संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूपी में कोरोना फैलाने वाली कं. पर एफआईआर

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नोएडा । कोरोना वायरस से यूपी में अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित गौतम बुद्ध नगर है। यहां इस खतरनाक वायरस से 31 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां की सीज फायर नाम की एक कंपनी के ही 11 कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके लिए जिम्मेदार है कंपनी की आपराधिक लापरवाही । जिसकी वजह से उसके 11 कर्मचारियों समेत 19 लोग कोरोना वायरस के चपेट में हैं। कंपनी के खिलाफ अब केस दर्ज किया जा चुका है। नोएडा सेक्टर-135 स्थित सीज फायर कंपनी में बीते दिनों लंदन से एक ऑडिटर आया था। कंपनी ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग से न सिर्फ छिपाई, बल्कि कर्मचारियों के बचाव के लिए भी जरूरी इंतजाम नहीं किए। ऑडिटर पास के ही एक फाइव स्टार होटल में भी ठहरा था। अब आलम यह है कि विदेशी ऑडिटर के जरिए कंपनी के कर्मचारियों में संक्रमण फैल चुका है। 11 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इन कर्मचारियों के अलावा ऑडिटर के संपर्क में आने वाले 8 अन्य लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसी कंपनी के कर्मचारी से बुलंदशहर में भी पहुंचा कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के परिजनों म

सपा गरीबों व किसानों की पार्टी : गौहर अली

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गौहर अली का युवा नेता राजीव यादव ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और समर्थक उपस्थित रहे।   जिलाध्यक्ष  ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबो किसानों सहित सभी वर्गों के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी जनकल्याणकारी मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है। श्री अली ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है और मुझको जो जिम्मेदारी दिया है मैं उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। मैं समाजवादी पार्टी के सिपाही के रूप में पार्टी को जिले स्तर पर मजबूती प्रदान करूँगा।        युवा नेता राजीव यादव ने कहा कि गौहर अली को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगा। गौहर अली के नेतृत्व में संगठन जन कल्याणकारी मुद्दों और आमजन की समस्याओं के प्रति मुखर होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बस्ती के कोरोना संदिग्ध की मौत से हड़कम्प: नमूना लेने वाले आईसोलेशन में

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) गोरखपुर  (उ.प्र.) । बस्ती शहर के तुरकहिया मोहल्ला निवासी कोरोना संदिग्ध एक व्यक्ति की  बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो जाने के बाद कोरोना संक्रमण की जांच के लिए  नमूना लेने वाले दो लैब टेक्नीशियन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी में कोरोना के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो गए हैं । कॉलेज में यह चर्चा आम है कि बस्ती वाले मरीज की कोरोना  संक्रमण जांच पॉजिटिव आई है, इसीलिए नमूना लेने वाले लैब टेक्नीशियनों को भर्ती कराया गया है।       खबर के मुताबिक बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के तुरकहिया निवासी करीब पचीस वर्षीय हसनैन को सांस फूलने की शिकायत पर भर्ती कराया गया था , जिसने कल सोमवार तीस मार्च को दम तोड़ दिया। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार के मुताबिक अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई थी । लैब टेक्नीशियन को एहतियातन उन्हें भर्ती कराया गया है। बस्ती के कोरोना संदिग्ध हसनैन को 29 मार्च रविवार को मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन के 14 नंबर वार्ड में भर्ती कराया गया था। सोमवार को तबियत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहां उसकी मौत हो गई। संदेह होने पर कोरोना संक्रमण की जा

विधायक ने जारी किये हेल्पलाइन न., बांटे 500 राहत पैकेट

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (उ.प्र.)। रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कन्ट्रोल रूम बनाकर मोदी टिफिन व खाद्य राहत सामग्री जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं ।  कोरोनावायरस जैसी भारी विपदा को देखते हुए रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल द्वारा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। रुधौली विधायक ने सहायता के लिए अपने कार्यालय पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ।  रूधौली विधान सभा क्षेत्र में भानपुर कार्यालय का मोबाइल नम्बर 8765955008 - रामउजागीर चौधरी , 9984004523 - बालकृष्ण यादव , 9648542727 व  9161334444 मनोज सिंह और रुधौली तहसील क्षेत्र में रुधौली कार्यालय का मोबाइल नम्बर 9161512146 - राजू पांडेय , 9984686105 - चिंताहरण पांडे , 9918589452 - महेन्द्र सिंह , 8887925637 - राजकुमार चौधरी , 998417447 - मुख्य कार्यालय आवास पर एवं राजेश सिंह का मो . न. - 9453223701 जारी किया गया है ।  विधायक संजय जायसवाल ने अपने मोबाइल नंबर 9838365389 को सार्वजनिक जरूरत पड़ने पर मदद के लिए संपर्क करने की बात कही है। श्री जायसवाल ने बता

श्रमिकों पर केमिकल छिड़काव : एक दूसरे पर झाड़ा पल्ला

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बरेली । सेटेलाइट बसअडडे पर मजदूरों, गरीब महिलाओं और बच्चों पर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड से छिड़काव पर देश भर में वीडियो वायरल होने और हंगामा के बाद नगर निगम और फायर ब्रिगेड विभाग एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी कह रहे हैं कि छिड़काव हमारे चार्ट में नहीं है। उन्होंने मजदूरों पर केमिकल बारिश करने का ठीकरा फायर ब्रिगेड पर फोड़ा है , तो फायर ब्रिगेड का कहना है कि हमारे वाहन लिए गए हैं। छिड़काव नगर निगम करा रहा है।     सीएफओ चन्द्र मोहन शर्मा का कहना है कि सेनीटाइज नगर निगम की देखरेख में किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के पास वाहन हैं जिनसे फॉग बनाया जाता है। पिछले पांच छह दिनों से गाड़ियां सुबह 11 बजे से शाम के पांच बजे तक फॉग कर रही हैं। सोडियम हाइड्रो क्लोराइड केमिकल मिलाकर गाड़ियों में डाला जाता है। फायर ब्रिगेड व नगर निगम की टीम मिलकर सेनीटाइज कर रही है। रविवार को सेटेलाइट पर भी सेनीटाइज किया गया। वहां लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी थी। उन्होंने कहना है कि केमिकल होने के कारण लोगों पर डालने के लिए मना किया गया है। उन्होंने माना कि आंख के सीधे स

लाॅक डाउन : ईएमआई होल्ड करना समझदारी नहीं

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नई दिल्ली । कमाई और नौकरी की अनिश्चितता के चलते बैंकों से लोन लेने वाले तमाम कर्जधारकों की चिंता को दूर करने की कोशिश भारतीय रिजर्व बैंक ने की है। आरबीआई ने बैंकों, ग्रामीण बैंकों, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों और नॉन-बैंकिंग कंपनियों को तीन महीनों की ईएमआई को स्थगित करने की सलाह दी है। इस पर कई बैंकों की ओर से अमल भी शुरू हो गया है।        हालांकि पर्सनल फाइनेंस के एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि किसी ग्राहक के पास किस्तें भरने की क्षमता है तो फिर उसे ईएमआई होल्ड नहीं करनी चाहिए । आइए जानते हैं, क्या है एक्सपर्ट्स की राय - दरअसल बैंकों की ओर से भले ही आपकी ईएमआई को तीन महीनों के लिए होल्ड कर दिया जाए, लेकिन ब्याज नहीं रुकेगा और जस का तस जारी रहेगा। मान लीजिए कि आपने 50 लाख रुपये का होम लोन 8.5 फीसदी की ब्याज पर 10 सालों के लिया है तो उसकी मासिक किस्त 62,000 रुपये के करीब होती है। अब यदि आप अप्रैल में पहली किस्त नहीं देते हैं तो फिर इस पर लगने वाला 8.5 फीसदी ब्याज भविष्य के लिए कुल अमाउंट में जुड़ जाएगा, जो 35,000 रुपये होगा। इस तरह से तीन महीने में ब्याज जुड़ते हुए 1

लाॅक डाउन : बस्ती शहर में जली दुकान

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)  बस्ती  ( उप्र ) । कोरोना वायरस को लेकर पहले से एलर्ट मोड पर चल रहे शहर में अचानक एक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर आग लग जाने की खबर से पूरे शहर में हड़कम्प मच गया । पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है ।     पचीस मार्च से पूरे देश लागू लाॅक डाउन में जिले में सबकुछ सामान्य है । आज अचानक ही व्यापारिक प्रतिष्ठान में आग लग गई । घटना स्थानीय गांधी नगर में स्काउट भवन के सामने की है । यहां स्थित एस आर एडवरटाइजिंग फर्म में अचानक लोगों ने धुआं और आग उठते देखा तो अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है । देखने में ऐसा लगा कि पूरी दुकान धू धू कर जलने लगी ।  बस्ती शहर में दुकान में लगी आग के दो वीडियो नीचे दिये गये हैं , देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें  : - 1 https://youtu.be/Zcovz_4eDUA 2 : - https://youtu.be/C0NfbWzRDJw आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है । दुकान मे लगी आग से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है । दुकान में रखे सामान और कीमती मशीनों के जल जाने की बात कही जा रही है । बता दें कि

अर्जित आय से कोरोना राहत कोष में दान करें जन प्रतिनिधि: आर.के.पाण्डेय

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)   प्रयागराज (उ.प्र.) । एक तरफ कोरोना वायरस महामारी ने विश्व को अपने आगोश में जकड़ लिया है जिसके चलते पूरा भारत भी लॉक डाउन है तो दूसरी तरफ दशकों की भांति आज भी अधिकांश जनप्रतिनिधि केवल कागजी खाना पूर्ति में लगे हैं जबकि इस भयावह राष्ट्रीय आपदा के समय वास्तविक धरातल पर जनता के दुख में उसके साथ खड़े होने की जरूरत है।        एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक व वरिष्ठ समाजसेवी आर के पाण्डेय एडवोकेट ने आज मीडिया से फोन पर कहा कि कोरोना वायरस से बचाने व जनता को हर सम्भव मदद के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है , परंतु जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ खड़े होने की जरूरत है।  परमेन्दु वेलफेयर सोसायटी का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/_JS3P0UABJM  आज देखा जा रहा है कि पूरा देश इस आफत में एक साथ खड़ा है लेकिन जन प्रतिनिधियों को अपनी बड़ी भूमिका निभानी होगी। जनता के लिए पहले से निर्धारित विधायक निधि व सांसद निधि के बजाय जनप्रतिनिधियों व नेताओं को अपनी व्यक्तिगत आय व अर्जित चल सम्पत्ति में से ही पीएम व सीएम राहत कोष में दान देना चाहिए। उन्हें आ

एक गांव "कोरोना" भी

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बाराबंकी । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, एक छोटा-सा गांव ।  इस गांव के लोग इस समय कोरोना को लेकर संकट में है । रातों-रात यह गांव और यहां के निवासी बाहरी लोगों के लिए उपहास का विषय बन गए हैं, क्योंकि इस गांव का नाम - कोरौना है, जो कि घातक वायरस कोरोना के समान लगता है।  स्थानीय निवासी राजू त्रिपाठी ने कहा, “यहां तक कि हमारे रिश्तेदार भी नाम में इस समानता के कारण गांव के नाम का मजाक उड़ा रहे हैं। वे हमसे कहते हैं कि वे कोरौना नहीं जाएंगे। यदि हम किसी अजनबी को बताते हैं कि हम कहां रहते हैं तो वह हंसकर हमें देखता है। एक अनजान व्यक्ति ने मेरे फोन पर कॉल किया और कहा, 'आप अभी भी जीवित कैसे हैं?' - जब मैंने उसे बताया कि मैं कोरौना से बोल रहा हूं।”         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो. न. : - 9450557628

कोरोना बचाव-  धरातल पर जनता के साथ जुड़ने की जरूरत : आरके पाण्डेय 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)   प्रयागराज (उ.प्र.) । एक तरफ कोरोना वायरस महामारी ने विश्व को अपने आगोश में जकड़ लिया है जिसके चलते पूरा भारत भी लॉक डाउन है तो दूसरी तरफ दशकों की भांति आज भी अधिकांश जनप्रतिनिधि केवल कागजी खाना पूर्ति में लगे हैं जबकि इस भयावह राष्ट्रीय आपदा के समय वास्तविक धरातल पर जनता के दुख में उसके साथ खड़े होने की जरूरत है।    एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक व वरिष्ठ समाजसेवी आर के पाण्डेय एडवोकेट ने आज मीडिया से फोन पर कहा कि कोरोना वायरस से बचाने व जनता को हर सम्भव मदद के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है परंतु जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ खड़े होने की जरूरत है। आज देखा जा रहा है कि पूरा देश इस आफत में एक साथ खड़ा है लेकिन जनप्रतिनिधियों को अपनी बड़ी भूमिका निभानी होगी। जनता के लिए पहले से निर्धारित विधायक निधि व सांसद निधि के बजाय जनप्रतिनिधियों व नेताओं को अपनी व्यक्तिगत आय व अर्जित चल सम्पत्ति में से ही पीएम व सीएम राहत कोष में दान देना चाहिए। उन्हें आज के हीरो अक्षय कुमार, टाटा, टाटा संस्, मुकेश अम्बानी, हिंदू मंदिरों, गुरुद्वारों, भईया जी का दाल भात परिवार व अन्

कोरोना के खिलाफ वालंटियर, अमितेश मिश्र पीलीभीत व बिजनौर @ PWS

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)    प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । विश्वव्यापी कोरोना वायरस की राष्ट्रीय आपदा के समय एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपने स्वयंसेवकों के जरिये सामाजिक सेवा शुरू कर दी है।    जानकारी के अनुसार आज परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मजबूर, निरीह, बेसहारा, गरीबों व जरूरतमंदों को आवश्यक भोजन, दूध, फल व जल आदि के वितरण के साथ सामाजिक सेवा हेतु अपने स्वयंसेवकों को अधिकृत करते हुए इसकी सूचना विभिन्न जनपदों के डीएम को उपलब्ध कराकर सहयोग की अपेक्षा की है।  इस कड़ी में अमितेश मिश्र को पीलीभीत व बिजनौर, विनय कुमार व प्रमोद शुक्ल को प्रयागराज, जे0पी0 शर्मा को आगरा व मथुरा, आनन्द त्यागी व बी0के0 त्यागी को गाजियाबाद, नोयडा, देवी सहाय पाण्डेय को अयोध्या मण्डल के सभी जनपद, उमा पाण्डेय व राकेश कुमार पाण्डेय को बस्ती मण्डल के सभी जनपद, नीरज शर्मा को मेरठ मण्डल के सभी जनपद, विजय त्रिपाठी को जौनपुर जनपद की जिम्मेदारी दी गई है जबकि मीडिया कवरेज के लिए जौनपुर के पवन धीवर व फतेहपुर के डॉ0 नागेश त्रिपाठी

गैर प्रान्त से आये परिवारों को राहत पहुँचा रहे दीपक पाण्डेय

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती।  समाजसेवी एवं भावी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी दीपक पाण्डेय और उनकी टीम द्वारा लगातार कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन के कारण जरूरतमंदों को खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु तत्पर है।         बताते चलें को दीपक पाण्डेय द्वारा राज्य उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से आए हुए परिवार जो ग्राम पंचायत  धौरहरा चौहान ग्राम खिदरीपुर व साहिन्दापुर में मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं , इस "कोरोना" महामारी के चलते भारत लॉक डाउन हो जाने के वजह से इन सबको राशन व अन्य आवश्यक सामान का वितरण किया गया। इस दौरान चावल, आटा, आलू , प्याज, टमाटर, चीनी, कच्ची घानी तेल, दाल, हल्दी, धनिया, मिर्चा, सब्जी मसाला ,नमक ,साबुन, सर्फ ,एक एक पैकेट आदि वस्तुये उपलब्ध करवाया जा रहा है। दीपक पाण्डेय ने बताया कि इस मुसीबत के समय जितना सामर्थ्य है लोगो की सेवा कर रहा हूँ। ऐसे वक्त में सभी को जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। ख़िदरीपुर निवासी दीपक पाण्डेय ने बताया कि मेरी टीम लगातार राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए मुस्तैद है। अगर किसी को भी किसी प्रकार की आवश्यकता होगी तो टीम वहाँ

नहीं रीचार्ज कराना होगा BSNL बैलेन्स भी मुफ्त मिलेगा

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नई दिल्ली । बीएसएनएल के करोड़ों प्रीपेड सिम कार्ड यूजर्स को दूरसंचार मंत्रालय से तोहफा मिला है। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL प्रीपेड सिम कार्ड यूजर्स के नंबर 20 अप्रैल तक बिना रिचार्ज के भी चालू रखने का निर्देश दिया है। यही नहीं, इन यूजर्स को तत्काल प्रभाव के 10 रुपये का बैलेंस भी इंसेंटिव के तौर पर दिया जाएगा।           दूरसंचार मंत्री ने कोरोनावायरस की वजह से देशव्यापी लॉक डाउन होने की वजह से ये घोषणा की है। ये आदेश BSNL के हर टेलिकॉम सर्किल के प्रीपेड यूजर्स के लिए लागू होगा। केन्द्रीय मंत्री ने अपने बयान में कहा कि लोगों को 20 अप्रैल तक अपने परिजनों से कनेक्टेड रहने के लिए सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है।         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो. न. : -  9450557628

कोरोना के खिलाफ ढिलाई में बदले डीएम 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) लखनऊ । कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण चर्चा में बने गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी बीएन सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद शासन ने उन्हें इस पद से हटा दिया है। आपदा घोषित की गई कोविड-19 महामारी के दौरान दायित्वों से मुंह मोड़ने और छुट्टी पर जाने के उनके अनुरोध को ठुकराते हुए शासन ने उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। नियोजन विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात 2007 बैच के आईएएस अफसर सुहास लालिनाकेरे यथिराज (Suhas LY) को गौतम बुद्ध नगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। साफ-सुथरी छवि के सुहास एल वाई पैरा - बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। बीएन सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दे दिये गए हैं।        उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सर्वाधिक 38 मामले नोएडा (गौतम बुुद्ध नगर) में सामने आए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठकों में इस पर चिंता जताई थी और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को वहां कैंप करने का निर्देश दिया था। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गौतम बुद्ध नगर पहुं

ईपीएफ नियमों में बदलाव : आनलाईन फायदे ले सकते हैं छ: करोड़ कर्मचारी

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नई दिल्ली । छह करोड़ ईपीएफओ सदस्यों के लिए सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाता से लॉकडाउन के दौरान राशि निकालने के लिए नियमों में बदलाव की मंजूरी दे दी है। श्रम मंत्रालय ने तीन माह के मूल वेतन और महंगाई भत्ता के बराबर धनराशि पीएफ खाते से निकालने की अनुमति दे दी है।        बता दें श्रम मंत्रालय के मुताबिक मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 में संशोधन से जुड़ी अधिसूचना 28 मार्च को जारी कर दी। मंत्रालय की के मुताबिक कर्मचारी तीन माह का मूल वेतन और महंगाई भत्ता या पीएफ खाते में जमा कुल राशि के 75% में से जो कम हो, उसे निकाल सकते हैं।  अगर आप अपने पैसे निकालना चाहते हैं तो ये हैं 10 आसान तरीके : -   सबसे पहले यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉग ऑन करें। यूएएन नंबर और पासवर्ड के जरिए इस पोर्टल पर लॉग-इन करें। मैनेज टैब पर जाएं और देखें कि केवाईसी से जुड़ी आपकी सारी जानकारी सही और वेरिफाइड है या नहीं।  केवाईसी से जुड़ी जानकारी सही है तो अब आप ऑनलाइन सर्विस टैब पर जाएं और ड्रॉप डाउन मेन्यू से क्लेम फॉर्म 31, 19 एवं 10सी को सेलेक्ट करें।  क्लेम स्क्रीन पर मेम्बर क

दस दिन बाद यूपी में मिला कोरोना पाजिटिव

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) लखनऊ । राजधानी लखनऊ में 10 दिन बाद कोरोना का एक नया मामला आया है। कनाडा से आनी वाली एक महिला डॉक्टर की सास की रिपोर्ट पहले निगेटिव आई थी पर सोमवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके पहले लखनऊ वासियों के लिए रविवार का दिन भी राहत भरा रहा। यहां नौवें दिन भी कोई मरीज पॉजिटिव नहीं मिला था। आगरा में कॉलेज संचालक के बेटे में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद उनके घर को ही क्वारंटीन सेंटर बना दिया गया है। इसमें सभी परिजन 14 दिन तक रहेंगे। इनके नमूनों की भी जांच कराई जाएगी। उधर, मरीज का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।  सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के घर को सैनिटाइज कर बाहर से बंद कर दिया है। घर के आसपास भी टीम ने सैनिटाइज किया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य सर्वे भी किया जाएगा। लोगों से बाहर न निकलने की अपील की गई है।       ➖     ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो. न. : - 9450557

यूपी में 88 कोरोना पाजिटिव : 14 हुए ठीक

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 88 नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गौतम बुद्ध नगर में अधिकतम 36 मामले सामने आए हैं। जबकि मेरठ में 13 मरीज सामने आए हैं।    यूपी के प्रधान स्वास्थ्य सचिव एएम प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 88 नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गौतमबुद्धनगर में अधिकतम 36 मामले सामने आए हैं। जबकि मेरठ में 13 मरीज सामने आए हैं।  नोएडा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार को यहां का दौरा किया। वह विशेष विमान से सोमवार दोपहर करीब दो बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे, और वहां से हेलिकॉप्टर से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां सीएम योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं।जीबीयू में चल रही बैठक में डीएम बीएन सिंह, कमिश्नर आलोक सिंह, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा ओर यमुना अथॉरिटी के सीईओ मौजूद हैं। नोएडा में अब तक 32 पॉजिटिव केस साम

14 के बाद लाॅक डाउन का प्लान नहीं

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नई दिल्ली । कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हैं। वहीं लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की खबरें भी आ रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिव राजीव गौबा ने कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की खबरें चौंकाने वाली हैं, हमारा ऐसा कोई प्लान नहीं है। गौरतलब है कि कोरोना ने इस  समय दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है। कोरोना वायरस के चलते विश्व में इस वायरस से 33,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसमें अकेले यूरोप में 20,000 लोगों की मौत हुई है। वहीं विश्व में कुल 7 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। स्पेन और इटली में एक दिन में 800 से अधिक मौतें हुई हैं। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया की आबादी का लगभग एक तिहाई लॉकडाउन में है।     बता दें कि अमेरिका इस वायरस के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित है। अमेरिका में अब तक 142,000 से अधिक केस सामने आए हैं जबकि 2400 से ज्यादा मौतें हुई हैं। भारत की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 1000 के पार पहुंच गई और इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 27 हो गया।   इसी बीच, केंद्र सरका

कोरोना अलर्ट : भ्रांतियों से दूर जागरूक होने की जरूरत : डा. रजा 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)   कोरोना वॉयरस को लेकर विशेषज्ञ दे रहे हैं सलाह : वॉयरस के फैलाव का कारण जानकर कर सकते हैं बचाव बस्ती (उ.प्र.)। जिस तेजी के साथ कोरोना अपने पांव पसार रहा है, उसी गति से भय और भ्रांतियां भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रहीं हैं। इसमें से कुछ सच हैं तो कुछ कोरी अफवाह, जो इस महामारी के बीच फैले हुए डर, अनिश्चितता और उहापोह की स्थिति को और बढ़ा रहे हैं।    सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि ‘मौसम का तापमान बढ़ने के साथ ही कोराना का प्रकोप कम हो जाएगा।  ‘इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव के  हवाले से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आफताब रजा ने बताया कि तापमान बढ़ने का कोई असर कोरोना वॉयरस पर होता है अथवा नहीं इस बात का अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। कहते हैं कि कोरोना वॉयरस दुनिया भर में 168 देशों में फैल चुका है जिनमें ग्रीनलैंड जैसे ठंडे देश भी है तो दुबई जैसे गर्म शहर भी। मुंबई जैसे ह्यूमिड शहर भी हैं तो दिल्ली जैसे सूखे शहर भी हैं। इसके अलावा वॉयरल मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि गर्मी की मदद से कोरोना वायरस को खत्म  किया जा

पाक में हिंदुओं को राशन नहीं : रोजी रोटी के लाले @ कोरोना

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नई दिल्ली । पाकिस्तान में कोरोना महामारी के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। रविवार तक यहां 1560 पॉजिटिव केस सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई। इमरान खान सरकार प्रभावित इलाकों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सिंध प्रांत में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ खासा भेदभाव किया जा रहा है।  पिछले दिनों स्थानीय प्रशासन की ओर से कराची में लोगों को राशन और अन्य जरूरी सामान बांटा गया, लेकिन हिंदुओं को खाली हाथ लौटा दिया गया, उनसे कहा गया कि यह राहत उनके लिए नहीं बल्कि सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए है। सिंध में हिंदुओं की आबादी करीब 5 लाख है।  सिंध प्रांत में लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों और कामगारों के लिए राशन बांटने का जिम्मा सरकार ने प्रशासन और एनजीओ को दे रखा है। यहां करीब 3 हजार लोग मदद के लिए जुटे थे। इनकी स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग के भी कोई इंतजाम नहीं किए गए। इस लिहाज से अल्पसंख्यक आबादी में संक्रमण का खतरा बना हुआ। राजनीतिक कार्यकर्ता डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने कहा है कि कराची शहर और सिंध प्रांत के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले हिंदुओं के सामने खान

IPL : नहीं होगी खिलाड़ियों की नीलामी 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नई दिल्ली । कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के कई खेल टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित किया गया है। इस लिस्ट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नाम भी जुड़ सकता है। कोविड-19 महामारी के कारण पहले टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई में होना था।    अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब यह निश्चित हो गया है कि आईपीएल का ये सीजन कोरोनावायरस के कारण नहीं होगा । बोर्ड आधिकारिक बयान से पहले विदेशी खिलाड़ियों के वीजा पर भारत सरकार और खेल मंत्रालय के निर्णय का इंतजार कर रहा है। माना जा रहा है कि बोर्ड 15 अप्रैल के बाद आईपीएल फ्रैंचाइजियों को इस मुद्दे पर संबोधिक करेगा। तब तक 21 दिनों का लॉकडाउन भी खत्म हो जाएगा । सूत्रों के मुताबिक अगले साल टूर्नामेंट के लिए नीलामी नहीं होगी। इसका मतलब यह हुआ कि खिलाड़ी उसी टीम में रहेंगे जिसमें उन्हें रखा गया है।      आईपीएल प्रशासन के एक सूत्र ने बताया, ‘‘इस साल आईपीएल नहीं होगा। अब यह अगले साल होगा। हम सभी

कोरोना से बचाव , एसपी ने वीडियो जारी कर दी सलाह की अपील

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती  (उप्र) । पुलिस अधीक्षक हेमाराज मीणा ने कोरोना वायरस  (COVID- 19) से बचाव करते हुए सावधान रहने की अपील करते हुए किसी प्रकार की कठिनाई न होने का भरोसा भी दिया है । उन्होंने लाॅक डाउन में सभी नागरिकों से नियमों का पालन करने की सलाह दी है । पुलिस कप्तान हेमराज मीना ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि जागरूकता ही बचाव है । आई. पी. एस. हेमराज मीना का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक पर क्लिक करें : -  https://youtu.be/Qr-EHhmw_EY हेमराज मीना ने कहा कि सभी को लाॅक डाउन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी  ( Social Distance ) का ध्यान रखा जाना अनिवार्य है । श्री मीना ने कहा है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जनता की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए कटिबद्ध है ।        हेमराज मीना ने कहा है कि यदि अति आवश्यक या आकस्मिक आवश्यकता न हो तो घरों से न निकलें । यदि निकलना हो तो कहीं भी भीड़ न लगाएं । बचाव और सुरक्षा के दृष्टिगत धारा 144 लागू की गयी । उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की दूरी कम से कम एक से दो मीटर की बनाए रखें । श्री मीना ने जनपदवासियों से आग्रह किया कि घरो

संकट की घड़ी में पूरे देश को एकजुट होने की जरूरत - मो0सुहैल

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (उ.प्र.) ।कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लाडाउन होने पर आम गरीब मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा ऐसे में तमाम सामाजिक संगठन उनके मदद को सामने आ रहे हैं और जरूरतमंदों में सामान वितरित कर रहे हैं। ऐसे में सामाजिक संस्थान अंजुमन इस्लामिया गांधी नगर बस्ती ने  लाक डाउन से प्रभावित 100 परिवारों को 15 दिन का राशन सहित अन्य  जरूरी सामानों का वितरण किया। अंजुमन के सदर मोहम्मद सुहेल ने बताया कि हम इसी हफ्ते में 200 और परिवारों को 15 दिन का राशन देने का लक्ष्य रखा है। वितरण के समय संस्थान के सदर मोहम्मद सुहैल अबरार अहमद तबरेज आलम समीर खान मोहम्मद आसिफ फैज अहमद और अन्य युवाओं ने संकट की इस घड़ी में पूरे देश को एकजुट होने का संकल्प लिया ।इस कार्य में समाजसेवी गोपेश्वर त्रिपाठी राकेश सिंह गांधीनगर चौकी इंचार्ज सहित गयासुद्दीन ,शिबू खान, मोहम्मद जावेद, हलीम, बादल, अफसर ,आरिफ मुजाहिद  रेहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता

देश में कोरोना पाजिटिव और मरने वालों की संख्या बढ़ी 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नई दिल्ली । कोरोना वायरस की लाख रोकथाम के प्रयास के बावजूद रोज इसका आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना से देशभर में अब तक मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 29 हो गई है जबकि देशभर में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़कर 1173 हो गए।  राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर रविवार को 23 नए कोरोना के केस आए हैं, जिसके बाद यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 72 हो गई है । उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां से जा रहे मजदूरों से कहा कि वे लॉकडाउन का उल्लंघन न करें यहां पर खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था है।    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के सात और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 203 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को कुल 22 मामले सामने आए जिनमें से सर्वाधिक 10 मामले मुंबई में सामने आए हैं । उन्होंने बताया कि इसके अलावा पांच मामले पुणे में, तीन नागपुर में, दो अहमदनगर में और सांगली, बुलढाणा एवं जलगांव में एक-एक मामला सामने आया ह

मुस्लिमों ने निकाली हिन्दू की शव यात्रा : कायम की मिसाल

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बुलंदशहर (उ.प्र.) । कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन में बुलंदशहर में हिन्दू - मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। यहां एक हिन्दू परिवार में वृद्ध का निधन हो गया। लॉकडाउन के चलते अर्थी को कंधा देने के लिए उनके परिवार का कोई नहीं था। जैसे ही यह बात आसपास क मुस्लिमों को पता चली वह सब पहुंच गए। उन लोगों ने अर्थी को ना केवल कंधा दिया बल्कि शमशान घाट ले गए और वहां पर विधि पूर्वक अंतिम संस्कार भी कराया।  बुलंदशहर के मोहल्ला आनंद विहार साठा निवासी रविशंकर का बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया। कैंसर पीडि़त रविशंकर के रिश्तेदार लॉकडाउन होने के कारण आने में असमर्थ थे। अंतिम संस्कार के लिए रविशंकर के बेटे ने रिश्तेदारों तथा अपने दोस्तों को फोन किया और अंतिम संस्कार शामिल होने को कहा, लेकिन सभी ने लॉकडाउन होने के कारण असमर्थता व्यक्त की।  ग्राम प्रधान अफरोजी बेगम के बेटे जाहिद अली ने इसके बाद लोगों को एकत्र किया और सभी से साफ कहा कि रविशंकर जी का अंतिम संस्कार हिंदू रिवाजों से होगा। इसके बाद एक दर्जन मुस्लिम एकत्र हो गए।  बाबू खां, जाहिद अली प्रधान, मो

कोरोना बचाव : नोएडा में RAF व PAC तैनात

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) लखनऊ । राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। लॉकडाउन के बावजूद भी नोएडा के लोग घरों से बाहर निकलना बंद नहीं कर रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने गौतमबुद्ध नगर में रैपिड एक्शन फोर्स और यूपी पीएसी की तैनात कर दिया है।  पुलिस कमिश्रर ऑफिस से मिली जानकारी के मुकाबिक एक बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स और एक बटालियन पीएसी भेजी गई हैं। सोमवार से पुलिस, पीएसी और आरएएफ मिलकर लॉक डाउन का पालन करवाएंगे। गौतमबुद्ध नगर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिले के हालात कोरोना वायरस को लेकर बिगड़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज इसी जिले में हैं।  दूसरी ओर लोगों को कोरोना से बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया है लेकिन तमाम अपील के बावजूद भी लोग समझने के लिए तैयार नहीं हैं। लिहाजा, सरकार ने अब सख्ती बरतनी का फैसला लिया है। रविवार को गौतमबुद्ध नगर के सभी रिहायशी क्षेत्रों में पुलिस ने लाउडस्पीकर पर ऐलान कर दिया है कि बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलें ।    कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते देश में लॉकडाउ

पांच सब्जी वालों पर एफआईआर 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (उ.प्र.) । प्रशासन ने नवीन सब्जी मण्डी दक्षिण दरवाजा पर मिली शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया और कमियां पाये जाने पर सब्जी के पांच कारोबारियों पर पुरानी बस्ती थाने पर एफ. आई. आर. दर्ज कराया है ।  कोरोना वासरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद को लाकडाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में नागरिकों को निर्वाध आपूर्ति सही मूल्य पर मिलती रहे इसके लिए जिला प्रशासन प्रयत्नशील है। शनिवार को मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के आदेश पर नवीन सब्जी मण्डी दक्षिण दरवाजा के पास आलू, प्याज की बिक्री की जांच जिलापूर्ति अधिकारी रमन मिश्र, राधेरमण यादव सेक्टर प्रभारी / मण्डी सहायक दक्षिण दरवाजा एरिया मण्डी समिति बस्ती, राजित राम वर्मा सचिव मण्डी समिति , रामशंकर पूर्ति निरीक्षक बस्ती सदर के साथ ही पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्वेश राय की संयुक्त टीम ने मण्डी समिति दक्षिण दरवाजा मे जाकर निरीक्षण किया गया ।    जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि मण्डी समिति परिक्षेत्र में सब्जियों को बेच रहे चॉद अली पुत्र ताजुद्दीन मोबाइ

लाॅक डाउन के बीच लाखों का जन सैलाब

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि. दै.) लखनऊ । कोरोना संक्रमण और रोकथाम के रोज एक एक एहतियाती कदम उठाए जाने एवं तमाम इंतजामों के बावजूद लॉकडाउन के चौथे दिन शनिवार को पांच लाख से अधिक लोगों का उत्तरप्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में अपने घरों को जाने से लिए सैलाब उमड़ पड़ा ।     दिल्ली से गाजियाबाद तक बच्चों को गोद में लिए और सामान सिर पर लादे लोगों को कतारें दिखीं। दरअसल यूपी सरकार की ओर से बसों का इंतजाम करने की सूचना मिलते ही सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर जुट गए।  भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपील करनी पड़ी कि लोग जहां है वहीं रहें। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली-यूपी बार्डर स्थित गाजीपुर फ्लाईओवर के नजदीक पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर लौटने की अपील की। भीड़ बढने पर यूपी रोडवेज की तरफ से कौशांबी डिपो तक लोगों को पहुंचने को कहा गया, जहां सभी का तापमान जांचकर बसों में रवाना किया।      शुक्रवार रात भर लोग

सब्जियां और दूध के पैकेट से भी रहें सावधान:डा. नवल

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (उ.प्र.)। सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन आपके सुरक्षित व स्वस्थ रहने के लिए ही किया है, लेकिन घर में रहकर आप द्वारा की गई छोटी सी चूक आपको कोरोना के नजदीक ला सकती है। लिहाजा सावधानी बरतें ताकि आप सभी महफूज रह सकें।     विशेषज्ञों के मुताबिक घर में आई कच्ची सब्जी और फल को हो सके तो नंगे हाथों से न पकड़ें। हाथों में ग्लब्ज़ लगाकर सब्जी आदि लें और उसे फौरन धोएं। अगर नंगे हाथों में ले भी रहे हैं तो फौरन हाथों को सेनेटाइज करें। विशेषज्ञों का मानना है कि सब्जी भी आपको संक्रमण दे सकती है। इसी तरह दूध के पैकेट लेने जाते वक्त झोला साथ ले जाएं। कतई नंगे हाथों में न पकड़ें। अगर पकड़ना मजबूरी हो तो घर आते ही फौरन हाथ धोएं।      बालरोग विशेषज्ञ डॉ. नवल वर्मा के मुताबिक डोरबेल, कूड़ादान, लिफ्ट के बटन, कार के दरवाजे, बगीचे के फूल, जूते-चप्पल, दरवाजे के हैंडल और नोट व सिक्के जब भी छुएं तो हाथ फौरन धोएं। जरा भी कोताही न करें। उन्होंने कहा कि बच्चों व बुजुर्गों के लिए तो यह वायरस नुकसानदेह है ही, जवानों को भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। जिला अस्पताल बस्ती के फिजीशियन ड

हेल्थ स्टाफ सावथानी से करें ईलाज , रखें अपना भी खास ख्याल : डाॅ. फखरेयार

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) हेल्थ स्टॉफ भी अपना रखें खास ख्याल , बरतें सावधानी !ताकि अस्पताल से अपनों तक न पहुंचे वायरस बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना संक्रमित के इलाज में दिन-रात जुटे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी खास सावधानी बरतने की जरूरत है । संक्रमित के इलाज के दौरान चिकित्सक के खुद इस वायरस के जद में आने की बात सामने आ चुकी है । इसलिए वायरस की स्थिति को देखते हुए हेल्थ वर्कर भी खास सावधानी बरतें कि उसका संक्रमण उनके अपनों तक न पहुँचने पाए ।   ​स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष दिशा - निर्देश जारी किये हैं। एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस से सावधान रहने की जहां आम लोगों को जरूरत है वहीं इससे संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी बडी सतर्कता बरतने की जरूरत है। अस्पताल कम से कम चीजें लेकर आएं। जैसे पर्स, पेन, बैग, बेल्ट, चाबी, मोबाइल चार्जर, लैपटाप, चेन आदि में से जो बहुत ही जरूरी हो, उसे ही लेकर आएं। वार्ड में भर्ती मरीजों को बेड पर ही रहने और किसी भी अन्य चीजों को छूने से मना करें। मरीजों

फोन और पेन भी हो सकता है कोरोना का संवाहक : डा. रजा

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना वॉयरस का वाहक आपका मोबाइल व कलम तक हो सकता है। बार-बार इस्तेमाल होने वाले सामान से वॉयरस के फैलने का खतरा ज्यादा है। विशेषज्ञ इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।  बालरोग विशेषज्ञ व कोरोना वॉयरस से संबंधित प्रशिक्षक डॉ. आफताब रजा का कहना है कि कुछ वस्तुएं एैसी हैं, जिनका इस्तेमाल दिन भर में कई बार होता है। इसमें मोबाइल फोन सहित अन्य वस्तुएं शामिल हैं। काफी सावधानी बरतने के बाद भी इस बात की आशंका रहती है कि हम हाथों को बिना धोए या सैनेटाइज किए ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर लें। इसके बाद आप के मोबाइल के साथ वॉयरस आप को या आपके परिवार को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस वॉयरस का फैलाव काफी तेज होता है, इसलिए इससे बचने के लिए काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। नियमित इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं की साफ-सफाई, घर के दरवाजों का हैंडल बार-बार सैनेटाइज करके, बाहर से आकर कपड़े को अलग करके तत्काल धुलने सहित अन्य प्रक्रिया अपनाकर कोरोना के प्रसार को रोका जा सकता है।  एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई ह

बस्ती में कोरोना संदिग्ध की मौत

चित्र
बस्ती  (उ.प्र.) । बस्ती जिले में बीती रात एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गयी । हालांकि उस व्यक्ति की मौत कोरोना से नहीं हुई है , इस बात की पुष्टि तब हुई , जब उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है ।    जिले से अब तक कोरोना की जांच के लिए 24 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल केजीएमयू लखनऊ भेजा जा चुका है। सभी रिपोर्ट मिल चुकी हैं और सभी निगेटिव हैं। फिलहाल जिला कोरोना वॉयरस से सुरक्षित है । मेडिकल कॉलेज बस्ती में शुक्रवार 27 मार्च को भर्ती कराए गए कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग छावनी थाना क्षेत्र के रहने वाले मरीज की शनिवार देर रात मौत हो गई थी। उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव है। रविवार को चार नए मरीजों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजने की कार्रवाई की गयी है , जिसकी रिपोर्ट आने पर उसका पता चल सकेगा ।          ➖  ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो. न. : - 9450557628

त्रिलोकपुर पुलिस ने भोजन कराकर कराया घर वापसी

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस  ( COVID-19) के मद्देनजर पूरे देश में लाॅक डाउन के बीच जहाँ हर तबका और हर महकमा जन सहयोग में अपनी भागीदारी निभा रहा है वहीं त्रिलोकपुर पुलिस ने उपजिलाधिकारी इटवा के नेतृत्व में सड़क पर पैदल यात्रा कर रहेषश्रमिकों को भोजन, पानी , बिस्किट आदि की व्यवस्था व मेडिकल जांच के उपरान्त उनके गृह जनपद लखीमपुर खीरी भेजने की व्यवस्था कराई । पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के दिशानिर्देशन में चलाए जा रहे सड़क पर मिले यात्रियों मदद अभियान के क्रम में थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा कल शनिवार को बांसी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पुल निर्माण का काम कर रहे मजदूरों / श्रमिकों को (जो लाॅक डाउन के कारण बांसी से पैदल चल कर आ रहे थे) उपजिलाधिकारी इटवा व प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र द्वारा कोहड़ौरा तिराहे पर रोककर भोजन , पानी , बिस्किट आदि की व्यवस्था करायी गयी ।  श्रमिकों को वाहन में रवाना करती त्रिलोकपुर पुलिस : - https://youtu.be/lBYHoHlokC0 रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि मेडिकल जांच के उपरान्त त्रिलोकपुर

तीस साल पहले कितना शुद्ध हुआ पर्यावरण 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) पानीपत । एक सप्ताह में प्रदेश में प्रदूषण का स्तर आधे से कम रह गया है। आधे प्रदेश में प्रदूषण का स्तर 100 से 230 माइक्रोग्राम तक बना था, वह अब 100 से नीचे है। नारनौल में महज 23 रह चुका है, जो 22 मार्च को 90 पर था। पानीपत में 178 से महज 54 रह गया है। अब हरियाणा की हवा वादियों जैसी है। पर्यावरण विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार इस तरह का पर्यावरण 1970-80 के बीच के सालों में होता था।   शहरोंमें प्रदूषण का स्तर (माइक्रोग्राम में) : - अम्बाला का 36 , बहादुरगढ़ 39 , हिसार 24 , जींद 49 , कैथल 32 , कुरुक्षेत्र 34 , मेवात 80 , नारनौल 23 , पलवल 56 , पानीपत 54 , सिरसा 99 ,  सोनीपत  62 , यमुनानगर 32 , गुड़गांव  54 , रोहतक 26 , पंचकूला 46 , फरीदाबाद का 64 माईक्रोग्राम है ।    मार्च में सामान्य से 432% अधिक बारिश हुई है । अबकी बार प्रदेश में मार्च में 69.1 एमएम बरसात हो चुकी है। जो सामान्य से करीब 512 फीसदी अधिक है। इस अवधि में सामान्य बरसात महज 11.3 एमएम होती है। एक के बाद एक पश्चिम विक्षोभ आ रहे हैं, इनसे बरसात हो रही है। इससे भी काफी प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है। जबकि वाहन ल

आप विधायक पर एफआईआर

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)            (अनुराग श्रीवास्तव) लखनऊ । अफवाह फैलाने को लेकर दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है । शनिवार को विधायक राघव चड्ढा ने ट्वीट कर दावा किया था कि दिल्ली से यूपी की तरफ जाने वाले लोगों को योगी सरकार के निर्देश पर पुलिस डंडा मारकर खदेड़ रही है । इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस ने राघव चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है । हालांक‍ि‍, राघव चड्ढा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर किए गए ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया था । हांलाकि, आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने बाद में ट्वीट डिलीट कर दिय़ा । लेकिन, इस मामले में अब वह घिरते नजर आ रहे हैं । दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत पटेल ने इस मामले में राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज करवाई है । इसमें राघव राघव चड्ढा पर अवफाह फैलाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं । दिल्ली और नोएडा बार्डर पर एक साथ भारी संख्या में लोगों के जमा होने पर अब सियासत भी शुरू हो गई है । आम आदमी पार्टी के

लाॅक डाउन में श्रमिकों की घर वापसी

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)  लॉकडाउन के चलते दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को अब बसों से उनके घर तक भेजने का काम शुरू हो गया है। गाजियाबाद स्थित यूपी गेट पर फंसे हजारों लोगों को शनिवार की सुबहजिला प्रशासन ने बसों में भरकर कौशांबी डिपो भेजा। यहां से इन लोगों को दूसरी बसों में बैठाकर यूपी के अलग-अलग शहरों में भेजा जा रहा है। जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो हैरान कर देने वाली हैं। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर यहां बसों में जगह नहीं मिल पाई, तो लोग छतों पर बैठकर भी घर जाने के लिए लोग तैयार हो गए। इसमें जान का जोखिम तो है ही , संक्रमण फैलने का भी खतरा है। सवाल यह है कि आखिर इन हालात मेंकोरोना संक्रमण को फैलने से कैसे रोका जा सकेगा ? गाजियाबाद स्थित यूपी गेट से मजदूरों को कौशांबी बस स्टैंड के लिए भेजा गया। इसके लिए लंबी लाइन लगी रही। यूपी गेट पर भीड़ की सूचना मिलने के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई अधिकारी पहुंचे। गाजियाबाद के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, एसएसपी और पुलिस अधीक्षक नगर ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के क

डाॅ. को दिखाने जा रहे बाप बेटे को अगवा कर कराई शादी 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) अरनिया ( बिहार ) । वैशाली जिले में पकड़उवा विवाह का मामला सामने आया है । बताया जाता है कि यह वीडियो 24 मार्च का है । वीडियो में है कि लड़के को जबरन धोती पहना कर दूल्हा बना दिया जाता है । धोती पहनाने के दौरान लड़का रोता - चिल्लाता रहा और लड़की वाले जल्दबाजी में शादी संपन्न कराने में लगे रहे । महज दस मिनट में लड़के और लड़की की शादी करा दी गयी ।     इस संबंध में वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के नौरंगपुर निवासी मुसाफिर राय ने जंदाहा थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है । प्राथमिकी में कहा गया है कि वह अपने बेटे अमित के साथ डॉक्टर से दिखाने के लिए जंदाहा जा रहे थे । इसी दौरान जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बोलेरो सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र का अपहरण कर लिया । दोनों को समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के बरुना रसलपुर गांव ले जाया गया । प्राथमिकी में महनार निवासी मनीष कुमार और उदय कुमार, हलई गांव निवासी विनोद राय, नवल राय समेत अन्य पर आरोप लगाया गया है । आरोप है कि उक्त लोगों ने अमित की शादी जबरन करायी है । हालांकि, शादी के दौरान युवक का पिता मौका मिलते