अंजलि भाभी ने क्यों छोड़ा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा : ये थी वजह

(वन्दना शुक्ला) 


तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 12 सालों से लोगों को गुदगुदा रहा है। गोकुलधाम के हर शख्स की अपनी एक अलग पहचान हैं। लेकिन 12 साल बाद शो में कुछ देखे गए, क्योंकि शो के दो किरदारों ने शो को अलविदा कहा दिया। रोशन सिंह सोढ़ी और अंजली भाभी यानी नेहा मेहता ने शो को अलविदा कह दिया। शो को छोड़ने के बाद हालांकि ये राज बनकर ही रह गया कि आखिर दोनों ने शो क्यों छोड़ा ? पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद कोरोना के खतरे के चलते उन्होंने शो को अलविदा कहा होगा। लेकिन वजह ये नहीं कुछ और थी, जिसका हाल ही में खुलासा हुआ है।  



अंजली भाभी यानी नेहा मेहता ने शो को क्यों छोड़ा, इसका राज खुल गया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा मेहता को प्रोडक्शन की तरह से कुछ परेशानी थीं, जिसके वजह से वह काफी परेशान थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुरानी अंजलि भाभी (नेहा मेहता) ने प्रोडक्शन के साथ फरवरी माह में कुछ मुद्दों को उठाया था, लेकिन उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कोई गौर नहीं किया गया। बात का समाधान न होने की वजह से ही उन्होंने शो से बाहर निकलने का फैसला किया। वहीं, एक अन्य सूत्र के मुताबिक, सुनैना फैजदार की एंट्री से पहले नेहा मेहता तक पहुंचनेे की कोशिश की गईं और समाधान की कोशिश की गई, लेकिन नेहा ने इससे इनकार कर दिया।  



इस मामले पर जब नेहा मेहता से बात की गई तो उन्होंने कहा - मैं असित मोदी का सम्मान करती हूं और मुझे अपने ईश्वर पर विश्वास है, इसलिए मैं कहूंगी कि 'कभी कभी खामोशी भी बोलती है। मैं इसमें विश्वास करती हूं। मुझे बहुत सुंदर जीवन जीना है और अपने दर्शकों के लिए अच्छा काम करना जारी रखना है। इसलिए, मेरा मानना ​​है कि हर अंत की एक नई शुरुआत होती है।  



आपको बता दें कि नेहा ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि ये फैसला उन्होंने काफी सोच समझ के लिया है। एक लड़की की गरिमा को बनाए रखने और उसके प्रशंसकों द्वारा उन पर विश्वास करने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार