हत्या में प्रयुक्तं स्टील के राड को आरोपी के घर से बरामद किया। बताया कि पूछताछ में पता चला कि दीपक हमेशा कमरे का दरवाजा खुला रखकर सोता था। एक ही घर में बटवारा कर दोनो परिवार अलग रहते है। दरवाजे पर बूढी दादी (75 ) सोती थी, जिन्हे कम सुनाई देता है और दिखाई नही देता, बाहर लगे सीसीटीवी से बचते हुए रात्रि करीब 2 बजे बरामदे से होकर आरोपी मृतक के कमरे में घुस गए, घर में पहले से रखे पुरानी बुलट की स्टील रॉड से मृतक के सिर पर प्रहार कर दिया, सिर से खून का फव्वारा छूटता देख वहा से भाग गए और रॉड को अपने घर के अंदर कमरे में लोहे के बड़े बक्से के पीछे छुपा कर रख दिया। एएसपी के अनुसार पूछताछ में हत्यारोपी मृतक की चाची लालमती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आपसी विवाद के दौरान दीपक और उसकी मां किरन देवी ने उसके ऊपर चारित्रिक आरोप लगाया था, जिससे वह आहत थी और यह ठान लिया था कि उसे जिन्दा नही छोड़ूंगी। यह बात उसने अपने पति को बताया तो उसके पति ने भी इस पर अपनी सहमति जताई। इसके बाद मौका पाकर वे उसके कमरे में घुस गए और सिर पर स्टील रॉड से प्रहार कर उसे मार डाला। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ सोनहा शैले
संदेश
Featured Post
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय शहर में दिनदहाड़े दस दिन पूर्व घर में घुसकर डकैती और जानलेवा हमले में घायल अधिवक्ता सुरेन्द्र मोहन वर्मा की पत्नी श्रीमती नूपुर वर्मा ने बीती रात लखनऊ में उपचार के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी पार्थिव देह को वहां पोस्टमार्टम के बाद आज सायं यहां उनके रौता चौराहा स्थित आवास पर लाया गया तो अन्तिम दर्शन के लिए शोकाकुल जन समूह उमड़ पड़ा। आज उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिघाट (मूड़घाट) पर कर दिया गया। ➖ ➖ ➖ ➖ ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628
बस्ती में निकली रामजी की झांकी, लगे जयकारे जय श्रीराम, रामलीला 26 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप

(नीतू सिंह) बस्ती (उ.प्र.)। बस्ती शहर आज राममय रहा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की शोभायात्रा श्रीराम लीला जन जागरण यात्रा के रुप में पूरे शहर में जय श्रीराम के नारे के साथ गुंजायमान होती रही। सनातन धर्म संस्था बस्ती और श्रीरामलीला आयोजन समिति बस्ती द्वारा आज शहर श्रीकृष्ण पाण्डेय इण्टर कॉलेज से अमहट तक श्रीरामलीला जन जागरण यात्रा की झांकी निकाली गई। इस यात्रा में हजारों धर्म प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दिखाकर भव्य रामलीला के प्रति अपना समर्थन दिया। सनातन धर्म संस्था और श्रीरामलीला आयोजन समिति द्वारा चार वर्षों से बस्ती में रामलीला का सजीव मंचन किया जा रहा है। धर्मप्रेमियों और संस्थाओं के सहयोग से बस्ती की रामलीला प्रत्येक वर्ष और अधिक भव्यता की ओर लगातार अग्रसर है। बस्ती में लम्बे समय तक रामलीला का मंचन बाधित रहने के पश्चात सनातन धर्म संस्था के सुधी कार्यकर्ताओं और ़धर्मवीरों ने वर्ष 2020 में पुनः श्रीरामलीला का सजीव मंचन का शुभारम्भ किया। वर्तमान में श्रीरामलीला का यह चौथा वर्ष है। आज की श्रीरामलीला जन जागरण यात्रा ने पूरे शहर को आज से ही रामलीला के रंग में
पिकौरा शिव गुलाम में जमीन कब्जा कर रहा ब्रोकर, पीड़ित हलकान
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप

जमीन पर अतिक्रमण के मामले में एसडीएम ने कोतवाल को दिया निर्देश (मनीष श्रीवास्तव 'अंकुर') बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा शिव गुलाम निवासी कौशल किशोर शुक्ल ने उप जिलाधिकारी सदर को पत्र देकर पिकौरा शिव गुलाम में गंदा नाले के निकट अपनी जमीन से अतिक्रमण हटवाने की मांग किया है। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी ने शहर कोतवाल को निर्देश दिया है कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया जाय। बता दें कि शहर में खुद को दबंग साबित करने पर तुले एक ब्रोकर ने सड़क के उस पार की भूमि बैनामा कराकर गलत चौहद्दी लिखाकर सीधे सड़क के दूसरे तरफ की जमीन पर दांत गड़ा दिए हैं। कहा जाता है कि यह ब्रोकर इतना शातिर है कि इसके चंगुल से निकल पाना मुश्किल है। स्थानीय मालवीय मार्ग पर केनरा बैंक के पीछे पिकौरा शिव गुलाम निवासी कौशल किशोर शुक्ल ने उप जिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि मौजा पिकौरा शिवगुलाम की भूखंड संख्या 89 (2.।.) के संक्रमणीय भूमिधर बकब्जा स्वामी है तथा नान जेड ए० की भूखंड संख्या 89 पोखरा के खाता खेवट 25 के जमींदार रामरतन के वारिसान हैं। स्थानीय लेखपाल
साहित्यकार व समाजसेवी सत्येन्द्र नाथ मतवाला जी का निधन, शोक की लहर
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप