बस्ती : मार्मिक सुसाइड नोट लिखकर फांसी पर झूल गई छात्रा
.jpg)
(विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.)। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में एक बीए फाईनल की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। वह छेड़खानी और फब्तियों से परेशान हो गई थी। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने मार्मिक पत्र लिखते हुए विवेक नाम के एक युवक पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। वह अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। मृतका के मामा ने थाने में तहरीर दे दी है। जानकारी के मुताबिक सोनहा थाना क्षेत्र के छनवतिया गांव निवासी प्रतिभा (19) बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह तुरकौलिया गांव में अपने मामा रमेश के घर रह कर पढ़ाई कर रही थी। सोमवार 23 मई को दोपहर घर में ही छत के कुंडी से रस्सी के सहारे उसका फंदे से लटकता शव मिला। युवती के बाएं हाथ से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करना बताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रतिभा ने फांसी लगाने के पहले सुसाइड नोट लिखा था। मैं सभी लोगों से माफी मांगना चाहती हूं, मैं इतनी गलत नहीं हूं, जितना बताया जा रहा है। मानती हूं, गलती हुई है, मैने कुछ भी नहीं बताया है। शायद इस कारण