पिटाई में घायल की मौत, तीन गिरफ्तार
शैलेन्द्र पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा गांव में कल यानि होली के दिन हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। घायल राम तीरथ की मौत जिला चिकित्सालय बस्ती में उपचार के दौरान हुई। मृत्यु हो जाने के कारण पुलिस ने मुकदमें में आईपीसी की धारा 304 की बढ़ोत्तरी कर दी है।
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के दिशानिर्देशन में बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रूधौली अनिल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सोनहा अशोक कुमार सिंह व उनकी टीम ने उक्त मामले में एक महिला आरोपी सहित तीन लोगों गिरफ्तार किया है। कल सोमवार को सोनहा थाने के तेनुआ असनहरा गांव में दो पक्षों के मारपीट हुई थी। मारपीट के सम्बंध मे थाना सोनहा पर मुकदमा अपराध संख्या 66 / 21 धारा 323, 325, 504, 427, 308 आईपीसी पंजीकृत हुआ था। जिसमे राम तीरथ की जिला अस्पताल बस्ती में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्यु के उपरांत धारा 304 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई।मामले में तीन अभियुक्तों फूलचंद पुत्र विशंभर, विशंभर निषाद पुत्र स्व. बदलू निवासीगण तेनुआ असनहरा थाना सोनहा जनपद बस्ती एवं एक महिला अभियुक्ता को बड़ोखर पेट्रोलपम्प के पास से आज सुबह करीब सवा दस बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सोनहा अशोक कुमार सिंह, उ.नि. खुश मोहम्मद, का. अनिल राजभर एवं म.हे.का. मीरा वर्मा शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628