संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कबीर बस्ती की वेबसाइट लांच

चित्र
            (विशाल मोदी)   बस्ती (उ.प्र.) । प्रेस क्लब सभागार में कबीर बस्ती हिन्दी साप्ताहिक अखबार के वेब संस्करण की लांचिंग के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने कहा कि समाचार माध्यम प्रिण्ट हो या डिजिटल, हमेशा सक्रिय व निष्पक्ष माध्यम की पाठकों की पसंद रहे हैं। जो इस दौड़ में पीछे हो रह गया उसे पाठकों ने गौड़ कर दिया। उन्होने कबीर बस्ती अखबार की टीम को शुभकामनायें दी।  इससे पहले मुख्य अतिथि, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, ओम प्रकाश पाण्डेय, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, संत हरिदास ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बाद में अतिथियों ने कम्प्यूटर के बड़े स्क्रीन पर बाकायदा कबीर बस्ती की वेबसाइट को लांच किया। सम्पादक व वरिष्ठजनों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत करने के बाद आधुनिक मीडिया पर लम्बी बहंस चली। सभी ने डिजिटल मीडिया के बढ़ते चलन को स्वीकार कर पत्रकारों को निष्पक्ष सम्पादन के लिये प्रेरित किया।   जिला पूर्ति अधिकारी ने अखबार की टीम को बधाई व शुभकामनायें देत

सिद्धार्थनगर : लापता भाजपा नेता दिलीप चौरसिया को लाने पुलिस मुंबई रवाना

चित्र
            (विशाल मोदी)  सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । बांसी कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध हाल में चार दिन पूर्व लापता हुए भाजपा नेता दिलीप चौरसिया को पुलिस ने ढूंढ निकाला। भाजपा नेता मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में मिलने की सूचना है। पुलिस की एक टीम मुंबई गई है। श्रीराम मन्दिर समर्पण निधि उनके पास होने की बात कही जा रही है।  क्षेत्र के पिपरा मिश्र गांव निवासी भाजपा नेता दिलीप चौरसिया 24 फरवरी को राममंदिर निर्माण के लिए एकत्र रकम को तिलौली देने के लिए निकले थे। इसके बाद संदिग्ध हाल में वह लापता हो गए। दूसरे दिन हाइवे पर स्थित बेलगड़ा गांव के पास बाइक, बेल्ट, पर्स आदि मिले थे। मामला सत्ता पक्ष का होने के कारण पुलिस तत्काल खोज में जुट गई। इस मामले में अलग - अलग टीमें लगाई गईं। इसी बीच दिलीप की लोकेशन मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में मिली। पुख्ता लोकेशन मिलने पर पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो गई। इस बाबत कोतवाल बांसी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा नेता दिलीप चौरसिया मुंबई में मिल गए हैं। वह सुरक्षित हैं और पुलिस उन्हें लेने गई है।   जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक दिलीप परेशान थे और इसी वजह से वह मु

श्री रुद्र महायज्ञ व रामलीला : सोमेश्वर नाथ धाम पर कलश यात्रा 3 को

चित्र
            (आदर्श पाण्डेय) कलवारी (बस्ती) । बाबा सोमेश्वर नाथ धाम पाऊँ बस्ती का लोकार्पण एवं भव्य कलश यात्रा का आयोजन बुधवार तीन मार्च को किया गया है। कलश यात्रा बाबा सोमेश्वर नाथ धाम पाऊँ बाजार से टाण्डा घाट तक निकाली जाएगी। श्रीराम कथा इसी दिन आरम्भ होगी और रामलीला चार मार्च से कई जाएगी।   भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि पाऊँ अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि बाबा सोमेश्वर नाथ धाम पर प्रातः दस बजे से निकाली जाने वाली कलश यात्रा में सांसद हरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष शिवांशु मिश्र भी शामिल होंगे। श्रीराम कथा चार मार्च से तेरह मार्च तक होगी, जो दोपहर एक बजे से आरम्भ होगी। श्रीरामलीला तीन से तेरह मार्च तक होगी, जो सायं सात बजे से रात्रि एक बजे तक होगी। कार्यक्रम का आयोजन बाबा सोमेश्वर नाथ धाम एवं समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों द्वारा किया जा रहा है। तेरह मार्च को सायं चार बजे से पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

हर 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस

चित्र
              (राघवेन्द्र शुक्ल)   कोरोना  काल में भी परिवार नियोजन पर जोर, प्रत्येक शुक्रवार को मनाया जा रहा है अंतराल दिवस बस्ती (उ.प्र.) । उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था से बचने व अनचाहे गर्भ से छुटकारा दिलाने में परिवार नियोजन साधनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे जहां एक ओर महिलाओं की सेहत में सुधार होगा, वहीं दूसरी ओर परिवार में बच्चों की देखभाल बेहतर ढंग से हो सकेगी। दोनों ही स्थितियों में न केवल परिवार में सुख, समृद्धि व खुशहाली का आधार बनेगा, बल्कि इससे मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी भी आएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन सीएचसी/पीएचसी व सब सेंटर स्तर पर किया जा रहा है। कोविड काल में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिवार नियोजन की सभी सेवाएं सुचारू तौर पर जारी हैं। प्रत्येक शुक्रवाल को अंतराल दिवस के आयोजन किये जा रहे हैं।  एसीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि वर्तमान वर्ष में अब तक परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी विधियों में कुल 1718 महिला नसबंदी, 12 पुरूष नसबंदी, 2587 अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन एवं 9430 आईयूसीडी की सेवाएं योग्य दम्पत

डॉ. वीरेन्द्र त्रिपाठी होम्यो. मेडिकल एसो. के अध्यक्ष व डॉ. शक्ति सिंह महामंत्री बने

चित्र
               (राघवेन्द्र शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव आज वरिष्ठ चिकित्सक चुनाव अधिकारी के. के. सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें डा. वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष, डा. टाइगर शक्ति सिंह महामन्त्री और डा. एस. के. त्रिपाठी उपाध्यक्ष चुने गए।   पदाधिकारियों के चुनाव पर हर्ष व्यक्त करते हुए डा. अनिल कुमार पाण्डेय, डा. के. एम. पाण्डेय, डा. अनिल मिश्र, डा. एस. के. श्रीवास्तव, डा. जे. पी. शुक्ल, डा. एन. के. सिंह गौतम, डा. सन्तोष सिंह, डा. पी एस मिश्र, डा. एस. एन. चौधरी, डा. राघवेन्द्र, डा. सुरेन्द्र पाण्डेय, डा. वेद प्रकाश श्रीवास्तव, डा. हरीराम, डा. ए. बी. पाल एवं डा. स्वेतांग त्रिपाठी ने चुने गये पदाधिकारियों को बधाई दिया है ।           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

बस्ती में एमबीबीएस कर रही छात्राओं को ताइक्वांडो की ट्रेनिंग

चित्र
               (घनश्याम मौर्य)   बस्ती (उ.प्र.) । महर्षि वशिष्ठ महाविद्यालय में आज से मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एमबीबीएस कर रही छात्राओं को सेल्फ डिफेंस में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में डिफेंस के टिप्स बताए गए। यह ट्रेनिंग बस्ती ताइक्वांडो के मुख्य शिक्षक, हाल आफ फेम द्वारा सम्मानित विनीत कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स दिए जा रहे हैं।   उनको यह बताया जाता है कि किसी भी विकट परिस्थिति में हम अपना सुरक्षा कैसे कर सके तथा उन्होंने कहा , कि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ साथ ही साथ बेटी को सशक्त भी बनाओ। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवनीत कुमार तथा डॉ नंदिनी श्रीवास्तव, डॉ अनुपम त्यागी, डॉक्टर सुमन यादव, व अन्य स्टाफ मौजूद रहे l मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नवनीत कुमार ने कहा कि मार्शल आर्ट सबसे जरूरी लड़कियों के लिए होता है तथा वह इसको सीख कर आने वाली खतरों से बच सकती है साथ ही साथ मार्शल आर्ट सीखने से मानसिक विकास भी होता है।   देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन

गौर में मेगा मानसिक स्वास्थ्य कैम्प सम्पन्न

चित्र
              (विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर में आज शनिवार को मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर सीएमओ डॉ सी एल कनौजिया,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अमर जीत बरई , मनोचिकित्सक डॉक्टर मलिक अकमालुद्दीन द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया । जिले से आए हुए समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को बुके देकर स्वागत किया गया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में तथा लक्षणों के बारे में लोगों को बताया गया लक्षणों के प्रतीत होने पर जिला चिकित्सालय की ओपीडी में आने की सलाह दी ।   कैम्प में डॉ. राकेश कुमार साइकेट्रिक सोशल वर्कर , जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा बताया गया कि पंपलेट पर जो लक्षण लिखे गए हैं वह लक्षण कुछ ना कुछ सभी व्यक्तियों में पाए जाते हैं इससे घबराए नहीं जो भी लक्षण है कम से कम 2 हफ्ते तक बराबर बनी रहती हैं तो मानसिक आस्वस्थता के लक्षण हो सकते हैं तब आपको मनोचिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए इसकी ओपीडी जिला चिकित्सालय में सोमवार और बुधवार को चलती है। साथ

भाजपा अध्यक्ष महेश शुक्ल व सांसद हरीश द्विवेदी ने सीएमएस में किया अटल टिकरिंग लैब का उद्घाटन

चित्र
                    (नीतू सिंह)  बस्ती (उ.प्र.) । नये शैक्षिक सत्र की शुरूआत के साथ ही सीएमएस स्कूल की थीम बदल गयी है। सीएमएस ग्रुप के चेयरमैन अनूप खरे ने नये सत्र के लिये ‘‘संस्कार से आविष्कार तक’’ थीम का चयन किया है। इसी कड़ी में स्कूल में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं सांसद हरीश द्विवेदी एवं भाजपा अध्यक्ष महेश शुक्ल ने स्कूल में नव सृजित अटल टिंकरिंग लैब का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया।  छात्र छात्राओं द्वारा तैयार विभिन्न मॉडलों का अवलोकन करने के बाद सांसद ने नन्हे प्रतिभाओं की खूब सराहना की। लैब के उद्घाटन से लेकर कालेज के ध्वजारोहण और नये शैक्षिक सत्र के लिये थीम की लांचिंग तक सबकुछ वैज्ञानिक तौर तरीकों पर था, जिसे स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और कठिन मेहनत के दम पर कर दिखाया। सांसद ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा निश्चत रूप से सीएमएस की छात्र छात्रायें अपनी प्रतिभा के बल पर जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर ले जायेंगी। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये बेटियों की सुरक्षा, बेटी और बेटों मे फर्क न करने सहित अनेक संदेश दिये।   भाजपा अध्यक्ष महेश

विधायक ने किया नहरों की सफाई का शुभारंभ

चित्र
               (बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्रामपंचायत-सरैया में सरयू नहर खण्ड 4 के  ड्रेनों की सफाई के कार्यों का शुभारंभ किया। विधायक संजय ने कहा कि किसानों को नहरों से सिंचाई का पर्याप्त लाभ मिले इस दिशा में प्रदेश सरकार गंभीर है और बजट में भी किसान हितों, सिंचाई सुविधा के लिये पर्याप्त व्यवस्था की गई है।     विधायक संजय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि नहर की साफ सफाई इस तरह की जाय जिससे किसानों को  सिंचाई के समय पर्याप्त पानी मिले और कटान की स्थितियां उत्पन्न न हों। नहर के कट जाने से किसानों को लाभ की जगह फसलों के नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में विधायक संजय ने चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना, कहा कि वे प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास,शौचालय निर्माण आदि के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर एसडीओ बलिकरन चौहान, विधायक प्रतिनिधि विजय उर्फ राजू पाण्डेय,  जयेश प्र

बस्ती : जिला परिषद ने दो पूर्व मंत्रियों सहित कई आवास खाली कराए

चित्र
               (बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय विकास भवन के पास जिला पंचायत के आवंटित कई आवासों को जिला प्रशासन ने खाली कराकर सील कर दिया। जिसमें दो पूर्व मंत्रियों के आवास भी शामिल हैं। एक बसपा कार्यकाल में मंत्री रहे लालमणि प्रसाद और दूसरे सपा सरकार में मंत्री रहे रामकरन आर्य हैं।   बता दें कि जिला पंचायत का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासक के रूप में चार्ज जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के पास है। इसके पहले पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह शानू जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं। पूर्व मंत्री लालमणि प्रसाद व पूर्व मत्री रामकरन आर्य के बेटे विजय विक्रम आर्य ने जिला प्रशासन पर सत्ता पक्ष के इशारे पर दबाव में आवासों को खाली कराने का आरोप लगाया है। प्रशासन ने करीब एक दर्जन आवासों को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया था।    आवासों को आनन फानन में खाली कराये जाने और बीजेपी विधायक दयाराम चौधरी व ओम पांडेय सहित कई के दुबारा आवंटन पर सवाल उठ रहे हैं। सभी आवंटन धारियों ने रीएलॉटमेंट के लिए आवेदन किया है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अधिकारी विकास मिश्र ने कहा कि सभी

फिर विनोद अध्यक्ष, मनोज मंत्री चुने गए

चित्र
              (विशाल मोदी)   बस्ती (उ.प्र.) । यूपी रोडवेज नियमित एवं संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र का श्रमिक समाज कल्याण संघ गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन एवं संविदा चालक / परिचालक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मोर्चा के प्रांतीय प्रबंध समिति के दिए गए निर्देश के क्रम में आपसी सहमति से औपचारिक रूप से पूर्ण गठन किया गया।     रोडवेज इंप्लाइज यूनियन एवं संविदा चालक / परिचालक संघर्ष समिति के तेईस फरवरी को हुए चुनाव में दिनेश मणि मिश्र क्षेत्रीय संयोजक, राजेश कुमार पांडेय महासचिव, राम दुलारे व संजय सिंह सहसंयोजक और कृपा शंकर क्षेत्र प्रवक्ता नियुक्त किए गये। नव नियुक्त क्षेत्र प्रवक्ता कृपा शंकर ने बताया कि पदों का विस्तार अगली बैठक में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के कर्मचारियों के हित में आंदोलन के लिए सहमति बन गयी है।   इस अवसर पर श्रमिक समाज कल्याण संघ परिवहन निगम गोरखपुर क्षेत्र, के बस्ती डिपो स्टेशन शाखा अध्यक्ष विनोद उपाध्याय तथा शाखा मंत्री मनोज शुक्ल, देवरिया डिपो कार्यशाला अध्यक्ष शाखा मंत्री रंजीत कुमार,

मृतक परिजनों को इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने दिये पौने दो लाख

चित्र
              (विशाल मोदी)   बस्ती (उ.प्र.) । जिले के रूधौली बाजार में पत्थर घिसाई करते समय मशीन में करंट उतर जाने के कारण विद्युत स्पर्शाघात से घिसाई का कार्य कर रहे शिव कुमार यादव की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिवार की खस्ता माली हालत को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के प्रयास से उसके परिजनों को पौने दो लाख की आर्थिक सहायता पहुंचाई गयी। रूधौली पुलिस के इस कार्य की हर ओर प्रशंसा की जा रही है।   कल चौबीस फरवरी को दोपहर करीब ग्यारह बजे सोमनाथ सोनी निवासी रुधौली बाजार के घर में पत्थर का घिसाई करते हुए मशीन में अचानक विद्युत प्रवाह हो जाने के कारण स्पर्शाघात होने से शिव कुमार यादव  (40वर्ष) पुत्र रामचरन निवासी केरौना की मृत्यु हो गई थी । शिव कुमार यादव अपने पीछे चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया। जीवकोपार्जन का कोई सहारा नहीं था । प्रभारी निरीक्षक  रुधौली शिवाकान्त मिश्र द्वारा सोमनाथ सोनी से संपर्क कर सहायता दिए जाने के लिए प्रेरित किया गया। सोमनाथ सोनी व उनके परिजनों द्वारा गरीब मृतक के परिजनों की सहायता व उनके बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिए एक लाख पचहत्तर रुपये ( 175,000) रुप

जब यूपी पुलिस की जीप में बैठने से डर गया CFI का रऊफ, बोला- नहीं बैठूंगा

चित्र
             (राघवेन्द्र शुक्ल)    पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद STF रउफ शरीफ का मेडिकल करवाने के लिए ले जा रही थी, लेकिन वह पुलिस जीप में न बैठने की जिद पर अड़ गया लखनऊ। यूपी पुलिस के एनकाउंटर का खौफ इस कदर है कि हाथरस कांड के बहाने उत्तर प्रदेश में हिंसा फैलाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफतार पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया की स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव रऊफ शरीफ ने पुलिस की जीप में बैठने से इनकार कर दिया। दरअसल, पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद एसटीएफ रऊफ को मेडिकल करवाने के लिए ले जा रही थी, लेकिन वह पुलिस जीप में न बैठने की जिद पर अड़ गया।  पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद मंगलवार को रऊफ को कोर्ट में पेश कर जेल भेजना था। इससे पहले एसटीएफ को कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्‍ट्रीय महासचिव का मेडिकल करवाना था। एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक जब सोमवार देर रात मेडिकल कराने के लिए रऊफ को सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए सरकारी जीप में बिठाया जा रहा था तो रऊफ शरीफ अड़ गया कि वह यूपी पुलिस की जीप में नहीं बैठेंगे। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद शरीफ यूपी पुल

भाजपा कार्यालय पर प्रेम सागर तिवारी व अजय सिंह गौतम का स्वागत

चित्र
              (बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । भारतीय जनता पार्टी बस्ती के वरिष्ठ नेता अजय सिंह गौतम व प्रेम सागर तिवारी को पूर्वोत्तर रेलवे बोर्ड के परामर्श दात्री समिति का सदस्य नामित किए जाने पर भाजपा जिला कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे बोर्ड के परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाए जाने पर अजय सिंह गौतम व प्रेम सागर तिवारी ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।   भाजपा जिला कार्यालय पर स्वागत के दौरान जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र नाथ , पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा, पूर्व जिला महामंत्री अभय पाल, रविंद्र गौतम, जिला महामंत्री राम चरण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्रत्यूष सिंह,जिला मंत्री अखंड प्रताप सिंह, व्यवस्था प्रमुख अजय पाल, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, अखिलेश विश्वकर्मा, विनोद शुक्ला, जय प्रकाश पांडेय, बेचू लाल अग्रहरि, रविन्द्र, अब्दुल्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।             ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददात

रेलवे को करोड़ों का चूना लगाकर टेरर फंडिंग करने वाले को एयरपोर्ट से खींच लाई बस्ती पुलिस

चित्र
                 (बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । टेरर फंडिंग व अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए करोड़ों के रेलवे के ई - टिकट की कालाबाजारी करने वाले 50 हजार के ईनामी अंतरराष्ट्रीय सरगना मोहम्मद हामिद अशरफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बस्ती पुलिस और आरपीएफ की टीम उसे बेंगलुरु के एयरपोर्ट से दुबई जाते वक्त गिरफ्तार कर बस्ती ले आई है। उसके पास से भारतीय मुद्रा 1.55 लाख रुपये व पौने दो लाख रु. विदेशी मुद्रा दरहम नकद बरामद हुई हैं।       पहले भी हो चुका है गिरफ्तार बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रतासी उर्फ कप्तानगंज का रहने वाला मोहम्मद हामिद अशरफ को पहली बार अप्रैल 2016 में जिले के पुरानी बस्ती से सीबीआई ने ई-टिकट के अवैध कारोबार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।   जनवरी 2019 में डीजी आरपीएफ अरुण ने दिल्ली में एक प्रेसवार्ता कर बताया था कि अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए रेलवे के ई-टिकट से कमाई गई रकम को टेरर फंडिंग में प्रयोग किया जा रहा है और इस इस गैंग का मुख्य सरगना उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का रहने वाला मोहम्मद हामिद अशरफ है, जो फरार है। इसके बाद आरपीएफ सक्रिय हुई और बस्ती पुलिस ने उसकी त

हर खांसी वायरल या कोविड नहीं, टीबी भी हो सकता है

चित्र
                (घनश्याम मौर्य)  दो सप्ताह तक खांसी आए और शाम को पसीने के साथ बुखार हो तो टीबी की जांच करा लेनी चाहिए, समय से टीबी जांच एवं उचित उपचार न होने पर एमडीआर व एक्सडीआर टीबी. में परिवर्तित हो जाती है, ऐसी बीमारी का इलाज महंगा और इलाज की अवधि लम्बी हो जाती है गोरखपुर (उ.प्र.) । खांसी एक ऐसा लक्षण है जो वायरल फीवर, कोविड और टीबी तीनों में पाया जाता है। खांसी आने पर अमूमन लोग दवा की दुकानों से सीरप या दवाएं ले लेते हैं, जो कि उचित नहीं है। चिकित्सक को खांसी के साथ संपूर्ण लक्षण न बताने पर वहां से भी बुखार-खांसी की दवा दे दी जाती है। यह भी ठीक नहीं है। कोविड काल में खांसी को कोविड समझ कर डरने की घटनाएं भी सामान्य रही हैं। इसलिए यह जानना आवश्यक है कि हर खांसी वायरल या कोविड नहीं होती है। अगर दो सप्ताह तक खांसी आए और शाम को पसीने के साथ बुखार हो तो टीबी जांच अवश्य करवानी चाहिए। यह कहना है जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा का। उन्होंने बताया कि समय से टीबी की जांच न होने पर और खांसी को सिर्फ बुखार का हिस्सा समझ कर दवा करवाने पर, अगर मरीज मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट (एमडीआर) टी0बी

चीनी मिलों पर एक अरब से अधिक के बकाये व मनरेगा में भ्रष्टाचार पर विधायक ने उठाये सवाल

चित्र
             (विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.)। रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने   वाल्टरगंज चीनी मिल को चलाये जाने, करोड़ो रूपयों के गन्ना मूल्य भुगतान, मनरेगा मजदूरों के सौ दिन का रोजगार दिये जाने, मनरेगा परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), शौचालय निर्माण आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि सवालों को लेकर नियम 51 के तहत प्रमुख सचिव उ.प्र. विधानसभा को पत्र देकर लोक महत्व के विषय पर  शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुये कार्यवाही का आग्रह किया है।   विधायक संजय प्रताप ने पत्र में कहा है कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से लगातार मिलों पर दबाव बनाने तथा मिल अधिकारियों को चेतावनी देने के बाद भी चीनी मिले किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही है। जनपद के वाल्टरगंज चीनी मिल पर किसानों का लगभग 42 करोड़ रूपया बकाया है, यदि कर्मचारियों का बकाया रकम जोड़ दिया जाय तो यह राशि 50 करोड़ के लगभग हो जायेगी। वाल्टरगंज चीनी मिल को चलाये जाने के नये मिल मालिक के प्रयासों को अब तक प्रशासन द्वारा हरी झण्डी न मिलने पर भी सवाल खडे हो रहे हैं।  अठदमा चीनी मिल पर भी पिछले पेराई स

महोत्सव की सफलता से गदगद हरीश द्विवेदी ने जताया आभार

चित्र
                  (बृजवासी शुक्ल)  जनता की विशेष मांग पर प्रदर्शनी व स्टाल 2 दिनों तक और रहेंगे  बस्ती (उ.प्र.) । रविवार की देर रात तीन दिवसीय बस्ती महोत्सव का समापन हुआ। आयोजन में आमजनमानस की भारी भीड़ ने आयोजन समिति को कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता का अहसास करा दिया। कार्यक्रम की सफलता से गदगद सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यक्रम में लगे सभी सदस्यों, प्रतिभागियों एवं बस्ती की सम्मानित जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। महोत्सव समापन अवसर पर व्यवस्था में लगे वालेंटियर को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।     मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आयोजन में 250 से अधिक स्थानीय प्रतिभागियों ने अपने कला का प्रदर्शन करके सभी का मन मोह लिया। महोत्सव में लगी प्रदर्शनियों की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। जनता की मांग पर सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रदर्शनी को अगले दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है। जिससे खरीदारी से वंचित रह गए लोगों में प्रसन्नता है। कार्यक्रम के सकुशल समापन होने पर सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों ने आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।   आयो