17 नवम्बर को होगा नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ का बस्ती मैराथन
.jpg)
मनीष श्रीवास्तव (अंकुर) बस्ती (उ. प्र.)। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आगामी 17 नवंबर को आयोजित 13वें बस्ती मैराथन की तैयारियों के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं और आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गई। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तय करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि पंजीकरण 11 नवंबर सोमवार से अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में शुरू होगा। पेशेवर धावकों के साथ स्कूली विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग पुरस्कारों की व्यवस्था होगी। आयोजन "नशामुक्त बस्ती, स्वस्थ बस्ती, स्वच्छ बस्ती" के उद्देश्य को समर्पित रहेगा। मैराथन की शुरुआत शास्त्री चौक से होगी। निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस आयोजन में 4,000 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी की उम्मीद है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि बस्ती मैराथन का यह 13वां संस्करण...