संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ह्यूमन सेफ फाउंडेशन ने पत्रकारों को किया सम्मानित

चित्र
                           (घनश्याम मौर्य)  बस्ती (उ.प्र.) । ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन की ओर से राजकीय इण्टर कालेज के निकट स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित कर कोरोना संकट काल के दौरान लोगों की सेवा, जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करने वाले पत्रकारोें को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सम्मान से समाज के लिये बेहतर कार्य करने की क्षमता विकसित होती है। यह आयोजन निश्चित रूप से अनुकरणीय है। विशिष्ट अतिथि आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट एक बुरा दौर था जिसमें सबने किसी न किसी को खोया है। हमें इससे भविष्य के लिये सबक लेना होगा। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक कुमार ने कोरोना संकट के दौरान ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन से जुड़े लोगोें ने अपनी और परिवार के जान की परवाह न करते हुये जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन अध्यक्ष एल.के. पाण्डेय ने कहा कि समाज में संकट तो आते रहेंगे किन्तु फाउन्डेशन के लोगोें ने इसे सीमित संसाधनों में चुनौती के रूप में लिया और जितना

देश के बाहर सात करोड़ हिन्दुओं के बीच कार्य कर रहा विहिप, हिन्दुत्व की रक्षा सर्वोपरि : दिनेश जी

चित्र
                              (विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । विश्व हिंदू परिषद भारत के अलावा दुनिया भर के सात करोड़ हिन्दू समुदाय के बीच में कार्य कर रहा है। सामाजिक समरसता में विहिप की अहम भूमिका का निर्वाह कर रहा है। विश्व हिन्दू परिषद ने समाज के सभी वर्गों को एकजुट किया है और करता रहेगा। हिन्दू एक विचारधारा का व्यापक स्वरुप है। महान विभूतियों ने प्रचार - प्रसार, संगठन और एकता के मंत्र से हिन्दुत्व का बिगुल फूंका है और हम हिन्दू होने और कहने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। विहिप के लिए हिन्दुत्व की रक्षा सर्वोपरि है। ये बातें अन्तरराष्ट्रीय महामंत्री संगठन विश्व हिन्दू परिषद दिनेश जी ने बस्ती में धर्मरक्षा निधि कार्यक्रम में कहीं। धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बस्ती आये पूर्व संयुक्त सह क्षेत्र प्रचारक उत्तर प्रदेश, अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री संगठन विश्व हिंदू परिषद व वर्तमान में केंद्रीय संरक्षक मंडल के सदस्य दिनेश जी ने दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ  किया। दिनेश जी ने कहा कि आज अगर हम सभी अपने आप को हिंदू कहने पर गर्व का महसूस करते है

जयंत चौधरी ने किये बड़े ऐलान : बागपत में चुनाव प्रचार का पहला चरण खत्म

चित्र
                              (संतोष दूबे)   बागपत (उ.प्र.) । राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे बुरी हालत किसानों की हुई है। उनको फसलों के पूरे दाम तक नहीं मिल रहे हैं। हर वर्ग परेशान है। रालोद ने सत्ता में भागीदारी होने पर हर वर्ग के उत्थान के लिए योजना बनाई है। सरकार में आने पर गन्ने का दाम पहले सत्र में डेढ़ गुणा दिया जाएगा और उसके बाद एसएपी से जोड़ दिया जाएगा। गन्ने की फसल में जितनी लागत बढ़ेगी, उसका दाम भी उतना ही बढ़ जाएगा। बुजुर्गों की पेंशन में तीन गुना की वृद्धि की जाएगी। जयंत ने शनिवार को बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज के मैदान में आशीर्वाद पथ रैली को संबंधित किया। उन्होंने कहा कि सम्मान निधि की तरह किसानों को 15 हजार दिए जाएंगे और मोदी सरकार उसमें बढ़ोतरी करती है तो उसके अनुसार प्रदेश में बढ़ा दिए जाएंगे। किसानों व बुनकरों के बिल को लेकर कहा कि उनके पुराने बिल माफ और नए बिल आधे किए जाएंगे। मनरेगा के मजदूरों को देश में सबसे ज्यादा मजदूरी यूपी में 320 रुपये प्रतिदिन दी जाएगी। किसानों की जमीनों को बचाने के लिए लैंड मैनेजमेंट कारपोरेशन का गठन होग

अपहरण और रेप मामले में पूर्व विधायक को उम्रकैद

चित्र
                          (घनश्याम मौर्य)   बदायूं (उ.प्र.) । छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म मामले में पूर्व विधायक योगेंद्र सागर को कोर्ट ने उम्रकैद समेत 30 हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनायी है। योगेंद्र सागर बिसौली से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर के पिता हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं प्रीति सागर के पति हैं। एडीजे नौ अखिलेश कुमार की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस फैसले के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे एडीजीसी मदनलाल राजपूत के मुताबिक मामले में घटना की रिपोर्ट पीड़िता के पिता की ओर से बिल्सी थाने में दर्ज कराई गई थी। इसमें उल्लेख किया कि 23 अप्रैल 2008 को उसकी पुत्री जो बिल्सी के एक डिग्री कालेज की छात्रा है, वह समाजशास्त्र के तृतीय पाली में परीक्षा देने गयी थी लेकिन परीक्षा देकर वापस नहीं लौटी। काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस मामले में पीड़िता की गुमशुदगी दर्ज हुई। बाद में वादी ने एक और प्रार्थना पत्र थाने में दिया जिसमें उल्लेख किया कि अब उसे जानकारी मिली है कि उसकी पुत्री को

बस्ती में अधिशासी अभियन्ता निलम्बित

चित्र
                           (अनुराग श्रीवास्तव)  लखनऊ । सूबे के बस्ती जिले में तैनात यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लि. के अधिशासी अभियन्ता को आज निलम्बित कर दिया गया है। किसी ठेकेदार से हो रही बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस कार्यवाही के होने की बात सामने आ रही है। यूपी स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का पुराना नाम उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम है। बताया जा रहा है कि उक्त वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के प्रबन्ध निदेशक शिव प्रसाद ने आज अपराह्न निलम्बन की कार्यवाही कर दी। कहा जा रहा है कि वीडियो में अधिशासी अभियंता ई. जगपाल वर्मा अधिकारियों से अच्छे सम्बन्ध होने के कारण कोई काम न रूकने और सैंया भये कोतवाल जैसी बातें कर रहे थे।          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

नये साल में वाराणसी को पीएम देंगे सौगात

चित्र
                           (विशाल मोदी)   वाराणसी (उ.प्र.) । रिंग रोड के जरिए पूर्वांचल से अपनी कनेक्टिविटी मजबूत कर रही वाराणसी को नए साल से पहले इनर रिंग रोड की सौगात मिल जाएगी। दिसंबर तक फुलवरिया फोरलेन पर वाहनों को फर्राटा भराने की तैयारी की जा रही है। फुलवरिया इलाके में फ्लाईओवर और सड़क का काम पूरा कर लिया गया है। अब लहरतारा और बौलिया इलाके में रैंप उतारने की कवायद जारी है। इसके शुरू होते ही लहरतारा से कचहरी और शिवपुर पहुंचने में वाहन चालकों को जाम से राहत के साथ ही 30 मिनट तक का समय बचेगा। जीटी रोड को कनेक्ट कर रही फुलवरिया फोरलेन शहरवासियों के लिए इनर रिंग रोड की सौगात होगी। क्योंकि लहरतारा के जरिए कचहरी, शिवपुर सहित बाबतपुर रोड के जरिए आउटर रिंग रोड से शहर जुड़ जाएगा। कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और अंधरापुल पर जाम से लोगों को राहत मिलेगी। फुलवरिया फोरलेन बनने के साथ लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा। पीएम मोदी देंगे सौगात लहरतारा से जेपी मेहता और शिवपुर फोरलेन का करीब 90 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो गया है। इस परियोजना को दिसंबर 2021 में पूरा किया जाना है। माना जा रहा है

बस्ती : 15 नव. तक बंटेगा राशन, चीनी भी मिलेगी

चित्र
                           (विशाल मोदी)   बस्ती (उ.प्र.) । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2021 में 03 तारीख से 15 तारीख तक जिले के सभी कार्डधारकों को ई-पाॅश मशीन के माध्यम से शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में उचित दर विक्रेता कार्डधारकों को पर्ची उपलब्ध कराते हुये खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारको को प्रति यूनिट पांच किग्रा. सिर्फ गेहूं का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को प्रतिकार्ड तीन किग्रा. चीनी रू. 18/- (अठारह रु.) प्रति किग्रा की दर से वितरित किया जायेगा। चीनी पोर्टबिलिटी सुविधा हेतु अनुमन्य नही होगी। कार्डधारक को चीनी उनकी मूल दुकान से ही प्राप्त होगा। डीएसओ ने बताया कि इस योजना में वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 15 नवम्बर, 2021 होगी। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओटीपी वेरीफिकेशन (प्राॅक्सी) के माध्यम से वितरण सम्पन्न कराया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि समस्त उचित दर विक्

दुबौलिया के रमवापुर राजा में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर

चित्र
                             (विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर है, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में पूर्व माध्यमिक स्तर के प्रतिभागियों द्वारा निरंतर ब्लॉक स्तरीय एवं जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो खो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं होनी है। प्रधानाध्यापक घनश्याम पांडेय ने बताया कि विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं का अभ्यास विद्यालय स्तर पर निरन्तर करते रहते हैं। जिसका प्रदर्शन ब्लाक स्तर और जनपद स्तर पर किया जायेगा। मौके पर मौजूद जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि ब्लाक प्रतियोगिताओं के बाद जनपद स्तरीय और मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता होनी है। मण्डल और प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए शासन स्तर से पुनः पत्र आ चुका है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जनपद स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि की घोषणा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला द्वारा की जायेगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर

बस्ती : एपीएन के ग्राउंड में शुरु हुआ दीपावली मेला

चित्र
                             (विशाल मोदी)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । स्वनिधि दीपोत्सव मेले की शुरुआत आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की रचना आओ फिर से दिया और दुर्गा स्तुति के साथ स्थानीय अम्बिका प्रताप नारायण पीजी कालेज के परिसर में की गई। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को कवि सम्मेलन, फैशन शो (दादा, दादी रैम्प वाक), लोक नृत्य/गायन के कार्यक्रम होंगे। 30 अक्टूबर को फैशन शो, मिस बस्ती (ब्राइडल), मिस्टर बस्ती, खादी तथा मिस बस्ती खादी, मेरी जिन्दगी फिमेल राकबैण्ड कार्यक्रम होगा। इस दीपावली मेले में 31 अक्टूबर को फैन्सी ड्रेस कम्पटीशन, लोक नृत्य, लोक गायन एंव भोजपुरी नाइट में भोजपुरी कलाकार सुरेश कुशवाहा का कार्यक्रम होगा। 01 नवम्बर को मतदाता जागरूकता, रासलीला एंव बृज की होली कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि ये सभी कार्यक्रम सायं 07.00 बजे से 10.00 बजे तक सम्पन्न होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें दो नवम्बर को बालीबुड नाइट में जोया अफरोज तथा तीन नवम्बर को मोनिका बेदी कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।  दो नवम्बर को कत्थक तथा शिव तांडव एंव तीन नवम्बर को मयूर नृत्य एवं

नेशनल फर्टिलाइजर ने जिला चिकित्सालय को समारोह पूर्वक सौंपे मेडिकल इक्विपमेंट

चित्र
                              (घनश्याम मौर्य)   बस्ती (उ.प्र.) । नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ने जिला चिकित्सालय बस्ती में सी. एस. आर. के अन्तर्गत मेडिकल इक्विपमेंट प्रदान किया। इस मौके अधिकारियों की मौजूदगी में हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में कम्पनी की तरफ से सर्जिकल माइक्रोस्कोप (आप्थैलमिक शल्य चिकित्सा के लिए) और आप्थेलमिक अल्ट्रासाउंड स्कैनर उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर आंचलिक प्रबंधक एनएफएल सी. आर. लाखे, राज्य प्रबंधक एनएफएल वी. के. यादव, मुख्य प्रबन्धक एनएफएल बदन सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर आर. के. द्विवेदी, लेखा प्रतिनिधि अमन जैसवाल, पुष्कर शर्मा एवं जिला चिकित्सालय के एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. साकिब सुहैल , डॉ. सलीम, डॉ. राम प्रकाश सहित अन्य मेडिकल ऑफिसर उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अधिकारियों के स्वागत एवं परिचय से राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। आंचलिक प्रबंधक सीआर लाखे ने कम्पनी के सामाजिक दायित्व एवं विजन के बारे में बताया। उन्होंने कम्पनी के सी.एस.आर. कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की। राज्य प्रबंधक वीके यादव ने कम्पनी के

बड़ौदा यूपी बैंक ने छात्र छात्राओं को सतर्कता के प्रति किया जागरूक

चित्र
                           (घनश्याम मौर्य)   बस्ती (उ.प्र.) । केंद्रीय सर्तकता आयोग के निर्देशन में बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बस्ती द्वारा श्रीमती कृष्णा कुमारी पाण्डेय कन्या विद्यालय एवं सरस्वती विद्या मन्दिर शिवा कालोनी में सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा निवारक सतर्कता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग भी किया गया। प्रतिभागियों को क्षेत्रीय कार्यालय बस्ती के प्रमुख भीमा द्वारा प्रशंसा पत्र व पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक के पूर्व उप महाप्रबंधक एस. एन. सिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ, क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, एवं विजय कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अध्यापिकाओं एवं छात्रों के साथ बैंक से संबंधित आए दिन होने वाली धोखाधड़ी के प्रति जागरूक रहने के लिए महत्वपूर्ण तरीके और सावधानियों के संबंध में बृहद चर्चा की गई।           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया