अज्जू के घर पहुंचे विधायक राघवेन्द्र सिंह
(ध्रुव चन्द्र चौधरी) बस्ती (उ.प्र.) । हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह जी आज बस्ती जनपद के पूर्व जिला प्रभारी स्वर्गीय अज्जू हिंदुस्थानी के आवास पर आये और परिजनों से भेंट मुलाकात कर हालचाल जाना और ढाढ़स बंधाया । उन्होंने परिवार द्वारा बताई गई समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। प्रदेश प्रभारी ने स्वर्गीय अज्जू भैया के परिवार को आश्वस्त किया कि सम्पूर्ण हिंदू युवा वाहिनी संगठन आपके साथ है। कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या में हिंदू युवा वाहिनी आप सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। इसके उपरांत राघवेन्द्र सिंह ने हिंदू युवा वाहिनी जिला कार्यालय में आकर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिलकर सबका मनोबल एवं उत्साह वर्धन किया और आश्वस्त किया कि संपूर्ण प्रदेश नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी बस्ती इकाई के साथ है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संयोजक बबलू निषाद, जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूरत प्रसाद दुबे, जिला उपाध्यक्ष राम दिनेश चौधरी, जिला महामंत्री कन्हैयालाल, जिला महामंत्री संगठन