सात आतंकियों को फांसी, एक को उम्रकैद की सजा
(संतोष दूबे) लखनऊ। लखनऊ की विशेष एनआईए अदालत (NIA Court) ने आज मंगलवार को भोपाल - उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके की साजिश में शामिल आठ आतंकियों को सजा सुनाई। इनमें सात आरोपियों को फांसी और एक आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस (ISIS) के आतंकी मोहम्मद फैसल, गौस मुहम्मद ख़ान, मो अजहर, आतिफ मुज्जफर, मो दानिश, सैयद मीर हुसैन, आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी और मो. आतिफ उर्फ आतिफ ईरानी को कोर्ट ने दोषी मानाते हुए फैसला सुनाया। सुनवाई के दौरान आठों आतंकियों को कोर्ट लाया गया था। मामले में लखनऊ, NIA कोर्ट के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बृजेश कुमार यादव ने बताया, 27 फरवरी सोमवार को कोर्ट में आतंकियों को सजा सुनाए जाने को लेकर सुनवाई पूरी हुई थी। इससे पहले शुक्रवार 24 फरवरी को कोर्ट ने मामले में सभी आरोपियों को दोषी करार दिया था। विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण पांडेय ने सजा सुनाए जाते वक्त दोषियों को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। 9 आतंकियों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, आतंकी गतिविधियों के लिए धन, विस्फोटक और हथियार जुटाने के आरोप थे। साथ ही जाकिर नाइ