संदेश

खेल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

17 नवम्बर को होगा नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ का बस्ती मैराथन

चित्र
             मनीष श्रीवास्तव (अंकुर) बस्ती (उ. प्र.)। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आगामी 17 नवंबर को आयोजित 13वें बस्ती मैराथन की तैयारियों के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं और आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गई। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तय करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि पंजीकरण 11 नवंबर सोमवार से अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में शुरू होगा। पेशेवर धावकों के साथ स्कूली विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग पुरस्कारों की व्यवस्था होगी। आयोजन "नशामुक्त बस्ती, स्वस्थ बस्ती, स्वच्छ बस्ती" के उद्देश्य को समर्पित रहेगा। मैराथन की शुरुआत शास्त्री चौक से होगी। निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस आयोजन में 4,000 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी की उम्मीद है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि बस्ती मैराथन का यह 13वां संस्करण...

बस्ती मैराथन का पोस्टर लांच, पुस्तिका का विमोचन सम्पन्न, 17 नवम्बर को बस्ती में होगा मैराथन : भावेष पाण्डेय

चित्र
                 (विशाल मोदी) बस्ती (उ. प्र.)। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित होने वाले 13वें बस्ती मैराथन का पोस्टर लॉन्च और आयोजक पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम बुधवार को सर्किट हाउस में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, विधायक अजय सिंह और राजमाता बस्ती आसिमा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर मैराथन का आयोजन 17 नवंबर को होने की घोषणा कीगई। विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने कहा, बस्ती मैराथन का आयोजन न केवल युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है, बल्कि यह समाज में एकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का भी एक उत्कृष्ट माध्यम है। मैं इस आयोजन की सफलता की कामना करता हूं। विधायक अजय सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, युवा शक्ति के सकारात्मक दिशा में मार्गदर्शन के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत आवश्यक हैं। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा किया जा रहा यह प्रयास प्रशंसनीय है और इससे समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा।राजमाता बस्ती आसिमा सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, इस तरह के आयोजन से बस्ती की पहचान और भी सशक्त ...

टी 20 - भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, रोहित - विराट का सपना पूरा, दक्षिण अफ्रीका ने फिर किया 'चोक' : भारत का चौथा वर्ल्ड कप

चित्र
भारत ने एक बार फिर क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनकर चौथी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है।                  (संतोष दूबे) नई दिल्ली। भारत एक बार फिर क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है। भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इस जीत के साथ ही चोकर्स का टैग हटाने की दक्षिण अफ्रीका की कोशिश नाकाम रही। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहला मौका है, जब किसी टीम ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी जीती है।          भारत का चौथा वर्ल्ड कप भारत ने टी20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता है। पहली बार 2007 में एमएस धोनी की टीम ने भारत को इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है। पहली बार 1983 और दूसरी बार 2011 में। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों दूसरी बार वर्ल्ड कप विनिंग टीम के स...

भारत ने सेमीफाइनल में हराकर अंग्रेजों से किया हिसाब बराबर, दक्षिण अफ्रीका से होगी भारत की खिताबी भिड़ंत

चित्र
                (संतोष दूबे) नई दिल्ली। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है और अब उसका सामना खिताबी भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत ने 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आई हार का हिसाब भी चुकता कर दिया है। दो साल पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा था। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज कोई बड़ी पार्टनरशिप लगा ही नहीं पाए। इंग्लैंड की आधी टीम 50 रन के भीतर ही आउट हो गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया की जीत औपचारिकता मात्र रह गई थी। इंग्लैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने लिए, इन दोनों गेंदबाजों ने तीन - तीन विकेट लिए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, जो उसी पर भारी पड़ा। भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और टीम ने स्कोरबोर्ड पर 171 रन लगाए। हालांकि बारिश ने कई बार टीम इंडिया की पारी म...

और बेहतर बनेगा भारत स्काउट गाइड : रवीश गुप्ता

चित्र
                (विशाल मोदी) बस्ती (उ. प्र.)। स्काउट गाइड की बेहतरी के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग मिलेगा, स्काउट गाइड एक अनुशासित समाजहित में कार्य करने वाली वर्दीधारी संस्था है। यह विचार नवागत जिलाधिकारी एवं पदेन अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती रवीश गुप्ता ने जिलाधिकारी कार्यालय में मिलने गए स्काउट गाइड के व अन्य लोगों से मुलाकात के दौरान व्यक्त किया।  भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के जिला सचिव कुलदीप सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, अध्यक्ष स्काउट गाइड यूथ कमेटी आदर्श मिश्रा आदि ने नवागत जिलाधिकारी को स्कार्फ भेंट कर स्वागत किया और जनपद बस्ती में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती कुलदीप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के साथ जल्द ही स्काउट गाइड पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जिला संस्था स्काउट भवन सभागार में होनी है जिसमें स्काउटिंग से जुड़े कई जरूरी मुद्दों पर अध्यक्ष के रूप में ...

12 दिसंबर से शुरू होगा सांसद खेल महाकुंभ 3.0 - हरीश द्विवेदी

चित्र
                (विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.)। सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा इस वर्ष पुनः सांसद खेल महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 12 से 20 से दिसंबर तक चलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी स्टेडियम कार्यालय से फार्म लेकर पंजीकरण करा सकेंगे।  आज सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्य और भव्य खेल प्रतियोगिता सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।  सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि बस्ती में आयोजित होने वाला सांसद खेल महाकुंभ बहुत बड़ा आयोजन है। जिसमें लाखों प्रतिभागी भाग लेते हैं। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पंजीकरण फार्म स्टेडियम कार्यालय से प्राप्त व जमा किए जा सकेंगे। पूरे आयोजन की जरूरी तिथियों का कैलेंडर शीघ्र ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा। उसके उपरांत इच्छुक प्रतिभागी क्षेत...

पाक ने नेपाल को हराया

चित्र
                 (विशाल मोदी)   एशिया कप में पाकिस्तान का जीत के साथ आगाज, पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हराया  मुल्तान। एशिया कप के 16वें संस्करण का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को हुआ। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान के सामने नेपाल की चुनौती थी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन बनाए। उसके लिए बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 104 रन पर सिमट गई।   पाकिस्तान ने 238 रन से हराया पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 का आगाज जीत के साथ किया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में उसने नेपाल को 238 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 342 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 151 रन और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान को अगला मैच दो सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है। वहीं, नेपाल का अगला मैच चार सितं...

स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया टेस्ट क्रिकेट अलविदा : आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का

चित्र
                 (सोम पाण्डेय) नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एशेज सीरीज के बीच संन्यास का ऐलान कर दिया है। तीसरे दिन के खेल के बाद ब्रॉड ने बताया कि यह उनका आखिरी मैच होगा। इस बीच अनुभवी तेज गेंदबाज ब्रॉड ने केनिंग्टन ओवल में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की अंतिम गेंद पर शानदार छक्का लगाकर खेल का समापन किया। ब्रॉड, पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन अंतिम सेशन में बल्लेबाजी करने आए और अपने लंबे समय के गेंदबाजी साथी जेम्स एंडरसन के साथ नाबाद रहे। टॉप और मिडिल ऑर्डर के दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 377 रन की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। चौथे दिन दोनों ने 1.5 ओवर खेले और टीम के लिए छह रन जोड़े। ब्रॉड ने ये सभी रन मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद पर एक ही हिट से बनाए। अगले ओवर में स्पिनर टॉड मर्फी का सामना करते हुए एंडरसन आउट हो गए। आप नीचे दिए गए वीडियो में ब्रॉड की आखिरी अंतर्राष्ट्रीय डिलीवरी देख सकते हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 395 ...

लखनऊ : ट्राइंफ क्रिकेट एकेडमी बनी चैंपियन

चित्र
                          (विशाल मोदी)  ◆ विशाल चौधरी की हैट्रिक और ऋषभ मिश्रा के अर्धशतक ने दिलाया ट्राइंफ क्रिकेट एकेडमी को खिताब  लखनऊ। ट्राइंफ क्रिकेट एकेडमी ने यंग चैलेंजर्स क्लब को चार विकेट से हराते हुए लखनऊ में चल रही बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग जीत ली । पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी यंग चैलेंजर की टीम 37 ओवर में नौ विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। प्रथुल मेहता ने नाबाद 75 रन बनाए । ट्राइंफ के विशाल चौधरी ने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए वही आशुतोष वर्मा को 2 , त्रिशाल त्रिवेदी और विजय कुमार को 1-1 विकेट मिले । जवाब में ट्राइंफ क्रिकेट एकेडमी के ऋषभ मिश्रा ने मात्र 52 गेंदों पर 77 रनो की शानदार पारी खेली जिसमें 12 चौके व 2 छक्के शामिल थे , वही त्रिशाल ने नाबाद 16 और विजय ने नाबाद 13 रन बनाकर ट्राइंफ क्रिकेट एकेडमी को 25 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर जीत दिलायी।         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes...

सांसद खेल महाकुंभ में गांव गरीब किसान के बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिला - केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
                              (विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.)। सांसद खेल महाकुंभ का 11 दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ में गांव गरीब किसान के बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिला है और प्रतिभाएं निखर रही हैं।   अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हो रहे सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपार हर्ष की बात है कि बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश नहीं अपितु विश्व भर में उदाहरण बन गया है। देश भर में 200 सांसदों ने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया लेकिन सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुरुआत ही महाकुंभ से हुआ है। कहाकि जब से नरेंद्र मोदी जी ने देश...

सांसद खेल महाकुम्भ के तीसरे दिन भी खेलों की धूम

चित्र
                         (घनश्याम मौर्य)  बस्ती (उ.प्र.)। सांसद खेल महाकुंभ के तृतीय दिवस का दौड़ बालक वर्ग के प्रतियोगिता का प्रारंभ सांसद हरीश द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाने के पश्चात किया। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति तथा आईआरएस रजत सेन ने अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। ब्लाक प्रमुख रामनगर यशकांत सिंह ने खो खो बालिका वर्ग के खेल का उद्घाटन किया। सांसद खेल महाकुम्भ मे प्रतियोगिता के तीसरे दिन मे शतरंज का फइनल मैच जूनियर बालक एवं बालिका, सीनियर बालक एवं बालिका के बीच खेल गया। जिसमें जूनियर बालक वर्ग मे प्रथम स्थान आदित्य उपाध्याय, द्वितीय स्थान अविघना, तृतीय स्थान मंगेश मौर्या रहे। वही सीनियर बालक वर्ग मे प्रथम अतुल गुप्ता, द्वितीय सुरेन्द्र श्रीवास्तव, गिरजेश कुमार पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे। शतरंज जूनियर बालिका वर्ग मे अकृति आर्या प्रथम, सृष्टि जायसवाल द्वितीय, अर्तिका पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बीकूद जूनियर ...

बस्ती में सांसद खेल महाकुम्भ : 14 ब्लाकों की एक साथ खबर

चित्र
                           (अजय पाण्डेय)  बस्ती (उ.प्र.)। जिले में ब्लॉक स्तर पर आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के चौथे दिन जनपद के सभी 14 ब्लॉकों में एवं बस्ती नगर में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सांसद हरीश द्विवेदी जी ने बताया कि आज सांसद खेल महाकुंभ 2022 का चौथा दिवस है एवं बस्ती के खिलाड़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं अपनी टीमों जीता कर जिला केंद्र पर प्रतिभाग करने के लिए जगह बना रहे हैं। कप्तानगंज ब्लाक में वॉलीबॉल में संपन्न हुए मैच सीनियर वर्ग में महाराजगंज बनाम कप्तानगंज  विजेता कप्तानगंज 2 कप्तानगंज बनाम श्री राम चौधरी इंटर कालेज  जिसमे 25 /12 का स्कोर कप्तानगंज विजेता 3 जूनियर वर्ग में वालीवाल में पंडित चतुर्भुज तिवारी इंटर कालेज बनाम विहरा इंटर कालेज के बीच मैच हुआ 25/18 पंडित चतुर्भुज तिवारी इंटर कालेज बिजय प्राप्त किया।   4 विसनोहरपुर /कप्तानगंज  25/14 विसनोहर पुर विजेता रहा  5 संतकबीरनगर इंटर कालेज /गंगापुर के बीच गंगापुर विजेता रही  6 श्रीराम नेशनल...

थ्रो बाल संघ के सचिव बने पुनीत ओझा

चित्र
                                 (अर्जुन सिंह)   संतकबीरनगर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार पुनीत दत्त ओझा को थ्रो बाल संघ संतकबीरनगर का सचिव बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि खेल के प्रति युवाओं का झुकाव चाहिए। इससे एक ओर जहां टीम भावना का विकास होता है, वहीं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। श्री ओझा के मनोनयन से जिले के युवाओं को खेल के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।   पुनीत ओझा का मनोनयन थ्रो बाल संघ बस्ती मण्डल के मण्डल सचिव संतोष कुमार जायसवाल द्वारा किया गया है। श्री जायसवाल ने कहा है कि पुनीत ओझा के खेल के प्रति लगाव और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे यह भी अपेक्षा की गई है कि अति शीघ्र जिले के पदाधिकारियों का चयन कर पूरी कमेटी बना ली जाय। बता दें कि पुनीत ओझा जिले ही नहीं बल्कि मण्डल के वरिष्ठ पत्रकार हैं और लोकप्रिय न्यूज चैनल सहारा समय के प्रभारी हैं। पुनीत ओझा ने कहा है कि संतकबीरनगर जिले में युवाओं के अन्दर बहुत टैलेंट है। आवश्यकता है उन्हें सही दिशा दे...

बस्ती मिनी मैराथन में सड़कों पर दौड़े 4000 धावक @ नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ

चित्र
                           (बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.)। आज सुबह नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ एवं जिला प्रशासन बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में शास्त्री चौक पर 11वें मिनी मैराथन का आयोजन हुआ। भोर होते ही शास्त्री चौक पर कई राज्यों से और बस्ती के हर कोने से धावकों का जमावड़ा प्रारंभ हो गया। ग्यारहवें बस्ती मिनी मैराथन दौड़ में उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा ,बिहार मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बस्ती मिनी मैराथन दौड़ को बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में महिला वर्ग में बस्ती के वाल्टरगंज की डिंपल सिंह ने 22.35 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान, प्रयागराज की नीतू कुमारी ने 22.40 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान एवं बस्ती की ही शशि लता ने 23.02 मिनट में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।पुरुष वर्ग में गोरखपुर से आए रंजीत कुमार पटेल ने 18.45 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वाल्टरगंज के सरवन कुमार ने 19.0...