संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गौरा में पुस्तकालय वाचनालय बनकर तैयार : सांसद

चित्र
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । सुन्दर, स्वच्छ और विकसित बस्ती बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी का इसमें सहयोग अपेक्षित है। ये बातें सांसद हरीश द्विवेदी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होने कहा कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गौरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं वाचनालय का निर्माण पूरा हो गया है। इसके अलावा इन्डोर स्टेडियम तथा रेलवे स्टेशन पर सर्किट हाउस निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है।      उन्होने कहा कि बस्ती शहर के लिए सीवर प्लांट का सर्वे पूरा हो गया है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल के मैदान, ओपेन जिम, आरो प्लाण्ट बनवाये जा रहे है। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेंगा। गाॅव में बन रहे पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता पर डीपीआरओ तथा संबंधित बीडीओ विशेष ध्यान दें। कमी पाये जाने पर दोषी अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने पीडब्लूडी तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित पिछले तीन वर्षो की सड़को का विवरण तल

अनलॉक - 4 में मिलेंगी और रियायतें

चित्र
      (विशाल मोदी)  नयी दिल्ली। सरकार की ओर से आज अनलॉक 4 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। अनलॉक-4 के निर्देश 30 सितंबर तक जारी रहेंगे। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जायेगा। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी अपने स्कूल अपनी इच्छा से जा सकेंगे और शिक्षक से संपर्क कर सकेंगे, लेकिन यह उनके लिए अनिवार्य नहीं होगा और इसके लिए उन्हें अभिभावक की इजाजत लेनी होगी। हालांकि अभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।  गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत तक शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ऑनलाइन शिक्षण, टेली-काउंसलिंग से संबंधित कार्य के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है। दिशा-निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित स्कूलों में नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्वैच्छिक आधार पर स्कूल जाने की अनुमति दी जा सकती है। इनके अनुसार ऐसा उनके अभिभावकों की लिखित सहमति से होगा।    21 सितंबर से सामाजिक, एकेडेमिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों को करने की इजाजत होगी ले

गांव में भ्रष्टाचार, सुधा के नेतृत्व में डीएम से शिकायत

चित्र
(राजेश पाण्डेय)  उमरिया गांव में सरकारी योजनाओं में बंदरबांट के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण बस्ती (उ.प्र.) । बहादुपुर विकास खण्ड के उमरिया ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीण सुधा पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत किया । ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा की भ्रष्टाचार को लेकर सेक्रेटरी और बीडीओ से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।    निचले स्तर पर न्याय न मिलने पर ग्रामवासी सुधा पांडेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी और सीडीओ को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की । दिये गये शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने सरकारी पैसे को लेकर हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कहा की मौके पर जांच टीम भेज कर उक्त आरोपों की पड़ताल कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि दर्जनों की संख्या में शौचालय अधूरे पड़े है। प्रधान पैसा निकलवाकर यह कह कर ले लेते है की मै शौचालय बनवा दूंगा, लेकिन एक भी शौचालय पूरा नहीं बना है। पहली किस्त का ही काम होता है, दूसरी किस्त प्रधान ले लेते है। पूरा ना होने से शौचालय अनुपयोगी साबित हो रहे है। यही हाल प्रधानम

जेजे एक्ट के पहरेदार बनकर काम करें बाल अधिकार कार्यकर्ता : डॉ. विशेष गुप्ता

चित्र
(संतोष दूबे)  राजकीय अनुदान प्राप्त संस्थाएं सूचना अधिकार के दायरे में : राहुल सिंह, सीसीएफ की नौवीं ई संगोष्ठी सम्पन्न भोपाल (म.प्र.) । बाल कल्याण और सरंक्षण से जुड़े मामलों की जानकारी व्यापक हित में जबाबदेह व्यक्तियों को सूचना के अधिकार कानून में दी जा सकती है। इस कानून के दायरे में वे सभी गैर सरकारी संस्थाएं भी आती है जिन्हें राजकीय कोष से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता हासिल है। मप्र में ऐसी संस्थाएं सूचना अधिकार कानून के अधीन जानकारी देने से इनकार नही कर सकती हैं।   म.प्र. के सूचना आयुक्त श्री राहुल सिंह ने आज यह जानकारी चाइल्ड कन्जर्वेशन फाउंडेशन की नौवीं ई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दी। संगोष्ठी को उत्तरप्रदेश बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने भी लखनऊ से संबोधित किया। सूचना आयुक्त श्री सिंह ने कानूनी प्रावधानों के हवाले से बताया कि बाल कल्याण और संरक्षण से जुड़े सभी मामलों में निजी जानकारी तभी साझा की जा सकती है जब इसे हासिल करने वाले जेजे एक्ट की भावनाओं के प्रति जबाबदेह हो। कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डॉक्टर कृपाशंकर चौबे जी सदस्य सीडब्ल्यूसी भोपाल, सेक्रेटरी सीसीएफ

अंजलि भाभी ने क्यों छोड़ा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा : ये थी वजह

चित्र
(वन्दना शुक्ला)  तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 12 सालों से लोगों को गुदगुदा रहा है। गोकुलधाम के हर शख्स की अपनी एक अलग पहचान हैं। लेकिन 12 साल बाद शो में कुछ देखे गए, क्योंकि शो के दो किरदारों ने शो को अलविदा कहा दिया। रोशन सिंह सोढ़ी और अंजली भाभी यानी नेहा मेहता ने शो को अलविदा कह दिया। शो को छोड़ने के बाद हालांकि ये राज बनकर ही रह गया कि आखिर दोनों ने शो क्यों छोड़ा ? पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद कोरोना के खतरे के चलते उन्होंने शो को अलविदा कहा होगा। लेकिन वजह ये नहीं कुछ और थी, जिसका हाल ही में खुलासा हुआ है।   अंजली भाभी यानी नेहा मेहता ने शो को क्यों छोड़ा, इसका राज खुल गया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा मेहता को प्रोडक्शन की तरह से कुछ परेशानी थीं, जिसके वजह से वह काफी परेशान थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुरानी अंजलि भाभी (नेहा मेहता) ने प्रोडक्शन के साथ फरवरी माह में कुछ मुद्दों को उठाया था, लेकिन उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कोई गौर नहीं किया गया। बात का समाधान न होने की वजह से ही उन्होंने शो से बाहर निकलने का फैसला किया। वहीं, एक अन्य सूत्र के मुताबिक, सुन

बस्ती : वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप पाण्डेय का निधन

चित्र
(संतोष दूबे)  बस्ती (उ.प्र.) । जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप नरायन पाण्डेय का आज निधन हो गया। ये करीब सत्तर वर्ष के थे। श्री पाण्डेय के निधन से शोक की लहर दौड़ गयी है।  श्री पाण्डेय पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। हाल ही में श्री प्रदीप नरायन पाण्डेय जी की माता का करीब सौ वर्ष की उम्र में देहांत हुआ था। श्री पाण्डेय अत्यंत मृदुभाषी और सहिष्णु व्यक्ति थे। इनका मिलनसार व्यक्तित्व सभी को अपनी ओर आकर्षित करता था। श्री प्रदीप नरायन पाण्डेय सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे। रचनात्मक कार्यों में इनकी बहुत रूचि थी। ये युवाओं और नातेदारों रिश्तेदारों में बहुत प्रिय थे। इन्हें प्यार और पूरे आदर के साथ चुन्नू चाचा ही कहा जाता रहा। एक नेकदिल इंसान जो जीवन भर आदर्शों का पाठ पढ़ाता रहा आज हमारे बीच नहीं रहा। श्री पाण्डेय अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती सरोज पाण्डेय, पुत्र, पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये। श्री पाण्डेय के निधन पर वरिष्ठ अधिवक्ता चिन्तामणि पाण्डेय, कृष्ण कुमार उपाध्याय, प्रेम चन्द्र सहाय, अमित कुमार उपाध्याय, कैलाश नाथ यादव, सन्तराम चौधरी, संतोष दूबे, सोम प

जगदम्बिका पाल व सिद्धार्थनाथ सिंह कोरोना पाजिटिव

चित्र
(घनश्याम मौर्य)  बस्ती (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और सांसद जगदम्बिका पाल भी वायरस की चपेट में आ गए हैं ।   सर्विलान्स एवं कान्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4052 लोगों के नमूने टीमों ने लिए। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट कर खुद की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हल्के लक्षण नजर आने पर जांच कराई थी। योगी सरकार के अब तक कई मंत्री संक्रमण की जद में आ चुके हैं। इंदिरानगर बीएमसी की टीम ने गोमतीनगर स्थित आवास पर डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल की कोरोना जांच कराई। कोविड इंचार्ज डा.जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद वायरस की चपेट में आ गए हैं। राजधानी के दो इलाकों में लगातार तेजी से वायरस बढ़ रहा है। बीते गुरूवार को गोमतीनगर में 47 लोग वायरस के शिकार हो गए। वही इंदिरानगर में 41 लोगों में वायरस मिले हैं। काकोरी में तीन, बीकेटी में पांच, गोसाईंगंज दो, माल सात, मलिहाबाद में एक लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं।            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन कर

एनईपी 2020 के राष्ट्रीय वेबिबार में डॉ. सर्वेष्ट ने शिक्षक विषय की गिनाई खूबियां

चित्र
(घनश्याम मौर्य)  आई ए एस ई प्रयागराज एवं एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा आयोजित किया जा रहा वेबीनार लखनऊ। आई ए एस ई प्रयागराज एवं एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 20 एपिसोड के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चल रहे वेबीनार के दूसरे एपिसोड में बस्ती के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने एन ई पी 2020 के भाग 5 शिक्षक विषय पर अपने विचार रखे। वेबिनार में देश भर से एक हजार लोग लाइव जुड़े व लगभग 50 हजार लोग फेसबुक व यूट्यूब के माध्यम से जुड़े।   वेबिनार का शुभारंभ अपर निदेशक शिक्षा / प्राचार्य आई ए एस ई प्रयागराज ललिता प्रदीप ने करते हुए कहा कि एनईपी का उद्देश्य उत्पादक व्यक्तियों को तैयार करना है जो कि अपने संविधान द्वारा परिकल्पित समावेशी और बहुलता वादी समाज के निर्माण में बेहतर तरीके से योगदान कर सकें।    डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने नीति के शिक्षक विषय के सभी 29 प्रावधानों पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षकों के लिए स्वर्णिम काल लेकर आई है। शिक्षक को पुराना खोया सम्मान वापस मिलने के साथ ही उसे उसके करियर में विभाग में अधिकारी बनने का

कोरोना के 46 नये केस

चित्र
(सुधीर शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना के जिले में 46 नए केस पाये जाने के बाद कुल संख्या 2260 हो गयी है। अभी तक जनपद में कुल 65,346 सैंपल की जांच हो चुकी है।     यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। बस्ती के अभी तक के कुल 2260 संक्रमितों में से 1864 स्वस्थ हो कर जा चुके है। अभी तक 58 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 338 सक्रिय संक्रमित विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती है। सक्रिय संक्रमितों में एल -1, एल - 2 और कोविड हॉस्पिटल में जेएनवी रुधौली में 32, सीएचसी मुंडेरवा में 07 ,ओपेक हॉस्पिटल कैली में 117 पडरीबाबू परशराम पुर में 18 भर्ती है। होम आइसोलेशन में 125 लोग है जबकि 01 संस्थागत कोरेण्टाइन केंद्रों में कुल 17 संदिग्ध है। अभी 1265 रिपोर्ट्स का आना बाकी है। जनपद में कुल कैंटमेन्ट क्षेत्रो की संख्या बढ़ कर 143 हो गयी है।जिसमे सदर तहसील में 85 , हर्रैया में 36, भानपुर में 13 और रुधौली तहसील में 09 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए है।           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता च

रोटरी क्लब का विस्तार, रोट्रैक्ट - इन्ट्रैक्ट क्लब का गठन

चित्र
(संतोष पाण्डेय)  बस्ती (उ.प्र.) । रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के तत्वाधान में एक स्थानीय प्रतिष्ठित होटल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रोटरी क्लब का विस्तार किया गया, जिसमें रोट्रेक्ट क्लब अनमोल और इंटरेक्ट क्लब का गठन हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ. अभिनव चौधरी, डॉ. प्रमोद सिह, महेंद्र गुप्त, कृष्णा प्रजापति, सुनील चौधरी, अनिल कुमार पांडेय, महताब आलम, अजय श्रीवास्तव, मो अनीश, विनीत गुप्ता, दिलीप गुप्ता आदि नए सदस्यों को रोटरी क्लब में जोड़ा गया और अतिथियों द्वारा पिन पहनाया गया।    ज़ूम के माध्यम से कल अट्ठाईस अगस्त को हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ रोटेरियन चंद्रशेखर जी व मन कामेश्वर जी का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ । रोटरेक्ट क्लब मिडटाउन बस्ती की तरफ से अध्यक्ष अनुराग शुक्ला, प्रिंस मोदी और राहुल ने नए रोटरेक्ट क्लब अनमोल के अध्यक्ष गौरव सिंह , सचिव ऐना लखमानी , ट्रेजरार शुभम गुप्ता को पिन पहना कर स्वागत किया। अन्य रोट्रक्टर के रूप में अनमोल शाही, विशाल गुप्ता ,सुमित जायसवाल, रेशु सलूजा, अनस मकरानी , विकास सिंह , राजीव रंजन , जागृति सिंह , अश्वनी राज आदि लोग उपस्थित रहे।     कार्यक्रम में अतिथियों

11 गैरहाजिर स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन कटा

चित्र
(शशि पाण्डेय)   बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । आज विभिन्न सीएचसी, पीएचसी पर कार्यरत 11 कर्मचारी जांच में अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 01 स्थायी तथा 10 संविदा/आउटसोर्स कर्मचारी है।        स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी विक्रमजोत में एमओ डाॅ0 अन्नुश्री तथा संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी सल्टौआ में एएनएम अनुपम दूबे, परसरामपुर में स्टाफ नर्स दिलीप कुमार, शशी रावत, गौर में स्टाफ नर्स हरि चन्द्र, आपरेटर राम अवतार, मरवटिया में एलटी आशीष पांडे, आयुष्मान मित्र विकास चौधरी, एमओ माया शास्त्री, साॅउघाट में एमओआरएसबीके डॉ० माधवी सिंह, बनकटी में स्टाफ नर्स रूबी नाथ ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए।            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

पांच माह से बन्द जनसुनवाई शुरू

चित्र
(नीतू सिंह)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोविड-19 के इस दौर में पिछले 05 माह से बंद जन सुनवाई कार्यक्रम शुरू करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव से प्राप्त आदेश से अवगत कराते हुए, उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक अधिकारी प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक अपने कार्यालय में जन शिकायतों के निस्तारण हेतु सुनवाई करेंगे। इस दौरान मास्क का प्रयोग, डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।     उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि कार्यालय में समय से उपस्थित रहे तथा कार्यों का निस्तारण करें। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रत्येक दिन कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा तथा वहां कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसमें अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन मेडिकल कॉलेज/कोविड अस्पताल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में कोविड-19 के रोकथाम के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी तथा विभागों द्वारा संपादित कार्यों की समीक

खेल विकास प्रोत्साहन नियमावली लागू, एक का वेतन बाधित

चित्र
(पवन कुमार शुक्ल)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उ0प्र0 खेल विकास एवं प्रोत्साहन नियमावली 2020 को जिले में लागू करने की अनुमति प्रदान किया है। जिला खेल-कूद एंव प्रोत्साहन समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न बैठक में उन्होने कहा कि इस नियमावली के अनुसार मण्डल स्तर पर क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी तथा तहसील स्तर पर युवा कल्याण विभाग के अधिकारी इसका संचालन करेंगे। जिला स्तर पर क्रीडा अधिकारी की देख-रेख में समिति कार्य करेंगी। जिलाधिकारी ने खेल कार्यालय में लेखा का आडिट न कराये जाने पर असंतोष व्यक्त किया तथा संबंधित कार्य को देख रहे लेखा लिपिक श्रीप्रकाश का अग्रिम आदेश तक वेतनबाधित करने का निर्देश दिया।      बैठक में उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में मनरेगा से दो-दो खेल मैदान तैयार किए जा रहे है। यहाॅ कुश्ती, कबड्डी, बालीबाल, फुटबाल, बैडमिन्टन, क्रिकेट एवं अन्य खेलों का अभ्यास एवं प्रतियोगिता का आयोजन होगा। तहसील स्तरीय खेल प्रोत्साहन समिति प्रत्येक माह की कार्य योजना तैयार करके खेलों का आयोजन करें। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं में महिलाओं एवं दिव्यांगजन को भी शामिल करने

घर बैठे होगा कोरोना मरीजों का इलाज

चित्र
(प्रशांत द्विवेदी)  लखनऊ । टेली मेडिसिन की तर्ज पर अब कोरोना मरीजों का भी इलाज किया जाएगा। इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन की देखरेख में एक कॉल सेंटर स्थापित करने की तैयारी है। जिसमें तीन चिकित्सक और लगभग 30 नर्स मौजूद रहेंगी। यह गांव - कस्बों के कोरोना मरीजों की देखरेख वीडियो कॉल के जरिए करेंगे।    यह काल सेंटर पीपीई मॉडल पर बनाया जाएगा। आगे चलकर इस तरह के कॉल सेंटर से प्रदेश भर की लगभग एक लाख 30 हजार आशा कार्यकर्त्री और 30 हजार एएनएम को भी जोड़ा जाएगा।           लखनऊ में स्थापित होगा काल सेंटर नेशनल हेल्थ मिशन ने लखनऊ में पीपीई मॉडल पर एक कॉल सेंटर खोलने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। इसके जरिए बढ़ रहे कोरोना मरीजों का सफल और बेहतर इलाज किया जाएगा। इस काल सेंटर के जरिए नर्स मरीज से सीधा संपर्क स्थापित करके हालचाल लेकर उनका इलाज करेगी। इसके बावजूद अगर उन्हें डॉक्टरी सलाह की जरूरत पड़ी तो उस कॉल को वह काल सेंटर में ही बैठे डाक्टर को अग्रसारित कर देंगी। नेशनल हेल्थ मिशन इस टेंडर को 31 अगस्त से जारी करेगा।  नेशनल हेल्थ मिशन का यह प्रयोग अगर सफल रहा तो पूरे प्रदेश की एक लाख तीस हजार आशा कार

सुशांत सिंह केस : रिया के आरोपों पर लाल हुई अंकिता

चित्र
(वन्दना शुक्ला)  सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज एक नया मोड़ आ रहा है। केस में नया ट्विस्ट तब आया जब इस केस की मुख्य आरोपी यानी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा। अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दिया तो वहीं, सुशांत के परिवार, दोस्त, बॉलीवुड सेलेब्स और सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड पर भी गंभीर आरोप लगाए।  रिया चक्रवर्ती द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद अंकिता लोखंडे गुस्से से लाल हो गईं और उन्होंने एक्ट्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। सुशांत के निधन के बाद से एक्टर के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वालीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर जब रिया उनके साथ संपर्क में रहने, 2013 से सुशांत को डिप्रेशन और फ्लैट के बारे में सफाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया 'कुछ स्पष्टीकरण'। अंकिता लोखंडे ने रिया को जवाब देते हुए लिखा - मैं और सुशांत 23 फरवरी 2016 तक साथ थे। वह किसी भी तरह के डिप्रेशन की स्थिति में नहीं था और न ही किसी साइक्रेट

सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मनेगा मोहर्रम, गणेश चतुर्थी

चित्र
(नीतू सिंह)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोविड-19 के बढते संक्रमण के कारण शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाईन के अनुसार मोहर्रम / गणेश चतुर्थी का त्यौहार सार्वजनिक स्थानों पर नही मनाया जायेगा तथा किसी प्रकार का जुलूस नही निकाला जायेंगा। उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट रमेश चन्द्र ने दी है। उन्होने बताया कि दोनो सम्प्रदायों के लोग अपना त्यौहार अपने-अपने घरों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए मनायेंगे।      उन्होंने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए प्रशासन द्वारा मानीटरिंग की जा रही है। इसमें सभी जनपदवासियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने बताया कि दोनों त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जोनल एंव सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। उन्होने बताया कि सदर तहसील में एसडीएम आशाराम वर्मा जोनल मजिस्ट्रेट होंगे तथा तहसीलदार पवन कुमार जायसवाल सहित 05 राजस्व निरीक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। हर्रैया तहसील में एसडीएम आनन्द श्रीनेत जोनल मजिस्ट्रेट होंगे तथा तहसीलदार चन्द्र भू

कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन में 716 पर मुकदमा, 25 लाख जुर्माना वसूल

चित्र
(सुधीर शुक्ल)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जनपद में शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल एवं मार्ग निर्देशों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि लाकडाउन की अवधि में धारा 144 के उल्लघंन करने पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत 716 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सार्वजनिक स्थान पर मास्क न लगाने पर धारा 15(3) के अन्तर्गत 23004 लोगों से 25.06 लाख रूपया जुर्माना वसूल किया गया है।       उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार रात में निषेधाज्ञा लगायी गयी थी। इसका उल्लंघन करने पर धारा 15(4) के अन्तर्गत 5049 लोगों से 8.51 लाख रूपया जुर्माना वसूल किया गया। धारा 15(5) के तहत दो पहिया वाहन पर पिछली सीट पर यात्रा करने पर 3999 लोगों से 10.97 लाख रूपया जुर्माना वसूल किया गया।             ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

आठ अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन काटने के निर्देश

चित्र
(संतोष दूबे)   बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । विभिन्न सीएचसी, पीएचसी पर कार्यरत के 08 कर्मचारी जांच में अनुपस्थित पाए गए। 28 अगस्त को जांच में गैरहाजिर मिलने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 03 स्थायी तथा 05 संविदा/आउटसोर्स कर्मचारी है।     स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी विक्रमजोत में एमओ डाॅ0 अन्नुश्री, कुदरहा में यूडीसी अन्जू सिंह एवं गौर में एलडीसी कमर हसन ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी परसरामपुर में स्टाफ नर्स दिलीप कुमार, गौर में स्टाफ नर्स हरि चन्द्र, मरवटिया में एलटी आशीष पांडे, साऊंघाट में एमओआरएसबीके डॉ० माधवी सिंह, बनकटी में स्टाफ नर्स रूबी नाथ ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए।           ➖   ➖   ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628