सांसद खेल महाकुंभ में गांव गरीब किसान के बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिला - केशव प्रसाद मौर्य
(विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.)। सांसद खेल महाकुंभ का 11 दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ में गांव गरीब किसान के बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिला है और प्रतिभाएं निखर रही हैं। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हो रहे सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपार हर्ष की बात है कि बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश नहीं अपितु विश्व भर में उदाहरण बन गया है। देश भर में 200 सांसदों ने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया लेकिन सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुरुआत ही महाकुंभ से हुआ है। कहाकि जब से नरेंद्र मोदी जी ने देश का बागडोर संभाला है, तब से निरंतर खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिला है। जब प्रधानमंत्री