शीतलहर आपदा बस्ती : कम्बल में खेल
(बृजवासी शुक्ल) बस्ती (उ.प्र.) । शीतलहर, ठण्ड एवं आपदा से गरीबों, असहायों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इस वर्ष कम्बल वितरण में भ्रष्टाचार की बू आने लगी है। कम्बल की गुणवत्ता को लेकर हुई जांच और उसकी रिपोर्ट को प्रभावित किये जाने का भी मामला सामने आ रहा है। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को दिए पत्र में लोक सभा क्षेत्र 61 बस्ती के पूर्व सांसद प्रत्याशी, समाजसेवी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा है कि बस्ती जनपद में वर्ष 2020-21 में शीतलहर ठण्ड एवं आपदा से गरीबों असहायों को बचाने के उद्देश्य से राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश से लगभग रुपये 2000000/- बीस लाख रुपए से जो कम्बल की खरीद की गई है, वे कम्बल UPICA ने आपूर्ति किए हैं। ये कम्बल मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार नहीं थे, इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट में भी हो गई है, जिसमें 40प्रतिशत ऊन का होना पाया गया था, जिसके कारण भुगतान रोक दिया गया था। श्री उपाध्याय ने कहा है कि तत्कालीन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को अंधेरे में रखकर सम्बन्धित लिपिक ने दुबारा जांच का आदेश करा लिया, और सेटिंग करके 70 प्रतिशत ऊन के होने की पुष्टि करा दी गई है