संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भदेश्वर नाथ की बैठक अब 10 सितंबर को

चित्र
                             (विशाल मोदी)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । सांसद आदर्श ग्राम योजना (फेज-2) के अन्तर्गत ग्राम पंचायत-भदेश्वरनाथ, विकास खण्ड सदर की ग्राम विकास योजना (वी0डी0पी0) की बैठक दिनांक 01 सितम्बर को अपरान्ह 04.00 बजे प्राथमिक विद्यालय भदेश्वरनाथ के प्रांगण में नियत की गयी थी, जो मा. सांसद से दूरभाष पर हुयी वार्ता के क्रम में अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है। उक्त जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होंने बताया कि अब यह बैठक दिनांक 10 सितम्बर को अपरान्ह 04.00 बजे प्राथमिक विद्यालय भदेश्वरनाथ के प्रांगण में नियत की गयी है।        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

यूपी : बच्चों को निशाना बना रहा रहस्यमय बुखार

चित्र
                         (अंकुर श्रीवास्तव)  डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य वायरल पांच दिनों में सही हो जाता है लेकिन, यह 10-12 दिन के बाद कम होना शुरू हो रहा है। 6 जिलों में इस बुखार से बच्चे ना सिर्फ बीमार पड़ रहे हैं, बल्कि दम भी तोड़ रहे हैं लखनऊ। प्रदेश में ऐसी रहस्यमय बीमारी चल रही है, जिसके शिकार मासूम हो रहे हैं। साथ ही कोरोना किस तरह अब बच्चों को संक्रमित करने लगा है ये बताएंगे। फिक्र उन बच्चों की, जिनपर एक रहस्यमयी बुखार कहर बनकर टूट रहा है। उत्तर प्रदेश में एक दो नहीं, बल्कि 6 जिलों में रहस्यमयी बुखार से बच्चे ना सिर्फ बीमार पड़ रहे हैं, बल्कि दम भी तोड़ रहे हैं। इससे उत्तर प्रदेश में अब तक 46 बच्चों की मौत हो चुकी है। रहस्यमयी बुखार के कारण सबसे ज्यादा फिरोजाबाद में 36 बच्चों की जान गई है। इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद पहुंचे और अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल-चाल जाना। ये वायरल फीवर किस वायरस की वजह से हो रहा है, इसका पता लगाने के लिए सैंपल्स को केजीएमयू (KGMU) और पुणे एनआईवी (NIV) भेजा जाएगा। ताकि बच्चों का इलाज करने में मदद मिले और

मथुरा के सात जगहों पर नहीं होगी मांस और शराब की बिक्री : योगी

चित्र
                           (अंकुर श्रीवास्तव)   लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि मथुरा के वृन्दावन, गोवर्धन, नन्दगांव, बरसाना, गोकुल, महावन और बलदेव में जल्द ही मांस और शराब की बिक्री बंद कर इन कार्यों में लगे लोगों का अन्य व्यवसायों में पुनर्वास किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान के दर्शन करने सोमवार को मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। सीएम ने कहा, चार वर्ष पूर्व 2017 में यहां की जनता की मांग पर मथुरा और वृन्दावन नगर पालिकाओं को मिलाकर नगर निगम का गठन किया गया था। फिर यहां के सात पवित्र स्थलों को राजकीय रूप से तीर्थस्थल घोषित किया। अब जनता की कामना है कि इन पवित्र स्थलों पर शराब और मांस की बिक्री न की जाए, तो मैं आश्वस्त करता हूं कि ऐसा ही होगा। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, जो लोग इन कार्यों से जुड़े हैं, उन्हें अन्य कार्यों का प्रशिक्षण देकर उनका पुनर्वास किया ज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास, आज अयोध्या रहेंगे

चित्र
                          (विशाल मोदी)   गोरखपुर । चार साल के भीतर दूसरी बार गोरखपुर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को भटहट के पिपरी में स्थित प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। राष्ट्रपति सुबह सेना के वायुयान से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भटहट के पिपरी पहुंचे। शिलान्यास समारोह में देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही इसका स्वागत कुछ अलग ढंग से किया। उन्होंने कहा कि भगवान इन्द्रदेव भी अपना आशीर्वाद देने हम सबके बीच में आ गए हैं। भारतीय शास्त्रों में एक मान्यता है कि कोई शुभ कार्य यदि सम्पन्न हो रहा हो, उस दौरान यदि आकाश से पानी की बूंदें गिरने लगे तो उसे कहा जाता है कि यह शुभ से अद्यतम शुभम हो गया है। यह सहयोग है। जब हम लोग सुबह लखनऊ से चले तो मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार हमें लग रहा था कि गोरखपुर में बारिश होने वाली है। लेकिन कभी-कभी मन में संदेह यह होता था कि बार

अमिताभ ठाकुर नौ सितम्बर तक जेल गये

चित्र
                             (विशेष संवाददाता)   लखनऊ । दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता के आत्मदाह करने के मामले में हजरतगंज पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें गोमतीनगर आवास से जीप पर बैठाकर हजरतगंज कोतवाली लाया गया। उनके व बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ शुक्रवार को ही एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी की तहरीर पर आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।  एफआईआर एसआईटी की जांच कमेटी की रिपोर्ट पर की गई। रिपोर्ट में बसपा सांसद अतुल राय और अमिताभ ठाकुर को दोषी पाया गया है। बसपा सांसद रेप के इसी मामले में दो साल से नैनी जेल में बंद हैं। अमिताभ को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में देर शाम अदालत में पेश किया गया, जहां प्रभारी सीजेएम सत्यबीर सिंह ने उन्हें नौ सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सांसद अतुल राय पर वर्ष 2019 में यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने दुराचार का मुकदमा लंका थाने में दर्ज कराया था। मुकदमे के बाद सांसद ने रेप पीड़िता के खिलाफ भी

फोटो के साथ निरीक्षण रिपोर्ट दें अधिकारी : डॉ. राजेश प्रजापति प्रभारी डीएम

चित्र
                               (नीतू सिंह)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कार्यदायी संस्था तथा विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यो का निरीक्षण करके प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराये। उक्त निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने कहा कि अधिकारी निरीक्षण करते हुए फोटो उपलब्ध करायेंगे। निर्माणाधीन परियोजना का विवरण पीपीटी पर उपलब्ध करायेंगे। उन्होने कहा कि नवम्बर माह तक पूरी होने वाली परियोजना की सूची उपलब्ध करायें। उन्होने निर्देश दिया है कि राजस्व, कृषि तथा बीमा कम्पनी के अधिकारियों की संयुक्त टीम एक सप्ताह के भीतर अतिवृष्टि एंव जल प्लावन से फसलों की क्षति के बारे में रिपेर्ट प्रस्तुत करें। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खरीफ में 54746 किसानों का बीमा किया गया है। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए 16000 इनवैलिड तथा 13000 मिसमैच किसानों का डाटा सही कराने का निर्देश दिया है। आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि प्रत्येक गाँव व में कैम्प लगाकर वीएलई के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश

आयुक्त गोविंद राजू ने दिये अभ्युदय कोचिंग के नियमित संचालन के निर्देश

चित्र
                           (विशाल मोदी)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । अभ्युदय योजना के अन्तर्गत संचालित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग नियमित रूप से संचालित करने के लिए मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है । कैम्प कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार यूपीएससी, जेई, नीट की परीक्षाओं की तैयारी करायी जाय। कोचिंग के लिए निजी कोचिंग संचालको से सम्पर्क कर उनके विशेषज्ञ शिक्षको को बुलाकर छात्र-छात्राओं को शिक्षित कराये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परिक्षाओं में तैयारी के लिए संचालित यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। कक्षाओं के संचालन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरा-पूरा पालन किया जाय। सभी मास्क लगाये तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होने अभ्युदय कोचिंग कक्षा में पढाने वाले शिक्षको के मानदेय का नियमित भुगतान का भी निर्देश दिया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आपरेशन कायाकल्प के तहत सभी 14 मानक पर सभी विद्यालयों

बस्ती : जहरीली शराब के अवैध कारोबार का भण्डाफोड़, 3 गिरफ्तार

चित्र
                             (विशाल मोदी)   बस्ती (उ.प्र.) । जहरीली शराब के अवैध कारोबार का भण्डाफोड़ करते हुए बस्ती को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की थाना मुण्डेरवा पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में दो टैंकर स्प्रिट, एक पिकप, 12 गैलन स्प्रीट, 01 गैलन अपमिश्रित शराब कीमत करीब 65 लाख (65,000 लीटर स्प्रिट) के साथ तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार किया गया। आईजी अनिल कुमार राय ने संयुक्त पुलिस टीम को पचीस हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुधौली धनञ्जय सिंह कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा सत्येन्द्र कुंवर मय पुलिस टीम व प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक विकास यादव की संयुक्त कार्यवाही में आज इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के नरियाँव के पास एनएच 28 के किनारे गोरखपुर से बस्ती जाने वाली लेन से तीन अभियुक्तों को दो टैंकर स्प्रिट, एक पिकप, 12 गैलन स्प्रिट, 01 गैलन अपमिश

बच्चों को लगाई जा रही स्वदेशी जेई वैक्सीन, बस्ती को भी मिली है देश की वैक्सीन

चित्र
                           (विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी से बचाव के लिए अब देश में बनी जेई की वैक्सीन बच्चों को लगाई जा रही है। अभी तक चीन में बनी वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा था। प्रथम चरण में जिले को 15 हजार डोज वैक्सीन का आवंटन किया गया है। जिन बच्चों को जेई की दूसरी डोज लगनी है, उन्हें भी देसी वैक्सीन ही लगाई जाएगी। कोरोना की वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बॉयोटेक की बनी हुई जेई की वैक्सीन की आपूर्ति जिले में शुरू हो गई है। पहले चरण में 15 हजार डोज वैक्सीन मिली है, जिसका वितरण सीएचसी/पीएचसी को कर दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि पुरानी वैक्सीन की ही तरह आधा एमएल का डोज देना है। एक वॉयल में पांच डोज है। पहले जेई की वैक्सीन बांह में लगाई जाती थी। नई वैक्सीन बायें पैर के मध्य जांघ के आगे व बाहर की तरफ (इंट्रा मॉस्क्यूलर) लगाया जाना है। अगर किसी को जेई के टीके के साथ डीपीटी बूस्टर भी देना है तो लगाने वाली जगह से लगभग डेढ़ इंच (तीन उंगलियों का फासला होना चाहिए) के फासले पर इसे लगाया जा सकता है। डॉ. हुसैन ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण

बूथ विजय से सुनिश्चित होगी ऐतिहासिक जीत - महेश शुक्ल

चित्र
                         (शैलेन्द्र पाण्डेय)  सोनहा (बस्ती) । भारतीय जनता पार्टी सोनहा मण्डल की बैठक आज सोनहा डाकबंगले पर संपन्न हुई। बैठक में बूथ कार्य समितियों के सत्यापन की योजना बनाई गई। भाजपा सेक्टर प्रमुख, सेक्टर प्रभारी और सत्यापन अधिकारियों को सत्यापन का प्रशिक्षण दिया गया। बैठक को सं‍बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें। उन्होंने केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को दिलाने में कार्यकर्ताओं को आमजन का सहयोग करने का आह्वान किया। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। बूथ विजय से ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित होगी। विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती पर जोर दिया। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य करे। मंडल प्रभारी विनोद शुक्ल ने कहा कि हम सभी को गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा न

रूधौली विधायक ने उठाया सहारा व गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा

चित्र
                            (विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । भारतीय जनता पार्टी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने विधानसभा में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से सहारा द्वारा भुगतान न किये जाने, गन्ना मूल्य भुगतान एवं भानपुर नगर पंचायत भवन से सम्बंधित जनहित के तीन प्रश्न उठाये। उन्होंने वित्त मंत्री से पूछा कि बस्ती जनपद में संचालित सहारा बैंक के द्वारा किसानों की जमा धनराशि को वापस क्यों नहीं किया जा रहा है। क्या सरकार जांच कराकर सहारा बैंक में जमा कर्ताओं की जमा धनराशि को वापस करायेगी। इस पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उत्तर देते हुये कहा है कि सहारा अपनी सम्पत्ति का विक्रय कर सकती है। निवेशित धनराशि के भुगतान में देरी अवश्य हो रही है किन्तु भुगतान से इंकार नहीं किया जाता है। जनहित पर आधारित प्रश्नों की कड़ी में विधायक संजय प्रताप ने नवसृजित नगर पंचायत भानपुर में कार्यालय के अभाव का मुद्दा उठाया। यह भी पूछा कि कार्यालय की स्थापना और कर्मचारियों की नियुक्ति कब होगी। इस प्रश्न पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने बताया कि नगर पंचायत भानपुर का स्थायी कार्यालय तहसील भानपुर परिसर में संचालित है। कार्य

टोटकहिया दादी कहने पर लड़कों ने दौड़ाया, जान बचाकर भागा, 2019 से लापता है राजमंगल

चित्र
                           (घनश्याम मौर्य)  बस्ती (उ.प्र.)। दुबौलिया थाना क्षेत्र के पाही माफी निवासिनी रिंकी सिंह पत्नी राजमंगल सिंह ने अपने पति के रहस्यमयी हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर नये सिरे से विवेचना किये जाने की मांग किया है। पत्र में रिंकी सिंह ने कहा है कि गत 2 नवम्बर 2019 को उनके पति राजमंगल सिंह ने अपने लड़के ओम सिंह से कहा कि देखो टोटकहिया दादी जा रही है। इस पर अनिल मिश्र की मां ने फोन करके अपने लड़के अनिल मिश्र और कुछ और लोगोें को बुलाया। अनिल मिश्र, रवि प्रकाश उर्फ बब्बू मिश्र, चन्द्रमणि मिश्र आदि ने उनके पति राजमंगल सिंह को गाली देते हुये मारने के लिये दौड़ाया, वे जान बचाकर नदी की तरफ दौडे तब से उनका कोई पता नहीं है। दुबौलिया थाने में 8 नवम्बर 2019 को मुकदमा दर्ज किया गया। अभी तक उनके पति की लाश बरामद नहीं हुई है। पत्र में रिंकी सिंह ने कहा है कि उनके पति को तैरना नहीं आता था। पुलिस ने बिना तथ्यों को पता किये विपक्षियों के दबाव में चार्ज शीट लगाकर न्यायालय को भेज दिया है। रिंकी सिंह ने मांग किया है कि प्रकरण की नये सिरे से विवेचना हो जिससे उनके पति की हत

बस्ती : शादी का झांसा दे रेप का आरोपी जेई गिरफ्तार

चित्र
                            (अंकुर श्रीवास्तव)  बस्ती (उ.प्र.) । शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जेई को स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बस्ती का निवासी है और बहराइच जिले में बक्शीपुरा 33 / 12 केबी विद्युत सब स्टेशन पर तैनात है। कोतवाल शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इसे आज तड़के बहराइच से ही गिरफ्तार किया है। सोलह जुलाई 2021 को दर्ज मुकदमे में पीड़िता ने गिरफ्तार मुख्य आरोपी सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में वउनि. योगेन्द्र नाथ मय पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 0217/2021 धारा 376/504/506 भादवि. व 5 ठ / 6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली बस्ती में वांछित उक्त अभियुक्त राजतिलक पुत्र श्रीकान्त ग्राम तुर्कीपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती हा.मु. अवर अभियन्ता 33/11 केबी सब स्टेशन बक्शीपुरा जनपद बहराइच को मोहल्ल

डॉ. हत्याकांड का मुख्य आरोपी 4 साल बाद चढ़ा एसटीएफ के हत्थे, 50 हजार का था ईनाम

चित्र
                             (नागेन्द्र सिंह)  प्रयागराज। चर्चित डॉ. एके बंसल हत्याकांड के मुख्य आरोपी आलोक सिन्हा को प्रयागराज एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। कई महीने से पुलिस और एसटीएफ सहित कई टीमें उसकी खोजबीन में लगी थीं। अंततः प्रयागराज एसटीएफ को उसको गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है। उसे संगम के निकट परेड मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया। हत्याकांड में शामिल शूटर कुछ महीने पकड़े जा चुके थे, लेकिन आलोक सिन्हा भूमिगत हो गया था। इसकी तलाश में पुलिस ने नोएडा सहित कई राज्यों में दबिश दी थी लेकिन यह हाथ नहीं लग सका था।      चार साल पहले हुई थी हत्या  प्रयागराज में रामबाग स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल के मालिक डॉ बंसल की हत्या 12 जनवरी 2017 को सरेशाम उनके चैंबर में गोली मारकर कर दी गई थी। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि उनकी टीम ने प्रतापगढ़ में 2018 में हुई एक घटना में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश शोएब को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। सोमवार को शोएब के लखनऊ आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह और इंस्पेक्टर हेमंत भूषण सिंह व

बड़ी कम्पनियों के आगे बेरोजगार हो रहे छोटे ठेकेदार, विधायक ने वाटर टैंक के कार्य में अवसर देने की मांग की

चित्र
                          (नीतू सिंह)  बस्ती (उ.प्र.)। भारतीय जनता पार्टी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने नियम 51 के तहत प्रमुख सचिव विधानसभा को पत्र भेजकर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु टैंक निर्माण आदि कार्यो में छोटे ठेकेदारों को भी अवसर दिये जाने का आग्रह किया है। पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु टैंक निर्माण हेतु निविदा प्रकाशित हुई थी, पूर्व में निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था जल निगम द्वारा कराया जाता था जो अब राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत कराया जा रहा है। टैंक निर्माण हेतु प्रकाशित निविदा में कुछ ऐसी शर्तें रखी गई है जिससे छोटी पूंजीवाले पंजीकृत ठेकेदार निविदा में हिस्सा न ले सकें। स्टीमेट में बड़ी पूंजी वाली कम्पनियों की सहमति से 30 - 35 प्रतिशत अधिक का बनवाकर शासन से स्वीकृत करा लिया गया और बाद में उन्ही कम्पनियों ने टेण्डर हासिल कर लिया। इस कारण से कम पूंजीवाली पंजीकृत फर्मे निविदा में हिस्सा लेने से वंचित हो गई। विधायक ने कहा है कि उन