जरूर करायें टीकाकरण, ली जाएगी धर्मगुरूओं की भी मदद , भ्रम न फैलाएं : CMO एके. गुप्ता @ मिशन इन्द्रधनुष


                         ( नीतू सिंह )


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । मिशन इंद्रधनुष - दो को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं । टीकाकरण को लेकर किसी भ्रम की स्थिति न फैलने दें । यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है । यह बातें सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने टीकाकरण को लेकर सीएमओ कैम्प कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला में कहीं । 
उन्होंने कहा कि सात ब्लॉकों के जीरो से दो साल तक के 5771 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है । ज्यादातर छूटे बच्चे उन क्षेत्रों के हैं , जहां पर टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति या विरोध है । या बहुत दूर-दराज के क्षेत्र हैं । घुमंतू परिवारों पर भी इस अभियान में विशेष ध्यान दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि  अभियान की कामयाबी में मीडिया की बड़ी अहम भूमिका है । तथ्यों को समझने के बाद ही कोई समाचार प्रकाशित करें । 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि लाखों बच्चों में एक - दो को ही टीकाकरण से समस्या हो सकती है । इसके लिए ब्लॉक व जिला स्तर पर चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है । इसके अलावा स्थानीय एएनएम के पास भी इसके बचाव के लिए इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है । उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से ग्राम प्रधान , कोटेदार , लेखपाल सहित अन्य स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों से भी सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है । धर्म गुरुओं से भी टीका लगवाने की अपील कराई जा रही है ।



प्रतिरक्षण अधिकारी नगरीय क्षेत्र बीएन मिश्रा ने कहा कि 1571 गर्भवती का भी टीकाकरण किया जाना है । दो दिसंबर से चार चरणों में यह अभियान चलेगा । बनकटी, मरवटिया, साऊंघाट, कुदरहा, विक्रमजोत, गौर व सल्टौआ ब्लॉकों अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने बतायाा कि इसके लिए 1117 सत्र चलाए जाएंगे । टीकाकरण में 206 वैक्सीनेटर , 1167 आशा , 1203 आंगनबाड़ी व 80 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं ।
डिप्टी सीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि हर साल देश में 55 सौ नए बच्चे तंबाकू का सेवन करना शुरू कर रहे हैं , जो काफी भयावह स्थिति है । तंबाकू नियंत्रण के लिए बने एक्ट को सख्ती से लागू कराए जाने की जरूरत है । 18 साल से कम उम्र के बच्चों के हाथों सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जाने चाहिए । शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में इसकी बिक्री प्रतिबंधित है । उत्तर प्रदेश वॉयलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के रीजनल कोआर्डिनेटर दिलीप कुमार पांडेय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बताया । 



       बताया गया कि बुधवार और शनिवार को छोड़कर सभी कार्यदिवस पर अभियान चलेगा । पहला अभियान दो से 12 दिसंबर तक , दूसरा छह जनवरी 2020 से 16 जनवरी तक , तीसरा तीन फरवरी से 13 फरवरी तक और चौथा दो मार्च से 12 मार्च तक चलेगा ।    उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभिन्न विभागों से सहयोग लिया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
 सूबे में मिशन इंद्र धनुष केे मिशन के पहले चरण का कार्यान्वयन 201 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में 7 अप्रैल , 2015 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रारंभ हुआ था ।
         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार