बस्ती में 17 विद्यालयों के 500 बच्चों ने की भव्य दिव्य रामलीला : सनातन धर्म संस्था बस्ती की शानदार प्रस्तुति

(बृजवासी शुक्ल) बस्ती (उ.प्र.)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम रावण का वध और विभीषण को लंका का राजपाट सौंपकर चौदह वर्षों के वनवास के पश्चात् जानकी जी, लखन लाल और हनुमानजी सहित अयोध्या आ गये और उनका राज्याभिषेक हो गया। बस्ती की सनातन धर्म संस्था द्वारा विक्रम संवत 2079 कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि से एकादशी तिथि (27 अक्टूबर से 04 नवम्बर 2022) तक भव्य एवं दिव्य रामलीला के दर्शन कराये गये। रामलीला में महाराज दशरथ के पुत्र्येष्टि यज्ञ से लेकर श्रीराम जन्म, वनवास, सीता हरण, सुग्रीव से मित्रता, ज्योतिर्लिंग स्थापना, रामसेतु, लंका दहन, मेघनाद - कुम्भकर्ण वध के पश्चात् रावण वध के दृश्य का सजीव मंचन श्री धनुषधारी अवध रामलीला मण्डल श्रीधाम अयोध्या के निर्देशन में किया गया। प्रभु बिलोकि मुनि मन अनुरागा। तुरत दिब्य सिंघासन मागा॥ रबि सम तेज सो बरनि न जाई। ...