संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नोएडा : फ्लिपकार्ट व मिंत्रा के फर्जी कॉल सेंटर पर छापा , 45 गिरफ्तार

चित्र
                                                                                                          ( अनुराग श्रीवास्तव ) नोएडा ( उ0प्र0 ) । ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मिंत्रा (Myntra) के नाम से लोगों को फोन करके उन्हें कैशबैक और लॉटरी के माध्यम से उपहार देने का लालच देकर ठगी करने वाले एक गिरोह के 45 लोगों को नोएडा साइबर सेल ने बुधवार रात को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण ने बताया कि थानाध्यक्ष नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक/ साइबर सेल प्रभारी बलजीत सिंह को सूचना मिली थी कि नोएडा के सेक्टर 6 और 7 में दो ऐसे फर्जी कॉल सेंटर चल रहे हैं ।  ये लोग अपने आपको ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के कर्मचारी बताकर, सीधे-साधे लोगों को फोन करते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग ऑनलाइन शॉपिंग के बाद कैशबैक तथा लॉटरी निकलने की बात कहकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं । एसएसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 6 और 7 में स्थित दोनों फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा। जहां से लोगों को ऑनलाइन फोन करके अपने जाल में फंसाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से नसरी

होमगार्ड घोटाला : डीएम की अध्यक्षता में बनेगी जांच कमेटी , होमगार्ड व पुलिस अधिकारी आमने - समाने

चित्र
                       ( एल0 पी0 चौधरी ) लखनऊ । होमगार्डों की तैनाती में हुए मस्टर रोल घोटाले में अब प्रदेश पुलिस के थानेदार ही पल्ला झाड़ रहे हैं । जांच कर रहे होमगार्ड अधिकारी मस्टर रोल पर थानेदारों द्वारा किए गए हस्ताक्षर का सत्यापन करवा रहे हैं , तो कमोवेश सभी थानेदार इसे फर्जी बताकर मुकर रहे हैं । ऐसे में होमगार्ड व पुलिस अधिकारी आमने सामने हैं । अब प्रमुख सचिव होमगार्ड ने इसकी जांच के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाने को कहा है  शासन के निर्देश पर सभी जिलों में होमगार्ड्स के वेतन भुगतान का आंतरिक आडिट हो रहा है । इसके अलावा अक्तूबर के वेतन (ड्यूटी भत्ते) भुगतान से पहले पूरी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं । होमगार्ड विभाग की तरफ से थानों पर तैनात किए जाने वाले होमगार्ड्स के वेतन भुगतान के लिए मस्टर रोल बनाने की व्यवस्था पहले से चली आ रही है । ड्यूटी लगाने की व्यवस्था आनलाइन किए जाने के बाद भी भुगतान की व्यवस्था मैनुअल ही बनी रही ।  इसके तहत मस्टररोल का थाने से सत्यापन होकर विभाग के पास आता था । हालांकि यह सत्यापन ही अब विवाद का विषय बन गया है । थानेदारों का कहना है कि मस्टररो

सरकार ने फास्टैग लागू करने की तारीख 15 दिन बढ़ाई

चित्र
            ( शैलेन्द्र पाठक ) नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने राजमार्गों पर वाहनों के लिये अनिवार्य रूप से फास्टैग लागू करने की तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है । पहले फस्टैग योजना को एक दिसंबर 2019 से लागू किया जाना था लेकिन कई तकनीकी वजहों से इसे 15 दिन के लिए और बढ़ाया गया है । अधिकारियों ने बताया था कि यदि किसी टोल पर स्कैनर में कोई खराबी है और फास्टैग को स्कैन नहीं कर पा रहा है , तो वाहन चालक को कोई पैसा नहीं चुकाना होगा । वह फ्री में ही टोल से गुजर सकेगा। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि किसी टोल प्लाजा पर स्कैनर में कोई खराबी आ जाती है और वह आपका फास्टैग स्कैन नहीं कर पा रहा है तो इसके लिए वाहन चालक जिम्मेदार नहीं होगा । इस स्थिति में चालक को कोई पैसा नहीं चुकाना होगा और वह फ्री में टोल से गुजर सकेगा । साथ ही वह मैनुअल तरीके जीरो फीस की रसीद भी काटेंगे , ताकि उस गाड़ी का रिकॉर्ड दर्ज हो जाए । इसके लिए टोल पर बोर्ड लगाने के लिए भी कहा गया है, जिससे जागरूकता फैलाई जा सके।  फास्टैग का रंग वाहनों के प्रकार के अनुसार निर्धारित किया गया है । एनएचएआई के मुताबिक कार, जीप

सेंट बेसिल्स में पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित, मुण्डेरवा में पुलिस ने की जागरूकता @ यातायात माह 

चित्र
माह नवम्बर यातायात माह जनपद में अभियान चलाकर मनाया गया  पूरे महीने यातायात के नियमों और विभिन्न प्रतीक चिन्हों के सम्बन्ध में जनता को जागरूक किया गया है ।             ( विशाल मोदी ) बस्ती  ( उ0प्र0 ) । यातायात जागरूकता माह में चलाये जा अभियान में पुलिस विभाग ने स्कूलों - कालेजों सहित तमाम तरीके से बच्चों एवं बड़ों सभी को सुरक्षित यातायात के टिप्स दिये गये हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारियों का स्वागत करते हुए सम्मानित भी किया गया है । मुख्यालय के एपीएन , केडीसी , सेंट बेसिल्स , सेंट जेवियर्स , इण्डियन पब्लिक स्कूल , डाॅन वास्को , यूनिक साइंस एकेडमी सहित जिले के ग्रमीण अंचलों तक में सघन जागरूकता अभियान चलाया गया ।  यातायात जागरुकता माह नवम्बर अभियान 2019 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना एवं क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह द्वारा सेंट बेसिल्स स्कूल जनपद बस्ती में दीप प्रज्वलित कर यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में स्कूल के छात्र - छात्राओं को सम्बोधन किया गया ।  कार्यक्रम में उपस्थित छात्र - छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों, दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का प्रयोग करने एवं

मोदी - शाह पर अभद्र टिप्पणी : हेड मास्टर सहित तीन पर पुलिस केस

चित्र
 संतकबीरनगर ( उ0प्र0 ) । सामाजिक सौहार्द और मर्यादा को ध्यान में रखते पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह एकदम संजीदा हैं ।  सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए प्राईमरी स्कूल के एक मास्टर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपी हेडमास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है ।       फेसबुक पर गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी । बृहस्पतिवार को मेंहदावल पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । पुलिस ने देर शाम आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी ।  सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के मामले को एसपी ब्रजेश सिंह ने गंभीरता से लिया । एसपी ने साइबर सेल के साथ एसओ मेंहदावल को मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया । एसओ रवींद्र कुमार गौतम ने बताया कि जांच पड़ताल में क्षेत्र के समोगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नियाज अहम

उसे डर लग रहा था , दरिंदों ने नोच डाला , रेप के बाद जिंदा जलाया @ निर्भया - 2

चित्र
हैदराबाद ( तेलंगाना ) ।     मानवता को तार तार करते हुए दिल दहला देने वाली दिल्ली के निर्भया हत्याकाण्ड को सात साल बाद भी लोग भुला नहीं पाये हैं । सोचकर रूह कांप जाती है । लेकिन ये क्या हैदराबाद में डाॅ0 युवती के साथ निर्भया -2 , हो क्या रहा है ? आखिर कब तक चलेगा यह सब और क्यों ? खैर हैदराबाद में दो दिन पहले हुए सामूहिक बलात्कार और निर्मम हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो गये हैं । पुलिस जांच कर रही है । लेकिन इतने से काम नहीं चलेगा । हम किस समाज में जी रहे हैं । क्या ऐसे सुरक्षित रहेंगी बेटियां । कब बदलेगी हमारी सोच और गन्दी मानसिकता । यह सोचकर रूह कांप जाती है , आखिर देश में कब तक होते रहेंगे ऐसे घिनौने और दरिन्दगी भरे काण्ड ।    ये भारत का हैदराबाद है । जहां डाॅ0 युवती की पार्क की हुई स्कूटी को दरिन्दों द्वारा योजना बनाकर पहले पंक्चर किया जाता है । बाद में उसका पीछा कर उसे गन्दी निगाहों से घूर घूर कर आतंकित किया जाता है । आखिरकार हवस के भूखे भेड़ियों ने उसकी आबरू लूटी और रेप के बाद जिन्दा जला दिया । हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने बुधवार 27 नवम्बर 2019 को  पशु चिकित्सक युवती के

सिरका को 25 लाख का ऋण @ एक जिला एक उत्पाद, सांसद व डीएम ने किया भ्रमण

चित्र
बस्ती 30 नवम्बर 19 ( सू.वि. ) । सांसद हरीश द्विवेदी ने युवाओं का आहवान किया है कि वे उद्योग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें, कम पूॅजी से काम शुरू करें और स्वरोजगारी बने । वे सूक्ष्म, लधु एंव मध्यम उद्यम विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद लोंगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार हर हाथ को काम देने के लिए प्रतिबद्ध है।  उन्होने कहा कि सभी को नौकरी नही मिल सकती है परन्तु हर व्यक्ति अपने जीवकोपार्जन के लिए कोई काम कर सकता है। सरकार इसके लिए कौशल विकास मिशन के तहत ट्रेनिंग दे रही है। बैंक लोन दे रहे है तथा विभिन्न विभाग सहायक की भूमिका में है। उन्होने कहा कि जिले में आलू, आम, गन्ना का काफी उत्पादन है। इस पर आधारित उद्योग लगा सकते है।  सांसद ने सभी बैंको को निर्देश दिया कि रोजगार करने के लिए इच्छुक युवाओं का मनोबल बढाये। सकारात्मक सोच के साथ उन्हें प्रोत्साहित करें ताकि वे रोजगार करके परिवार, समाज और जिले को आगे बढा सके। उन्होने कहा कि स्वरोजगार बढने से बै

पाक में छात्र आन्दोलन , छात्रा आरजू ने लगाये सरफरोशी की तमन्ना के नारे , हड़कम्प

चित्र
पाकिस्तान में स्टूडेंट यूनियन ने सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है । ये सब वहां फीस बढ़ोतरी, घपलेबाज़ी, उत्पीड़न और कैंपस में गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज़ें उठा रहे हैं ।     लाहौर। आपको याद होगा पिछले दिनों पाकिस्तान में लेदर जैकेट पहनी एक स्टूडेंट का वीडियो खासा वायरल हुआ था । ये वीडियो था फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की याद में लाहौर में लगने वाले सालाना मेले का । यहां एक महिला स्टूडेंट राम प्रसाद बिस्मिल की नज़्म 'सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है' के नारे लगा रही थी । ये महिला है लाहौर में पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट आरज़ू औरंगज़ेब । इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर अब तक करोड़ों बार देख चुके हैं । बता दें कि पाकिस्तान में कोई स्टूडेंट यूनियन नहीं है । इन दिनों पाकिस्तान में स्टूडेंट यूनियन ने सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है । आने वाले दिनों में यहां के करीब 50 शहरों में स्टूडेंट्स मार्च निकालने वाले हैं । ये सब वहां फीस बढ़ोतरी, घपलेबाज़ी, उत्पीड़न और कैंपस में गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज़ें उठा रहे हैं । इससे यह पता चलता है आखिर पाकिस्तान

प्रेगनेन्ट है जेल में बन्द माईनर गर्ल , लगाई गुहार , रेप के बाद हत्या का आरोप 

चित्र
                      ( संजीव पाण्डेय )     बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।  एक अवयस्क लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किये जाने के बाद उसे और उसके परिवार को हत्या के में फंसाने के बाद नाबालिग के गर्भवती होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।  स्थानीय कारागार में निरूद्ध एक नाबालिग ने अपने साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए फर्जी मामले में जेल भेजवाने का आरोप लगाया है । यह करीब छ: माह से बस्ती जेल में बन्द है , अब वह प्रेगनेंट भी है ।     जानकारी के मुताबिक बस्ती मण्डल के जनपद सन्तकबीर नगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र की एक बालिका करीब छ: माह से बस्ती जिला कारागार में हत्या के एक मामले में बन्द है । उसके साथ परिवार के कुछ और लोग भी इसी हत्या के मामले में बन्द हैं । हाल ही में बालिका ने जेल अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा , जो काफी आश्चर्यचकित करने और चौंकाने वाला है । उसमें बन्दी बालिका ने स्वयं को नाबालिग बताते हुए लिखा कि दस मई को गांव की एक महिला उसे बहला फुसलाकर एक बाग में ले गई जहाँ एक युवक उसी के गांव का और दो युवक अपरिचित थे । गांव की महिला ने नाबालिग को उन युवकों के हवाले कर दिया और खुद वह

हेडमास्टर ने पंजाब की राजधानी चंदौली , तमिलनाडु की राजधानी पंजाब और नागालैण्ड की राजधानी कश्मीर बताया - सस्पेंड @ राज्यपाल से गुरू जी का हाल

चित्र
यूपी के प्रतापगढ़ में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक से डीएम ने जब कई राज्यों की राजधानी पूछी तो उन्होंने सारे जवाब गलत दिए। इसके बाद उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए। प्रतापगढ़ ( उ0प्र0 ) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के डीएम मार्कण्डेय शाही ने एक स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश से जब डीएम ने तमिलनाडु की राजधानी पूछी तो उन्होंने इसका जवाब पंजाब दिया। यही नहीं, उन्होंने नगालैंड की राजधानी कश्मीर और पंजाब की राजधानी चंदौली बताई। हैरानी की बात यह है कि बच्चों को भी यही पढ़ाया जा रहा था। बुधवार को विकासखंड लक्ष्मणपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अचानक जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही जांच के लिए पहुंच गए। जिलाधिकारी के निरीक्षण में गुरुजी के फेल होने के बाद डीएम ने उनके निलंबन का आदेश दे दिया है। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि प्रधानाध्यापक जय प्रकाश को राज्य सरकार की ओर से गर्वनर ने 2010 में सम्मानित भी किया था। प्रधानाध्यापक खुद कई राज्यों की राजधानी तक नहीं बता पाये । पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर के निरीक्षण म

सावधान : जनता को लूट रहीं पोंजी कम्पनियां

चित्र
अयोध्या  ( उ0प्र0 ) । राम की नगरी अयोध्या में भी पोंजी कम्पनियों ने ठगी का अड्डा बना लिया है । जिससे जनता की गाढ़ी कमाई डूब जाती है और कई बार लोग अवसाद में भी चला जाते हैं ।  पोंजी स्कीमें बनाकर देश की भोली भाली जनता को ठगने का सिलसिला बहुत पुराना है । हैरत की बात ये है कि अनेकों बार ठगे जाने के बावजूद लालची लोग कोई मौका गंवाना नही चाहते और अमीर बनने के सभी शार्ट तरीके इस्तेमाल करते हैं। ताजा मामला अयोध्या का है। अयोध्या जनपद में पोंजी कम्पनियों का धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। जबकि आधा दर्जन से अधिक कंपनियां जनपद वासियों को करोड़ों का चूना लगाकर पहले ही चंपत हो चुकी है । जिन पर अलग-अलग थानों में मुकदमे भी दर्ज है। हाल ही में एक ऐसी ही कंपनी जनपद वासियों का करोडों रुपए लेकर फरार हो गई, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर एसएसपी तक हुई। कम समय में धन दोगुना चार गुना करने की लालच में निवेशक इन पोजी कंपनियों में अपना पैसा लगाते हैं। शुरू में तो सब ठीक-ठाक चलता है, लेकिन कंपनी के पास जब करोड़ों रुपये ईकट्ठा हो जाते हैं, तो निवेशकों को चूना लगाकर कंपनी फरार हो जाती है। बीन डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवे

दुनिया का नौवां सबसे अमीर व्यक्ति भारतीय @ मुकेश अम्बानी

चित्र
दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति की सूची शामिल हो गये हैं रिलायंस इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी । रिलायंस के शेयर्स ने इस वर्ष जहाँ 41 फीसदी की छलांग लगाई है , वहीं जियो में कम्पनी पैंसठ अरब का निवेश कर चुकी है और रिलायंस जियो की लिस्टिंग भी कराना चाहती है ।                    ( प्रशान्त द्विवेदी ) मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं । फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार , अंबानी ने तीन पायदानों की छलांग लगाते हुए 12वें से नौवां स्थान हासिल किया है । साल 2019 की फोर्ब्स की सबसे धनवान लागों की सूची में अंबानी 13वें पायदान पर थे । यह लिस्ट इस साल की शुरुआत में जारी हुई थी । गुरुवार 28 नवम्बर 2019 को रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपये का मार्कटकैप हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई । गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार, फोर्ब्स की रीयल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार , रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख की कुल सम्पत्ति $60.8 अरब है । इस सूची में सबसे ऊपर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का नाम है , जिनकी कुल सम्पत्ति $113

जरूर करायें टीकाकरण, ली जाएगी धर्मगुरूओं की भी मदद , भ्रम न फैलाएं : CMO एके. गुप्ता @ मिशन इन्द्रधनुष

चित्र
                          ( नीतू सिंह ) बस्ती  ( उ0प्र0 ) । मिशन इंद्रधनुष - दो को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं । टीकाकरण को लेकर किसी भ्रम की स्थिति न फैलने दें । यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है । यह बातें सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने टीकाकरण को लेकर सीएमओ कैम्प कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला में कहीं ।  उन्होंने कहा कि सात ब्लॉकों के जीरो से दो साल तक के 5771 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है । ज्यादातर छूटे बच्चे उन क्षेत्रों के हैं , जहां पर टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति या विरोध है । या बहुत दूर-दराज के क्षेत्र हैं । घुमंतू परिवारों पर भी इस अभियान में विशेष ध्यान दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि  अभियान की कामयाबी में मीडिया की बड़ी अहम भूमिका है । तथ्यों को समझने के बाद ही कोई समाचार प्रकाशित करें ।  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि लाखों बच्चों में एक - दो को ही टीकाकरण से समस्या हो सकती है । इसके लिए ब्लॉक व जिला स्तर पर चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है । इसके अलावा स्थानीय एएनएम के पास भी इसके बचाव के लिए इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है

शिवसेना अब 'सोनिया - सेना' और सामना हुआ 'सोनिया - पत्र'

चित्र
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने तंज करते हुए कहा है कि शिवसेना अब 'सोनिया-सेना' और सामना 'सोनिया-पत्र' पत्र हो गया है । उन्होंने कहा कि शिवसेना को अपने मुखपत्र सामना का भी नाम बदलकर सोनिया पत्र रख लेना चाहिए ।                          ( प्रशान्त द्विवेदी ) नई दिल्ली । महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर बीजेपी ने निशाना साधा है । बीजेपी के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि अब शिवसेना को कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद अपना नाम बदल कर 'सोनिया सेना' रख लेना चाहिए । साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शिवसेना को अपने मुखपत्र सामना का भी नाम बदलकर सोनिया पत्र रख लेना चाहिए । जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'अपने सहयोगी दल के ञसथ धोखा देकर और ऐस दलों के साथ मिलकर जो शिवसेना ने किया है वो ठीक नहीं है । शिवसेना की आइडियोलॉजी कांग्रेस से इत्तेफाक नहीं रखती है । यही वजह है कि राहुल गांधी उनसे गले लगने से बच रहे हैं । क्या राहुल डरे हुए हैं कि उद्धव ठाकरे को गले लगाना गले में लटकने के बराबर है । अब दिल्ली से कांग्

देश में कर्नाटक भ्रष्टाचार में अव्वल , हिमाचल सहित 3 राज्यों में भ्रष्टाचार कम 

चित्र
नई दिल्ली। देश में भ्रष्टाचार के मामले में कर्नाटक सबसे अव्वल है । एक एनजीओ के सर्वे में इस बात का खुलासा दो साल पहले हो चुका है । सर्वे में बताया गया है कि कर्नाटक के बाद सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और पंजाब शामिल है। सर्वे में देश के सबसे कम भ्रष्टाचार वाले राज्यों का भी खुलासा किया गया है । सर्वे का कहना है कि हिमाचल प्रदेश, केरल और छत्तीसगढ़ सबसे कम भ्रष्टाचार होता है । बता दें कि एनजीओ ने सर्वे की रिपोर्ट को सरकारी कामों को कराने के लिए दिए जाने वाले घूसों के आधार पर तैयार किया है। यह सर्वे सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज ने कराया था । सर्वे में 20 राज्यों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 3,000 लोगों की राय ली गई है । रिपोर्ट का कहना है कि पिछले एक साल के दौरान  करीब एक तिहाई लोगों को सरकारी काम कराने के दौरान भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ा है । सर्वे रिपोर्ट का कहना है कि आधे से ज्यादा लोगों ने स्वीकारा है कि नवंबर और दिसंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान पब्लिक सर्विसेज में भ्रष्टाचार में गिरावट आयी है ।       -   -   -   -   -   - 

महाराष्ट्र में एक मंत्री ऐसा भी @ एकनाथ शिंदे 

चित्र
मुम्बई में एकनाथ शिन्दे एक ऐसे नेता का नाम है , जिन्होंने कभी परिश्रम और लगन को अपने जीवन का मूलमंत्र माना है और पढ़ाई के समय में आटो रिक्शा चलाते हुए भी अपना इरादों को बुलन्द रखा है । आज ये विधायक मंत्री सब रह चुके हैं , बेटा सांसद है । एकनाथ शिन्दे को महाराष्ट्र की नई उद्धव सरकार में फिर बने हैं ।                 ( संजीव पाण्डेय )   मुंबई । भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके एकनाथ शिंदे का जन्म 9 फरवरी 1964 को महाराष्ट्र में हुआ था । बीते गुरुवार को शिवसेना ने उन्हें अपना विधायक दल का नेता चुना है । एकनाथ ठाणे के कोपरी - पंचपखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं । शिंदे इससे पहले इसी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार 2004, 2009 और 2014 में शिवसेना के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं । विधायक चुने जाने से पहले एकनाथ शिंदे ठाणे महानगर पालिका में दो कार्यकाल तक नगर सेवक भी रह चुके हैं । एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सतारा जिले में पहाड़ी जवाली तालुका से वास्ता रखते हैं। ठाणे शहर में आने के बाद, उन्होंने 11वीं कक्षा तक मंगला हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, ठाणे से पढ़ाई की। आजीव

17000 स्कूली छात्र-छात्राओं को सिखाए स्वस्थ रहने के गुर @ FSDA

चित्र
17000 स्कूली छात्र-छात्राओं को सिखाए स्वस्थ रहने के गुर @ FSDA बस्ती ( उ0प्र0 ) ।  खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले के 29 स्कूलों में ईट राईट कार्यक्रम चलाकर उन्हें जागरूक किया । छात्र-छात्राओं को भोजन व पानी की बचत के तरीके बताने के साथ ही भोजन का सही तरीका बताया गया ।  जिला अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील कुमार मिश्र खाद्य सुरक्षा विभाग की देखरेख में जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया । श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भोजन व पानी की बर्बादी रोकने के साथ ही बच्चों में सही और खराब भोजन की पहचान के प्रति जागरूक करना है । स्कूलों में जाकर बताया जा रहा है कि गिलास में उतना ही पानी लो , जितना पी सको । इसी प्रकार थाली में एक साथ ज्यादा भोजन न निकालकर थोड़ा-थोड़ा भोजन निकालो । इससे बर्बादी की संभावना कम हो जाती है । छात्र-छात्राओं को यह भी बताया जा रहा है कि भोजन उतना ही करो , कि कुछ भूख बाकी रह जाए , इससे पाचन तंत्र ठीक होगा । इसके अलावा फास्ट फूड के बजाए पारंपरिक भोजन को ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए । भोजन का सही तरीका अपनाकर कई बीमारियों से बचा जा