नाराज होने की औकात नहीं, मैं एक फकीर हूं : आजम खान
.jpg)
(बृजवासी शुक्ल) लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से अनबन की अटकलों और पार्टी छोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। आजम खान ने कहा कि मेरी नाराज होने की औकात नहीं है। मेरे जिनसे रिश्ते बन जाते हैं वो मेरी तरफ से हमेशा रहते हैं। मेरी कोई नाराजगी नहीं है, मैं एक फकीर हूं। ये हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। वहीं दूसरी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान बोले कि पहले कोई माकूल कश्ती सामने आए, अभी मेरा जहाज ही काफी है। बता दें कि, सपा शासन के दौरान पार्टी में जबरदस्त दबदबा रखने वाले आजम खान को दर्जनों मामलों में 27 महीने न्यायिक हिरासत में बिताने के बाद शुक्रवार 20 मई को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। आजम खान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से अनबन की अटकलों के बीच मंगलवार को लगातार दूसरे दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही से बाहर रहे। आजम खान ने सोमवार को स्पीकर सतीश महाना के कक्ष में शपथ ली थी। हालांकि वो सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए थे और सदन के सदस