स्वतंत्रता दिवस पर उत्कर्ष प्रयास स्कूल झारसा में ध्वजारोहण, अंग्रेजी से मुक्ति के बिना आजादी अधूरी
%20(1).jpg)
(मिहिर कुमार शिकारी) गुरुग्राम (हरियाणा)। योगक्षेम महिला उत्कर्ष सेवा कोऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी लि. द्वारा संचालित उत्कर्ष प्रयास स्कूल की प्रमुख संस्थापिका और कोऑपरेटिव सोसाइटी की उपाध्यक्षा स्वर्णलता पाण्डेय (पूजाजी) गुरुग्राम के झारसा गाँव में जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों के बच्चों को प्रार्थमिक शिक्षा देने के लिए शुरू किए गए उत्कर्ष प्रयास स्कूल के बच्चों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर ध्वजारोहण किया। स्कूल परिसर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अलका रानी (सीनियर स्पेशलिस्ट एससीईआरटी रिटायर्ड प्रिंसिपल भाषा विभाग इंचार्ज),एवं अतिथि विशेष अध्यापिका श्री आशा सिंह शर्माजी और आरती सिंह शर्माजी ने झंडा फहराया सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और राष्टगान गया।तत्पश्चात बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति डान्स टीचर श्री राणी श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में देकर उपस्थित लोगों को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया था।इस कार्यक्रम की शु...