संदेश

Featured Post

बस्ती माकपा ने सीताराम येचुरी को दी श्रद्धांजलि

चित्र
                  (नीतू सिंह)  बस्ती (उ. प्र.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर न्याय मार्ग स्थित कार्यालय पर पार्टी और जन संगठनों के नेताओ तथा पदाधिकारियों ने बैठक कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया। कामरेड सीताराम येचुरी को श्वसन संक्रमण के कारण बीते 19अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था जहां कल अपराह्न 3.05 पर निधन हो गया था।  माकपा के जिला सचिव कामरेड शेष मणि ने जानकारी देते हुए बताया कि निधन की सूचना के बाद ही पार्टी का झंडा झुका दिया गया।14 सितंबर को उनका पार्थिव शरीर एम्स संस्थान को सौंपा जाएगा। बस्ती माकपा ने एक सप्ताह के शोक का प्रस्ताव पारित किया है जिसके क्रम में पार्टी कार्यालय पर संवेदना स्थल का निर्माण किया गया है।   माकपा के पूर्व जिला सचिव कामरेड राम गढ़ी चौधरी ने कहा की पूंजीपरस्त राजनीति बनाम जनवादी राजनीतिक संघर्ष के इस दौर में इंडिया गठबंधन के महत्व पूर्ण नेता का निधन अपूरणीय क्षति है।सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अशर्फीलाल ने कामरेड सीताराम येचुरी का राजनैतिक जीवन बेदाग रहा ।कामरेड के के तिवारी ने उन्हें याद करते हुए प्रेरणा लेकर संघर

कानपुर टु अजमेर, रेल हादसे की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला 1-1 क्विंटल का पत्थर

चित्र
                (बृजवासी शुक्ल) अजमेर। अजमेर में रेलवे ट्रैक पर एक - एक क्विंटल के सीमेंट ब्लॉक मिलने से हड़कंप मच गया है। रेलवे अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करवा दी है। राजस्थान में इससे पहले भी कई बार साजिश के तहत रेलवे ट्रैक पर सामान रखे हुए मिल चुके हैं। अजमेर में रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग जगहों पर एक-एक क्विंटल के पत्थर मिले हैं। यह घटना अजमेर के सराधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच की है।  उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब राजस्थान में ट्रेन को पलटाने की साजिश रचने का मामला प्रकाश में आया है। राजस्थान के अजमेर जिले में रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग जगहों पर करीब एक क्विंटल के सीमेंट ब्लॉक मिले हैं। बताया जा रहा है कि इस साजिश के जरिए मालगाड़ी को पलटाने की कोशिश की गई थी। करीब 1 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक रखे गए थे। बता दें कि बीते सोमवार 9 सितम्बर को कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिला था, जिससे कालिंदी एक्सप्रेस टकरा गई थी। अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर सीमेंट के एक क्विंटल वजनी ब्लॉक रखा हुआ मिला है। रेलवे ट्रैक पर एक किलोमिटर के दूरी में दो ज

5000 में आनलाइन बुलाई लड़की, फिर कमरे में मिली लाश

चित्र
                 (विशाल मोदी) गुरूग्राम (हरियाणा)। हरियाणा के गुरुग्राम में एक लड़के ने यूपी से ऑनलाइन बुक करके लड़की को बुलाया। युवक ने लड़की के लिए एक गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया। लड़की और युवक के बीच 5000 रुपए में डील हुई। उसे गेस्ट हाउस में आकर के युवक को मसाज करनी थी। लेकिन जब लड़की उस युवक के साथ कमरे के अंदर गई, तो उसने उससे 5000 रुपये के अलावा 2,500 रुपए की और डिमांड कर दी। जिसके बाद दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते लड़की की लाश की कमरे में मिली। यह मामला हरियाणा के झाड़सा गांव के पास का है। जहां के गेस्ट हाउस में 23 साल की लड़की के साथ युवक ने पहले बलात्कार किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसी आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने 8 सितम्बर रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मसाज करने वाली लड़की उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी जिसे अनिल पहल ने शनिवार शाम गेस्ट हाउस में बुलाया था।पुलिस ने बताया कि अनिल की उम्र 40 साल है। उसने पूछताछ में बताया है कि लड़की ज्यादा पैसे मांग रही थी, जिसे लेकर उससे तीखी बहस हो गई और उसने लड़की की हत्या कर दी।

मत्स्य पालन पट्टे पर प्रधान ने किया कब्जा, दे रहा जानमाल की धमकी, गुमराह करने के लिए डीएम को दिया पत्र, न्याय की गुहार

चित्र
                 (विशाल मोदी) बस्ती (उ. प्र.)। वैसे तो प्राथमिक तौर पर ग्राम प्रधान जनता को न्याय दिलाने और निर्विवाद जिंदगी बसर करने के लिए जिम्मेदार है, लेकिन लूटमार की परिपाटी के चलते राजनीति की यह पहला पायदान ही उत्पीड़न में बदल जाता है। ताजा मामले में कप्तानगंज ब्लाक के माझा गांव में प्रधान द्वारा डीएम को गुमराह कर पट्टाधारक की मछलियां चुराई जा रही हैं और पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। उक्त गांव निवासी राज निषाद पुत्र रामाजग निषाद ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद ने जिलाधिकारी को पत्र देकर गांव के तालाब को मेरे नाम पर दर्ज होने की बात कही है, जो कि निराधार है। इस तरह से प्रधान मेरे नाम से मत्स्य पालन के लिए मिले पट्टे के गड्ढे पर खुद कब्जा करना चाह रहे हैं। क्योंकि राज निषाद ने रोजी रोटी के लिए गड्ढे में मछलियां पाली हैं, जिसे प्रधान जबरदस्ती छनवा कर निकलवा लेते हैं और उसे जान से मारने की धमकी भी देते हैं। पीड़ित राज ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मत्स्य पालन

अचानक ढह गया हरमिलाप टावर, 6 की मौत - 25 घायल

चित्र
                  (विशाल मोदी)  लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर में बीते 6 सितम्बर शनिवार शाम बारिश के दौरान शहीद पथ किनारे स्थित इमारत (हरमिलाप टावर) भरभराकर जमींदोज हो गया। हादसे में एक कारोबारी समेत छह की मौत हो गई। मलबे में दबे 25 लोगों को निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनका इलाज जारी है। मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस की टीमें राहत-बचाव कार्य में देर रात तक जुटी रहीं।       (ढही इमारत, बचाव कार्य एवं जुटी भीड़) हादसे के बाद लोकबंधु अस्पताल की इमरजेंसी में हादसे में जख्मी लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो वहां पर अफरातफरी मच गई। इमरजेंसी में बेड कम पड़ गए थे। ऐसी दशा में दूसरे वार्ड में मरीजों को भर्ती किया गया। अस्पताल में हर तरफ चीख पुकार मची थी। करीब एक घंटे तक इमरजेंसी में दूसरे मरीजों को इलाज बाधित रहा। सभी डॉक्टर व स्टॉफ घायलों के इलाज में जुटे रहे। वहीं सॉयरन बजाती हुई एंबुलेंस एक-एक करके मरीजों को अंदर ला रही थी। जिन्हें स्टॉफ जरिए गेट पर रिसीव किया जा रहा था। लोकबंधु अस्पताल में हादसे में जख्मी लोगों को इलाज मुहैया

डीपीएस व यूरो किड्स पचपेड़िया बस्ती में मना गणेश चतुर्थी, बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग

चित्र
                      (नीतू सिंह) बस्ती (उ. प्र.)। दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल तथा यूरो किड्स पचपेड़िया रोड शाखा विद्यालय में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अमरमणि पांडेय और प्रधानाचार्या श्री मती अर्चना पाण्डेय जी द्वारा गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप - प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  इस अवसर पर छात्र - छात्राओं ने भगवान श्रीगणेश  के जीवन से जुड़ी कहानियाँ और नाट्य मंचन किया। विद्यालय मे चित्रकला प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।  उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के निदेशक अमर मणि पांडेय व प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना पांडेय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ये बच्चे ऐसे ही सौहार्द्र के साथ अपना जीवन व्यतीत करेंगे।  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की शैक्षणिक समन्वयक श्रीमती दिव्या पाठक एवं विद्यालय के सहयोगी शिक्षक के.बी.श्रीवास्तव अविनाश पांडेय, राम आशीष सर, नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा ऋचिका सिंह, पूजा शुक्ला, अंकिता श्रीवास्तव, संजू सि

चलती ट्रेन में 8 डिब्बे पीछे छोड़ 4 किमी आगे बढ़ गई किसान एक्सप्रेस

चित्र
                  (संतोष दूबे) बिजनौर (उ. प्र.)।  जिले में रविवार को धनबाद जा रही यात्री ट्रेन किसान एक्सप्रेस की कुछ बोगियां अचानक इंजन से अलग हो गईं। ऐसा होने से बोगियां पीछे रह गईं। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने मीडिया को जानकारी दी कि घटना सुबह 4 बजे की है‌। कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं। ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। इस घटना में 8 डिब्बे पीछे छूट गये थे। किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि बिजनौर में किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गई, जबकि 8 डिब्बे पीछे छूट गए। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर थी। आनन-फानन में इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी गई जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना तब हुई जब दो स्लीपर बोगियों के बीच ‘कपलिंग’ (बोगि