संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवक बना आग का गोला : मौत

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) सन्तकबीर नगर  (उ.प्र.) । महुली थाना क्षेत्र के चंद्रौटी गांव का एक युवक की बृहस्पतिवार को संदिग्ध हाल में जलने से मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिजनों के घर कोहराम मच गया। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।  ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी 19 वर्षीय शैलेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र सजन लाल विश्वकर्मा संदिग्ध हाल में आग से लिपटा हुआ सड़क पर पहुंच गया। घटना देख कर गांव के लोग सहम गए। कुछ युवकों ने आग बुझाई और झुलसे युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर पहुंचने पर युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।     चौकी इंचार्ज मुखलिसपुर अमला यादव ने बताया कि युवक संदिग्ध हाल में झुलस गया था। जिसे लोग जिला अस्पताल ले गए, जहां से रेफर होने पर लोग गोरखपुर ले जा रहे थे। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। युवक के बड़े भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। जबकि पिता सजन लाल विश्वकर्मा गांव पर ही रहते हैं।        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल

स्वर्ग को खुशहाल बनाईये ऋषि सर : स्मृति ईरानी 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि साल 2014 में मोदी सरकार के गठन के बाद उन्हें शपथ लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी बुलाने की बात अभिनेता ऋषि कपूर को मालूम हुई तो उन्होंने ईरानी से कहा,"भाग जल्दी दिल्ली पागल ।" कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए ईरानी ने बताया कि उनकी अभिनेता से आखिरी मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी ।            स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, "2014 में उन्हें (ऋषि कपूर को) मालूम हुआ कि मुझे शपथ लेने के लिए बुलाया गया है तो उन्होंने मुझसे कहा 'भाग जल्दी दिल्ली पागल.' आखिरी बार मैंने उन्हें एक सेट पर देखा था और उस तरह से मैं उन्हें याद करूंगी । आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रोत्साहित करना, छोटी छोटी चीज़ों का ध्यान रखना, आपको कौशल सिखाना और इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था कि आप कब से काम रहे हैं ।"  उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, " उन्होंने (कपूर ने) कहा कि खन्ना, कपूर और मल्होत्रा हमेशा अच्छी जिंदगी जीना पसंद करते हैं, हमेशा हंसी मजाक करते हैं । ऋषि सर स्वर्ग को खुशहाल बनाइए । आपकी कम

अंग्रेजी शराब की कालाबाजारी करते गिरफ्तार

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती  (उ.प्र.) । कोरोना वायरस के दृष्टिगत चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर बन्द किये गये तमाम व्यापार के साथ ही शराब की बिक्री भी रोक दी गयी है । दुकानें बन्द होने के कारण शराब की कालाबाजारी की खबरें अक्सर आती रहती हैं । इसी बीच शहर की पुरानी बस्ती पुलिस ने अंग्रेजी शराब की ब्लैक मार्किटिंग करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।  पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के दिशानिर्देशन में में जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश सिंह के नेतृत्व मे  थानाध्यक्ष सर्वेश राय एवं उनकी टीम ने  ख्वास बारी तिराहा पर आशीष गुप्ता पुत्र शिवशंकर गुप्ता निवासी पाण्डेय बाजार जनपद बस्ती के पास से पुलिस ने 35 शीशी 375 - 375 एमएल. (अद्धा) की रायल स्टेज अंग्रेजी शराब कीमत करीब 11200 रूपया बरामद किया गया है ।      पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्ध मुअसं. 116 / 2020 धारा 188/269 आईपीसी व धारा 3 महामारी अधि. व 51 (B)  आपदा प्रबन्धन 2005 व 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा

एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) लखनऊ । राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने मां-बाप, भाई - भाभी व भतीजे को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।  अरुण नामक का यह युवक हत्याकांड को अंजाम देकर विक्षिप्त हालत में थाने पहुंचा। वारदात का कारण संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो. न. : - 9450557628

दिव्यांगों की मदद व जागरूकता हेतु वाहन रवाना

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कोविड-19 वायरस से बचाव एवं जन - जागरूकता हेतु प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन उ.प्र. शासन सुरेश चन्द्रा , द्वारा पुलिस लाईन से ‘‘बस्ती फाइट्स कोविड-19’’ पाइलट प्रोजेक्ट  वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जागरूकता वाहन लोगों में शारीरिक दूरी , मास्क लगाने, साफ-सफाई पर ध्यान देने तथा घर में रहने के प्रति लोगों को प्रभावी ढंग से जागरूक करेगा । वर्तमान समय में कोरोना से रोकथाम एवं बचाव के लिए यह बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर आईजी विजय भूषण भी उपस्थित रहे।      जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत चलित वाहन को आज खम्हरिया सुजात, मिरजापुर, हाही, करमडाडे़, त्रिगनौता गांव के चिन्हित दिव्यागंजनों को राहत सामग्री , प्रदान किया जायेगा तथा जन सामान्य को पी. ए. सिस्टम से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित आरोग्य सेतु ऐप, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, गमच्छा, एवं रूमाल तथा सेेनेटाईजेशेन, स्वच्छता आदि के बारे में जागरूक किया जायेगा।    उक्त जाग

कोरोना के खिलाफ टीम भावना से कार्य करें अधिकारी : सुरेश चन्द्रा

चित्र
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) ।  कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा ने सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित जिले के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। इसके दुष्प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।        उन्होने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष कर रहे फ्रंट लाइन के वारियर्स जिसमें डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के विभागीय अधिकारियों को स्वयं को कोरोना वायरस से बचाते हुए लोगों को सेवाए प्रदान करना है। इसके लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। आवश्यकता इस बात की है कि हम सावधानी बरतते हुए कोरोना वायरस का सामना करें।   उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाहरी प्रदेशों में निवास कर रहें लोगों को प्रदेश में वापस लाने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए हमें तैयारी करना है। विभिन्न स्कूल एवं कालेज को कोरेन्टा

पटवा ट्रस्ट ने बभनान में बांटे राशन

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती  (उप्र) । कोरोना वायरस से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर बभनान में पचासों परिवारों में मोदी राशन किट का वितरण किया गया ।  अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के बस्ती मण्डल प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राधेश्याम कमलापुरी की पहल पर पटवा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि संजय त्रिपाठी ने आदर्श नगर पंचायत बभनान में मोदी राशन किट का वितरण किया ।   राधेश्याम कमलापुरी ने बताया कि नगर पंचायत बभनान के वार्ड न. दो के आसरा आवास में रहने वाले गरीब परिवारों , वार्ड न. चार की हरिजन बस्ती वार्ड न. आठ एवं दस में पचासों परिवारों को मास्क एवं राशन किट का वितरण किया गया है ।      इस दौरान चौकी प्रभारी बभनान अरविन्द यादव अपनी टीम के साथ शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए सभी को प्रेरित करते रहे । इस अवसर पर आशीष शर्मा उर्फ़ कल्लू बाबा, सत्य नारायण पटवा , राजेश कमलापुरी , विजय कसौधन एवं सिकन्दर अली आदि उपस्थित रहे ।         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : tarkeshwartimes.Page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवादद

फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) कैंसर से जूझ रहे ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन, अमिताभ ने ट्वीट कर कहा- वे चले गए ! ऋषि लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे, वे सितंबर में अमेरिका से इलाज कराके लाैटे थे (विशाल मोदी)  कपूर खानदान के अभिनेता ऋषि कपूर नहीं रहे। वे 67 साल के थे और कैंसर से जूझ रहे थे। गुरुवार सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। बुधवार को इरफान खान के निधन की खबर से बॉलीवुड उबरा भी नहीं था कि ऋषि कपूर के जाने की खबर आ गई। 2018 में 27 साल बाद ऋषि कपूर के साथ ‘102 नॉट आउट’ फिल्म करने वाले अमिताभ बच्चन ने इस बारे में सबसे पहले ट्वीट किया। ऋषि पिछले साल सितंबर में अमेरिका से भारत लौटे थे। वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर ट्रीटमेंट चला था। चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण बुधवार को उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन तड़के तीन बजे उन्होंने रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था। सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।जब उन्होंने अंतिम स

बस्ती के दो पत्रकारों पर एफआईआर

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती  (उप्र) । जिले में गौ आश्रय स्थलों पर गौवंशों की परवरिश, खानपान और रख रखाव में अव्यवस्थाओं से सम्बन्धित समाचार प्रकाशित करने के मामले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बस्ती ने दो पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है ।        इस सम्बन्ध में वादी मुकदमा सीवीओ. बस्ती से बात करने का प्रयास किया गया , लेकिन 26 सेकंड में फोन कट गया । इस बीच केवल अभिवादन और परिचय दिया जाना ही सम्भव हो सका । दुबारा बात नहीं हो पायी । जन सन्देश टाईम्स बस्ती के ब्यूरो प्रभारी दिनेश प्रसाद मिश्र से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि संस्थान ने जनपद में संचालित गौ आश्रय स्थलों की वस्तुस्थितियों , व्यवस्थाओं और रख रखाव की स्थितियों से बारे में रिपोर्टिंग कर समाचार प्रकाशित करने को कहा था । श्री मिश्र ने बताया कि हमारे दोनों पत्रकारों ने अथक परिश्रम करके गौशालाओं की वास्तविक स्थिति को रेखांकित करते हुए बीस अप्रैल 2020 को खबर छापी थी । दिनेश मिश्र ने कहा कि पत्रकारों पर अनर्गल दबाव बनाने और उनका मनोबल गिराने की मंशा से एफआईआर कराया गया है । ब्यूरो चीफ ने कहा कि पन्द्रह नवम्बर 2019 को मुख्य

बिक रहा है चांद का टुकड़ा - खरीदोगे ?

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) लंदन। आपने एक कहावत सुनी होगी - मैं तुम्‍हारे लिए चांद-तारे तोड़कर ला सकता हूं ! अब अगर कोई चाहे, तो इस कहावत को सच कर सकता है। एक चांद का टुकड़ा बिकाऊ है। इस चांद के टुकड़े का वजन है 13.5 किलोग्राम और कीमत सिर्फ 2 मिलियन पाउंड। दुनिया के सबसे बड़े चंद्र उल्का में से एक है और यह गुरुवार को निजी बिक्री के लिए जा रहा है।     बताया जा रहा है कि 13.5 किलोग्राम वजन वाली चंद्रमा की यह चट्टान संभवत: एक क्षुद्रग्रह या धूमकेतु के साथ टक्‍कर के बाद टूटी और फिर सहारा रेगिस्तान पर आ गिरी। इसे NWA 12691 नाम दिया गया है। यह पृथ्वी पर पाए जाने वाले चंद्रमा का पांचवां सबसे बड़ा टुकड़ा माना जाता है। पृथ्वी पर अब आधिकारिक तौर पर ज्ञात सिर्फ 650 किलोग्राम चाँद के टुकड़े हैं, जिसमें से NWA 12691 भी एक है। क्रिस्टी के विज्ञान और प्राकृतिक इतिहास के प्रमुख जेम्स ह्य्सलोप ने बताया, 'आपके हाथों में एक और दुनिया का टुकड़ा रखने का मौका है, जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे। यह चंद्रमा का एक वास्तविक टुकड़ा है। यह एक फुटबॉल के आकार का है, जो उससे थोड़ा अधिक तिरछा है, जो आपके सिर से कुछ बड़ा

SKN. कोरोना योद्धाओं की उतारी आरती , अंगवस्त्र किया भेंट

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) गोपाल जी और टीटू बाबू के नेतृत्व में हुआ सम्मान  संतकबीरनगर । वैश्विक महामारी कोविड19 को हराने में जुटे सफाई कर्मचारियों का गोला बाजार में अंग वस्त्र भेंट कर पुष्प वर्षा करते हुए आरती उतारकर उनका सम्मान किया गया।      गोपाल जी जिला संघचालक (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) , वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी सत्य प्रकाश उर्फ टीटू, रितेश वर्मा , श्रेयांश गुप्ता , हरिश्चंद्र कसौधन , जगदीश कसौधन , जनार्दन प्रसाद , मनोज कुमार , राजेश गुप्ता , छात्र नेता रजत गुप्ता एवं शिव शंकर प्रसाद सहित तमाम लोगों ने सफाई कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनका अभिनंदन किया ।       इस अवसर पर सत्य प्रकाश उर्फ टीटू ने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने कोविड19 कोरोना महामारी के विरुद्ध जिस प्रकार कार्य किया है वह उन्हें अभिनंदन का पात्र बनाती है।कार्यक्रम का आयोजन कल शाम गोला बाजार खलीलाबाद में किया गया।            ➖  ➖  ➖  ➖  ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो. न. : - 9450557628

दवा लाने जा रहे व्यक्ति की डूबकर मौत

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) संतकबीरनगर (उ.प्र.) । जिले के लोहरैया क्षेत्र के बड़गों गांव निवासी एक शख्स की बुधवार की सुबह कुआनो नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पीड़ित परिजनों का आरोप है कि सिकरीगंज पुलिस के सख्त रवैये की वजह से शख्स नदी पार करके दवा लेने जा रहा था और पानी में डूब गया। बड़गों गांव निवासी प्रेमशीला का आरोप कि उसके 50 वर्षीय पति शिवकुमार बुधवार की सुबह सिकरीगंज से दवा लाने के लिए घर से पैदल निकले। उन्होंने जब कुआनो नदी पर बने पुल के रास्ते गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाने की सीमा में प्रवेश किया तो पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया, लेकिन दवा लाने की मजबूरी के कारण उन्हें नदी में उतरना पड़ा। इस दौरान बीच नदी में अधिक पानी होने के कारण वह डूब गए।   घटना से कुछ दूरी पर मौजूद मछुआरों की नजर जब शिवकुमार पर पड़ी तो उन्हें पानी से बाहर निकाला। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी मलौली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवकुमार की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। एसओ अखिलानंद उपाध्याय ने बताया कि

गोरखपुर : तीन दिन में दो कोरोना मरीज

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) गोरखपुर (उ.प्र.) । तीन दिन के भीतर गोरखपुर में कोरोना का दूसरा मामला मिला है। दिल्ली से गोरखपुर आए एक युवक के कोरोनाटे मिलने के बाद अब दिल्ली से आई युवती में कोरोना संक्रमण पाया गया है। महराजगंज जिले में भी कोरोना का एक मरीज पाया गया है।     भैसा रानी, ​​बांसगांव निवासी एक युवती कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब दो हो गई है। पहला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हाटा बुजुर्ग, उरूवा का है। यह तीन दिन पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से आया था। बुधवार को आई पॉजिटिव रिपोर्ट संगीता की है। यह युवती भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से ही आयी है। वहाँ युवती के पिता चित्रकूट भर्ती थे, उन्हें लीवर में संक्रमण है, इसकी वजह से हाथ-पैरों में सूजन है। अस्पताल से उन्होंने 23 हजार रुपये में एम्बुलेंस तय कर अपने गांव पहुंचे थे। ग्राम प्रधान तत्काल उसे स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव ले गये, वहां से जिला अस्पताल पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी, संगीता सहित दो बेटियां व पोता था। उन्हें जिला अस्पताल के गेट पर ही एम्बुलेंस छोड़कर चली गयी थी। एमरजेंसी में वे पहुंचे तो हड़कंप मच

लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को आवाजाही की अनुमति

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में अलग-अलग जगह फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और श्रद्धालुओं को मूवमेंट की अनुमति दी। राज्यों को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक-दूसरे से संपर्क कर आवाजाही सुनिश्चित करनी होगी। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब हर प्रदेश दूसरे प्रदेशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस ला पाएगा और अपने यहां फंसे दूसरे प्रदेशों के नागरिकों को वहां भेज पाएगा।  गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अपने यहां फंसे लोगों को उनके गृह राज्यों में भेजने और दूसरी जगहों से अपने-अपना नागरिकों को लाने के लिए स्टैंडर्ड प्रॉटोकॉल तैयार करें। बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों की मांग के बाद गृह मंत्रालय ने अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों की आवाजाही के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है। आरोग्य सेतु डाउनलोड करना अनिवार्य राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस काम के लिए नोडल अथॉरिटीज नामित करेंगे और फिर ये अथॉरिटीज अपने-अपने यहां फंसे लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगी। जिन राज

एक साथ पांच बच्चों की माँ बनी महिला

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बाराबंकी । बाराबंकी के सूरतगंज में बुधवार सुबह एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया। एक बच्चे का जन्म घर पर हुआ तो आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां महिला ने चार और बच्चों को जन्म दिया। महिला व उसके बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी का स्वास्थ्य अच्छा है।  अनिता नौ माह की गर्भवती थी वह अपने पति कुंदन के साथ सूरतगंज में रहती है। बुधवार सुबह उसने घर पर एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद दर्द होने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर भागे जहां अनिता ने चार अन्य बच्चों को जन्म दिया। इनमें से तीन लड़कियां व दो लड़के हैं।          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो. न. : - 9450557628

लॉकडाउन में चौकस हुई पुलिस (अपडेट के साथ)

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हिदै) बस्ती  (उ.प्र.) । लॉकडाउन पीरियड में हर प्रकार के जोखिम की परवाह किये बगैर, पत्रकार समाचार कवरेज कर रहे हैं और मीडिया संस्थान खुले हैं। स्थानीय स्तर से लेकर शासन तक किसी भी स्तर से मीडिया को प्रतिबन्धित नही किया गया है, लेकिन आज मीडिया दस्तक के लोहिया मार्केट स्थित कार्यालय पर दो सिपाही आये और दफ्तर खुले रहने पर सवाल करने लगे। उनसे कहा गया आपके पास कोई आदेश को मीडिया संस्थानों को बंद करने का तो दिखाइये, वे कुछ देर चहलकदमी किये, कार्यालय का वीडियो बनाये और चले गये। कोई ऐसा आदेश हो तो सार्वजनिक किया जाये। बड़ेवन चौकी इंचार्ज विनोद यादव जी खबर पढ़कर आये, उन्होने कहा ऐसा कोई आदेश नही है, आप लोग महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं, बेफिक्र होकर काम करिये। सूचना प्रसारित होने के आधे घण्टे के भीतर सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी जी भी आये, उन्होने कहा पत्रकार छुईमुई नही होता बिंदास होकर काम करिये। मीडियकर्मियों का योगदान प्रशासन को पता है। हम लोगों के अभिभावक राजेन्द्रनाथ तिवारी जी ने भी फोन करके हाल जाना। ऐसे बहुत से फोन आये। उद्वेलित न हों। फिलहाल स्वाभिमान से जुड़ी

आजीविका समूह ने बांटे राशन

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) कलवारी (बस्ती उप्र) । वैश्विक महामारी कोरोना  (COVID - 19) के चलते चल रहे लॉकडाउन में सभी कुछ न कुछ जरूरतमंद हो गये हैं । कोरोना से बचाव पहली प्राथमिकता के दृष्टिगत आजीविका स्वयं सहायता समूह ने जरूरतमंद परिवारों राहत सामग्री वितरित की ।    आजीविका स्वयं सहायता समूह पाऊँ कुदरहा बस्ती ने दर्जनों जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री वितरित की । आज समूह की अध्यक्ष चम्पा देवी, कोषाध्यक्ष नीलम द्विवेदी , उपाध्यक्ष एवं सचिव श्रीमती नीता पाण्डेय ने जरूरत के खाद्य पदार्थ आटा , दाल , चावल नमक , तेल आदि का वितरण किया ।        इस अवसर पर सचिव नीता पाण्डेय ने कहा कि महामारी के इस संक्रमण काल में एक दूसरे सहयोग करना सभी का पुनीत कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में डिस्टेन्सिंग को शामिल करते हुए बचाव के सारे उपाय करने चाहिए , ताकि कोरोना को जल्द से जल्द हराया जा सके ।    नागरिकों ने आजीविका स्वयं सहायता समूह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा सभी लोग लॉकडाउन का पूर्णतः पालन बचाव के सभी उपाय अख्तियार किया जा रहा है ।         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों

दुनिया छोड़ चला मदारी इरफान

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) मुंबई । एक दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने आज दुनिया छोड़ दी । फिल्म डायरेक्टर सुजीत सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इरफान खान का निधन हो गया है। सुजीत सरकार ने लिखा ‘मेरे प्यारे दोस्त इरफान आप लड़ते रहे… लड़ते रहे और लड़ते रहे। मुझे हमेशा आप पर गर्व रहेगा और हम दोबारा मिलेंगे… श्रद्धांजलि’।  इरफान खान के अचानक निधन से हर कोई शॉक में है। इरफान खान के फैंस से लेकर तमाम बॉलीवुड स्टार्स के एक एक कर रिएक्शन सामने आ रहे हैं।    इरफान खान के जाने की खबर सुन कर करण जौहर ने भी ट्वीट किया है। करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘शुक्रिया इतनी सारी अच्छी फिल्मों के लिए।  कलाकारों का दायरा बढ़ाने के लिए शुक्रिया। हमारे सिनेमा को ऊंचाइयां देने के लिए शुक्रिया। हम आपको सदा याद रखेंगे। आपकी मौजूदगी हमारी जिंदगियों में हमेशा रहेगी। पूरा सिनेमा आपको सेल्यूट करता है।’    अभी कुछ दिनों पहले ही एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार सुबह 95 साल की उम्र में निधन हुआ था। वह टोंक के नवाब परिवार से थीं। प्राकृ्तिक कारणों

लॉकडाउन में 185 डाकियों ने बांटे 2 करोड़ 46 लाख

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा 29 अप्रैल को 1335 व्यक्तियो ने रू0 2155830 आहरित किया है। उन्होने बताया कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा अबतक कुल 15897 व्यक्तियों द्वारा रू. 24642955 आहरित किया गया है। इसके लिए कुल 185 डाकिए लगाये गये है।        इसी प्रकार 29 अप्रैल को 568 बैंको एवं सीएससी द्वारा 13216 लोगों को कुल रू0 35872346 दिया गया। इसके द्वारा मनरेगा मजदूर, दिहाड़ी श्रमिक, प्रधानमंत्री जनधन योजना में महिला खाताधारक, पेशन लाभार्थी लाभान्वित हुए है । उन्होंने बताया कि सभी गांव के लिए रोस्टर जारी किया गया है, ताकि डाकिया घर-घर जाकर के लोगों को उनकी आवश्यकता के लिए धन उपलब्ध करा सकें। सभी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।                     -  -  -  -  -  -  -  -  -  - देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो. न. : - 9450557628

फसल बीमा भुगतान न देने पर सोम्पो कं. पर एफआईआर

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती  (उ.प्र.) । जनपद में प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान हुई गेहूं की फसल का सर्वे कर किसानों को फसल बीमा का लाभ न दिये जाने के मामले में बीमा कम्पनी के खिलाफ कोतवाली बस्ती में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है ।     जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अति वृष्टि , ओला वृष्टि और तेज हवाओं आदि के कारण गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत शासनादेश के अनुसार बीमा कम्पनी के सर्वेयर द्वारा दस कैलेंडर दिवस में क्षति का आंकलन कर फसल का लाभ दिया जाना था । इसमें बीमित कृषक के खेत स्तर फसल के उत्पादन लागत में हुए व्यय के अनुरूप क्षति का आंकलन करते हुए किसानों को उसकी भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति दिया जाना था । इसके बाद पन्द्रह कैलेण्डर दिवस के भीतर आपदा की स्थिति तक फसल के उत्पादन लागत में हुए व्यय के अनुरूप बीमित कृषको को क्षतिपूर्ति दी जानी चाहिए थी । इस सम्बन्ध में बीमा कम्पनी ने प्रशासन को कोई सूचना और विवरण उपलब्ध नहीं कराया है । यहां तक कि कम्पनी ने भुगतान के सम्बन्ध में भी प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी है । कृषकों को फसल बीमा य

जिले मे रक्त की कमी नहीं होने देगा ह्यूमन सेफ फाउंडेशन : रंजीत

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (उ.प्र.)। कोरोना महामारी को देखते हुए रक्तदान में कमी आयी है। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष / क्वार्डिनेटर ब्लड डोनेशन अपूर्व शुक्ला ने कहा कि अगर किसी को भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो हमारे वालेन्टियर्स इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारा फाउण्डेशन जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाता रहता है और आगे भी सहयोग करता रहेगा ।   फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन की शुरूआत से लेकर अब तक गरीबों, जरूरमंदां को मास्क, सेनेटाइजर, खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने रक्तदान को लेकर जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि किसी भी मरीज को रक्त की कमी नहीं होने दी जायेगी। किसी को भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो फाण्डेशन तत्काल मुहैया करायेगा। उन्होंने बताया कि फाउण्डेशन के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य डा0 दीपक श्रीवास्तव जिला चिकित्सालय बस्ती में ब्लड बैंक प्रभारी है, इनके दिशा निर्देशन में लगातार सम्पर्क में रहकर ब्लड की कमी को दूर किया जाता रहा है। साथ ही जब भी आवश्यकता पडेगी इस कमी को प

किसानों से गेहूं नहीं खरीदना चाहती सरकार

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) पानीपत । गेहूं खरीद पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता लगातार हरियाणा सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि किसानों की 80 प्रतिशत गेहूं कट चुकी है लेकिन सरकार उसकी खरीद नहीं कर रही है। मंडी और खरीद केंद्रों पर 29 अप्रैल को खरीद बंद करने का आदेश दिया जा रहा है। एक तरफ तो किसान मौसम की मार, वेब पोर्टल न चलने की मार, बारदाने की मार और गीली गेहूं को सुखाने की मार झेल रहा है। वहीं हरियाणा सरकार गेहूं खरीद में आना-कानी कर रही है।    सुरजेवाला ने कहा कि 27 अप्रैल 2020 तक हरियाणा में महज 21 लाख 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई है, जबकि पिछले वर्ष 91 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी जा चुकी थी। पिछले साल के मुकाबले महज 23 प्रतिशत गेहूं ही खरीदी गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार किसानों की गेहूं खरीदना नहीं चाहती। मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला की नीति व नियत दोनों में खोट है। मोदी-खट्टर सरकारों ने एक बार फिर किसान-आढ़ती-मजदूर के गठजोड़ को षडयंत्रकारी तौर से तोड़ने का काम किया है। उनका निशाना केवल किसान को गेहूं खरीद पर ₹1925 प्रति क्विंटल का दाम न देना है। हर

सभी नगर पंचायतों में हो सेनेटाईजेशन

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्रा ने निर्देश दिया है कि बस्ती नगर पालिका की तरह जिले की अन्य नगर पंचायतों में भी सैनिटाइजेशन एवं साफ- सफाई का प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव के लिए सुरक्षा उपाय प्रयोग में लाए जाएं। वे पुलिस लाइन सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।      उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के दौरान हॉटस्पॉट एरिया में सभी लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन के लिए दवाओं का छिड़काव किया जाए, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया जाए। फील्ड में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न कस्बों में सब्जी एवं फल मंडी में भी कोविड-19 का प्रोटोकॉल सोशल डिस्टेंसिंग साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि अन्य नगर पंचायतों में भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने दुग्ध अधिकारी क

राज्यपाल पर टिकीं उद्धव ठाकरे की उम्मीदें, लगाया जोर

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) मुंबई । महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उद्धव ठाकरे की उम्मीदें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर जा टिकी हैं और यही वजह है कि राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनाने के लिए कैबिनेट लगातार गुहार लगा रहा है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर दबाव बनाते हुए उद्धव कैबिनेट ने सोमवार को एक बार फिर उनसे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) मनोनीत करने को कहा।  कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी चुनाव टाले जाने की वजह से उद्धव ठाकरे चुनाव लड़कर विधायक नहीं बन पाए हैं। दरअसल, उद्धव ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद संभाला था और उन्हें पद पर बने रहने के लिए अब एक महीने के भीतर ही विधानमंडल का सदस्य बनना होगा, क्योंकि उसके बाद 6 महीने की समय सीमा समाप्त हो जाएगी। अब तक वह राज्य विधानसभा अथवा परिषद के सदस्य नहीं हैं। सोमवार को उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि कोश्यारी से परिषद में राज्यपाल की ओर से मनोनीत किए जाने वाले दो सदस्यों में से एक सदस्य के तौर पर ठाकरे को मनोनीत किए जान

सुरेश चन्द्रा ने किया गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा ने हथियागढ़ मण्डी परिसर जाकर खाद्य विभाग के गेहॅू खरीद के लिए बनाये गये केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से गेहॅू खरीद की प्रक्रिया की जानकारी लिया। किसान पंजीयन सत्यापन एवं गेहॅू की गुणवत्ता का परीक्षण मौके पर ही किया। उन्होने टोकेन रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होने गेहॅू खरीद की व्यवस्था एवं प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ तिवारी ने बताया कि इस केन्द्र पर अभी तक 148 किसानों को टोकेन जारी किया गया है। आज के लिए कुल 07 किसानों से खरीद के लिए टोकेन जारी किया गया है। निरीक्षण के समय 04 किसानों से कुल 159 कुन्तल गेहूॅ खरीद की गयी है।  निरीक्षण के दौरान आईजी विजय भूषण, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा उपस्थित रहे।          -  -  -  -  -  -  -  -  -  - देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो. न. : - 9450557628