संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बढ़ेगी किसानों की आय : वितरित होंगे दलहन बीज के 68000 किट

चित्र
                          (बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । किसानों की आय दुगनी करने के लिए खाद्यान्न के साथ-साथ दलहन एवं तिलहन को प्राथमिकता देने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री सुर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादन गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि जिले की मांग के अनुसार दलहन एंव तिलहन के बीज किसानों को उपलब्ध कराये जाय। उन्होंने कहा कि अरहर, उड़द, मूॅग के बीज का 68000 किट प्रदेश में वितरित किया जायेगा।     उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाय। इस बार 02 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फसल बीमा योजना में 31 जुलाई तक किसानों का प्रीमियम जमा कराना सुनिश्चित करे परन्तु जो किसान फसल का बीमा नही कराना चाहते वे 24 जुलाई तक इस आशय का प्रमाण पत्र बैंक शाखा को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि किसानों को तकनीकी सुविधा देकर उत्पादन बढाया जाय। सभी ग्रेहूॅ क्रय केन्द्र 15 जून तक संचालित होंगे। 27 मई तक 37.25 लाख मेट्रिक टन गेहूॅ खरीद की गयी है तथा 5675 करोड़ किसानों का भ

भाजपा नेता गोपेश्वर व दिनेश ने किया मास्क व सेनेटाईजर वितरण

चित्र
                           (विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड न. दस मो. मालीटोला में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र गोपेश्वर त्रिपाठी और भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष व सभासद दिनेश द्वारा मोहल्ले में मास्क व सेनेटाईजर का वितरण कराने के साथ ही सेनेटाइजेशन भी कराया गया। भाजपा नेता गोपेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने जीवन के जीविका को जरुरी मानते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता गोपेश्वर त्रिपाठी ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि कल से प्रदेश के पचपन जिलों में लाकडाउन से राहत मिल रही है, जिसमें बस्ती मण्डल के तीनों जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक छूट दी जा रही है और शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के दिशा-निर्देश पूरी तरह से जनता के हित में हैं और कोरोना महामारी पूरे समाज के लिए गम्भीर विषय है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि अनलॉक के बाद भी हमें प

बस्ती शहर की दो बेटियां गायब, कहीं दिखें तो दें सूचना

चित्र
                             (नीतू सिंह)  बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय शहर के मो. बैरिहवां निवासी आकाश पुत्र राम दुलारे की दो पुत्रियाँ प्रिया राव व प्रीति राव घर से गायब हो गयी हैं।  गायब हुई दोनों बेटियां नाबालिग हैं, जिनकी उम्र तेरह - चौदह साल से अधिक नहीं है। दोनों के पास एक मोबाइल फोन भी है, जिसका न. 9670118969 है। आकाश कुमार ने गुमशुदगी की सूचना कोतवाली बस्ती को दे दी है।  आकाश कुमार ने नागरिकों से निवेदन किया है कि यदि किसी को ये बच्चियां कहीं दिखें तो मो. न. - 9454403115, 8081398272 पर सूचित करने का कष्ट करें।           ➖     ➖     ➖     ➖     ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

होम्योपैथिक चिकित्सक भी कर सकेंगे कोविड का इलाज

चित्र
                            (विशाल मोदी)  आयुष मंत्रालय ने जारी किया दिशा-निर्देश, लक्षणविहीन व हल्के लक्षण वाले मरीज़ों का कर इलाज, कोरोना में दी जाने वाली होम्योपैथिक दवाओं का शेड्यूल भी जारी किया  बस्ती (उ.प्र.) । आयुष मंत्रालय ने अब होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी कोरोना के मरीजों को देखने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार इन चिकित्सकों को लक्षणविहीन और शुरुआती लक्षण वाले मरीजों को देखना है। लक्षण वाले व गंभीर मरीजों को उच्चस्तरीय अस्पतालों में रेफर कर देना होगा। मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जो मरीज होम आईसोलेशन में रहकर इलाज कर रहे हैं, उन्हें होम्योपैथिक चिकित्सक देख सकते हैं। मरीजों को कोरोना का पूरा प्रोटोकाल फालो कराना होगा।  जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. राम विशाल तिवारी ने मंत्रालय के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना में होम्योपैथी की दवा काफ़ी कारीगर है। डॉक्टर की सलाह से गांव और शहरों में इसका उपयोग बड़े स्तर पर किए जाने की ज़रूरत है। इस पैथी की दवाओं की कीमत भी एलोपैथी से कम होती है और इनका दुष्प्रभाव भी नहीं होता है। होम आईसोलेशन म

परिवार संग कोविड को हराया, अब कर रहे गांव की मदद

चित्र
                           (रीतेश श्रीवास्तव)  संतकबीरनगर जनपद के सांथा ब्लॉक के खजुरी गांव में ई. मो. युसुफ खान की पहल, विश्वास ट्रस्ट और एमएम आजाद स्कूल के सहयोग से हुई कोविड केयर सेंटर की शुरूआत संतकबीरनगर (उ.प्र.) । परिवार सहित कोविड से बीमार हुए ईं. मो. युसुफ खान ने स्वस्थ होने के बाद अब दूसरों की मदद के लिए पहल की है । संतकबीरनगर जनपद के सांथा ब्लॉक के अपने खजुरी गांव में उन्होंने कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की है । यह सेंटर विश्वास ट्रस्ट, मसीहा वेलफेयर सोसाइटी और एमएम आजाद स्कूल की मदद से शुरू हुआ है ।  सेंटर में कोविड के लक्षण वाले उन मरीजों को रखने की सुविधा मिलेगी जिनके घर में होम आइसोलेशन का इंतजाम नहीं है । मरीजों को दवा निःशुल्क दी जाएगी । नियमित ऑक्सीजन लेवल की जांच की जाएगी । यह काम मसीहा वेलफेयर सोसाइटी और एमएम आजाद स्कूल द्वारा तैयार किये गये छह स्वयंसेवकों की टीम करेगी । इस सेंटर का शुभारंभ सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के क्षेत्रीय समन्वयक वेद प्रकाश पाठक ने किया। ई. मो. युसुफ खान ने बताया कि 20 अप्रैल को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। जांच कराया तो पूरा प

कैंसर के साथ कोरोना का वाहक भी बन रहा तम्बाकू

चित्र
                          (वन्दना शुक्ला)  बर्बाद हो रही जिन्दगी कैसर के साथ – साथ कोरोना वाइरस (COVID-19) के संक्रमण फ़ैलाने में भी योगदान कर रहा है पान मसाला  बस्ती (उ.प्र.) । 31 मई 2021 ’’विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर इस वर्ष की थीम है “Commit to quit today and sign the pledge. "नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो, पर यह जिंदगी की बेवक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है, जो कब जीवन में अंधेरा कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। आप इसका मजा भले ही दिनभर के कुछ सेकंड के लिए लेते हैं, लेकिन यह मजा, कब आपके लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। यह बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जनता को जागरूक करते हुए कहीं। बीस मई से 15 जून तक राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत के साथ ही पूरे विश्व भर में धूम्रपान करने और उससे पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। इस गंभीर लत ने कई लोगों को मौत का ग्रास तक बना दिया। इनके गंभीर परिणाम को देखते ह

यूपी में बस्ती सहित 55 जिले होंगे अनलॉक, 20 में अभी रहेगा लॉकडाउन

चित्र
                            (बृजवासी शुक्ल)  लखनऊ । एक जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी गयी है। शनिवार - रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 600 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी। शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार पचपन जिलों में एक जून यानि मंगलवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गयी है। बस्ती मण्डल के तीनों जिले अनलाक की श्रेणी में आ रहे हैं, जबकि सीएम सिटी गोरखपुर अभी अनलाक की प्रक्रिया से बाहर है।  जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे। निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 केयर सेन्टर की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बं

कुछ एनजीओ प्रायोजित होकर खराब कर रहे देश की छवि : प्रियंक कानूनगो

चित्र
                         (विशाल मोदी)  प्रधानमंत्री बाल कल्याण योजना मील का पत्थर साबित होगी, सीसीएफ़ की 48 वी ई प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न संतकबीरनगर (उ.प्र.) / भोपाल (म.प्र.) । कोरोना की चपेट आकर अनाथ हुए देश भर के बच्चों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित पुनर्वास योजना दुनियां भर के लिए उदाहरण है।यह राज्य के अभिभावक होने के नैतिक दायित्व का प्रमाणिक और अभिनंदनीय अहसास कराने का काम करेगी।राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने आज चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन के 48 वे ई प्रशिक्षण सह संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा कि 23 साल की उम्र में ही कोई बालक सही मायनों में अपने पैरों पर खड़ा होकर जबाबदेह नागरिक बन पाता है इसलिए प्रधानमंत्री की यह योजना असंदिग्ध रूप से एक संवेदनशील अभिभावक की भूमिका को पूरा करेगी।श्री कानूनगो ने सीसीएफ़ के इस डिजिटल प्लेटफार्म पर 20 राज्यों एवं 4केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़े तीन सौ से ज्यादा बाल अधिकार कार्यकर्ताओं के सवालों के जबाब दिए। एक सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि कोई भी बाल गृह 18 साल से कम

सीसीएफ कोर ग्रुप की ई संगोष्ठी सम्पन्न

चित्र
                            (संतोष दूबे)   भोपाल । चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन इंडिया के कोर ग्रुप की ई बैठक वेबीनार के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में डॉ कृपाशंकर चौबे द्वारा पिछली बैठक के बिंदु को सदन के समक्ष रखा गया। डॉ. कृपाशंकर चौबे द्वारा सीसीएफ द्वारा आज होने वाले 48वें राष्ट्रीय वेबीनार हेतु ट्विटर पर अभियान के रूप आगामी 5 घंटों में करने हेतु प्रस्तावित रहा। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि उन 49,50,51,52 वें वेबीनार में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ताओं को सम्मिलित करने की योजना है। सुश्री कल्पना मित्तल द्वारा लॉकडाउन खोल जाने पर भी वेबीनार को लगातार जारी रखने का सुझाव दिया गया। अधिवक्ता डॉ रूपसिंह किरार द्वारा सीसीएफ के 48वें राष्ट्रीय वेबीनार में आईटी हेड भूपेश भार्गव द्वारा CCF की रूपरेखा को प्रस्तुत करने का प्रस्ताव रखा गया। अनिल गौर जी ने सीसीएफ के ट्विटर अभियान को संपादित करने की रूपरेखा बताई । राकेश अग्रवाल व केके दीक्षित ने सीसीएफ के विभिन्न विषयों पर अपना पक्ष रखा। राजेश शुक्ला ने बाल कल्याण एवं बाल अधिकार के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में CC

पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं : जयन्त मिश्र

चित्र
सभी कलम के सिपाहियों को   पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं            - जयन्त कुमार मिश्र, प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) एवं संवाददाता यूपी न्यूज एजेंसी (बस्ती प्रभारी) 

सीसीएफ के 48वें प्रशिक्षण में कल प्रियंक कानूनगो होंगे मुख्य वक्ता

चित्र
                         (संतोष दूबे)  संतकबीरनगर (उ.प्र.) / भोपाल (म. प्र.) । चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन इंडिया के डिजिटल प्लेटफार्म पर कल रविवार को अपराह्न चार बजे बाल सरंक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो देश भर के बाल अधिकार कार्यकर्ताओं एवं सीडब्ल्यूसी, जेजेबी सदस्यों को संबोधित करेंगे। फाउंडेशन के सचिव डॉ. कृपाशंकर चौबे के अनुसार सीसीएफ का यह 48 वा ई प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।मौजूदा कोविड़ की चुनौतियों के मध्य राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग की भूमिका को लेकर श्री कानूनगो द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। डॉ. चौबे के अनुसार पिछले साल कोरोना लोकडाउन के चलते ई संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम मप्र. के सीडब्ल्यूसी ,जेजेबी सदस्यों के लिए आरम्भ किया गया था जिसका विस्तार आज देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक हो चुका है।प्रति रविवार जेजे एक्ट, आईसीपीए, एवं संबद्ध बाल सरंक्षण एव पुनर्वास के मामलों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खासबात यह है कि यह ऑनलाइन श्रखला में अभी तक एक भी विराम नहीं हुआ है जो अपने आप में एक तरह का डिजिटल रिकार्ड भी है। डॉ. चौबे के

बस्ती में चार पुलिस कर्मी निलंबित

चित्र
                          (विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद में नियुक्त निम्न कर्मियो द्वारा बरती गयी लापरवाही को दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29.05.2021 को 1.आरक्षी श्रवण कुमार थाना वाल्टरगंज, 2. आरक्षी अर्जुन सिंह पुलिस लाइन बस्ती, 3. अनुचर मुन्नालाल पुलिस लाइन, 04. मु0आरक्षी रामदरश यादव पुलिस लाइन को निलम्बित किया गया।            ➖      ➖     ➖     ➖     ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

अमर सोनी ने लगवाया वैक्सीन, दिया संदेश

चित्र
                            (नीतू सिंह)  बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना को परास्त करने के लिये वैक्सीन लगवाने को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह है। आज शनिवार को रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने जिला अस्पताल को कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाया। उन्होने लोगों का आवाहन किया कि वैक्सीन अवश्य लगवायें, किसी भ्रम में न पड़ें। कोरोना से जीत तभी मिलेगी जब अधिकांश लोग वैक्सीन लगवा लें। केन्द्र और प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों, सी.एच.सी., पीएचसी पर निःशुल्क लगवाया जा रहा है।           ➖     ➖     ➖     ➖     ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

यूपी में पत्रकारों को शीघ्र पेंशन शुरु करे सरकार : जयन्त मिश्र

चित्र
                             (विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । उ. प्र. जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्र ने यूपी में वरिष्ठ नागरिक पत्रकारों को शीघ्र ही पेंशन दिये जाने की योजना शुरु करने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने चार साल पहले ही मासिक सम्मान राशि (पेंशन) दिये जाने का आदेश दिया था जिस पर प्रेस कौंसिल आफ इंडिया ने भी अपनी मुहर लगा दी थी।   उपजा के प्रदेश सचिव एवं यूपी न्यूज एजेंसी के बस्ती प्रभारी जयन्त कुमार मिश्र ने वरिष्ठ नागरिक पत्रकारों के लिए पेंशन की योजना लागू किए जाने के मुख्यमंत्री के निर्णय को अधिकारियों द्वारा ठण्डे बस्ते में रखे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी को ऐसे मामलों में व्यक्तिगत रूचि लेनी चाहिए, जिससे योजना तत्काल लागू होने के साथ साथ वरिष्ठ नागरिक पत्रकारों को इसका लाभ मिलना शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि उ. प्र. जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) ने सीएम को भेजे मेल में कहा है कि पत्रकार पेंशन व अन्य विषयगत प्रकरण के सम्बन्ध में मई 2017 में प्रदेश सचिव जयन्त मिश्र द्वारा मुख्यमंत्री को प

वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने में आखिर क्या है बाधा @ कोविड-19

चित्र
                     (आमोद उपाध्याय)  कोरोना वायरस वैक्सीन का सबसे अधिक उत्पादन करने वाले देशों में से भारत एक है। इसके सबसे बड़े निर्माता का कहना है कि ब्रिटेन को हो रही कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति में अगले महीने ख़ासी कमी आ सकती है और साथ ही नेपाल को की जाने वाली एक बड़ी आपूर्ति को भी रोकना पड़ा है। लोग सोशल मीडिया से ज्यादा कोविन ऐप चेक करने लगे हैं लोग। ऐप पर ही टीका लगवाने का स्लॉट मिलता है। जर्मनी में भी लोग वैक्सीन के लिए इसी तरह बेताब हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि टीका लगवाने की कतार कब छोटी होगी। जवाब है, जितना वक्त वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने में लगेगा। पिछले कुछ दिनों में कई लोगों ने सुझाव दिया कि वैक्सीन बना रही कंपनियों से टेक्नॉलजी लेकर उसे दूसरी फार्मा कंपनियों को भी दे दिया जाए। इससे उत्पादन बढ़ाने में सहूलियत होगी। लेकिन, टीके की सप्लाई और प्रॉडक्शन बढ़ाना इतना भी आसान नहीं। विशेषज्ञों के मुताबिक, वैक्सीन बनाना दवा बनाने के मुकाबले कहीं ज्यादा मुश्किल है। ऐसा नहीं है कि जिस कंपनी के हाथ फॉर्मूला लग गया, वह झट से टीका बना लेगी। अगर केवल फॉर्मूले की बाधा होती, तो हमारे पास मॉ

यूपी में फेजवाइज खुलेगा लाक डाउन

चित्र
                             (विशाल मोदी)  केंद्र सरकार की सलाह पर वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जारी रह सकता है, 24 घंटे में होगा फैसला लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक जून से फेज वाइज लॉकडाउन को खोला जा सकता है, लेकिन वीकेंड और नाइट कर्फ्यू आगे भी जारी रहने की संभावना है। इस पर अगले 24 घंटे में सरकार अंतिम मुहर लगाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सरकार अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है। सरकार को डर है कि इससे कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो सकती है। इसलिए अलग-अलग फेज में कई तरह की गतिविधियों में छूट दी जाएगी। कोरोना के मामलों में 82% से ज्यादा की कमी करीब 23 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में कोरोना केस में अब तक 82% से ज्यादा कमी आई है। सरकार का मानना है कि लॉकडाउन के चलते ही संक्रमण के मामलों में गिरावट हुई है। प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 22% से घटकर 1% रह गई है।        इन गतिविधियों में मिल सकती है छूट  शादी का सामान बेचने वालों को। गारमेंट्स की दुकानों को। सभी तरह के कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़ी दुकानें खुल सकेंगी। 50% क्षमता के साथ अन्य दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने को। सभी

लखनऊ में सैकड़ों अरब के कैलिफोर्नियम सहित 8 गिरफ्तार, 3 बस्ती के

चित्र
                          (विशाल मोदी)   लखनऊ । कमिशनरेट लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने दुनिया के दूसरे सबसे महंगा रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उनके पास से 340 ग्राम संदिग्ध कैलिफोर्नियम धातु बरामद की है। पुलिस ने धातु को कब्जे में ले लिया है। पदार्थ की शुद्धता का परीक्षण कराने के लिए इसके आइआइटी कानपुर भेजा जाएगा। अगर यह शुद्ध हुआ तो एक ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत करीब 27 लाख डालर प्रति ग्राम (करीब 19 करोड़ रुपये) होती है। इसकी बिक्री मिली ग्राम में होती है। यह प्राकृतिक पदार्थ नहीं है। लैब में मानव निर्मित पदार्थ है। इसका प्रयोग कैंसर के इलाज, एटॉमिक एनर्जी और अन्य कार्यों में प्रयोग किया जाता है। गिरफ्तार लोगों में तीन यूपी के बस्ती जिले के हैं। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गिरोह का सरगना अभिषेक चक्रवर्ती निवासी कानपुर रोड एलडीए कालोनी कृष्णानगर, महेश कुमार निवासी नेवादा न्यू एरिया बिहार, रविशंकर निवासी शाहजहांपुर पटना बिहार, अमित कुमार सिंह मानसनगर कृष्णानगर, शीतल गुप्ता उर्फ राज गुप्ता गुलजार नगर बाजार