संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

25 करोड़ के ऋण धारकों को 20 फीसदी अति. धनराशि

चित्र
(बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । आत्मनिर्भर भारत के तहत लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग (एमएमएमई) के अन्तर्गत 25 करोड़ के ऋणधारक उद्यमियों को गारन्टी इमरजेन्सी क्रेडिट लाईन (जीईसीएल) के अन्तर्गत 20 प्रतिशत धनराशि अतिरिक्त दी जायेगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने बताया कि 29 फरवरी 2020 को ऋण खाते में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष यह अतिरिक्त धनराशि दी जायेंगी ताकि उद्योगों को बढावा मिल सके।      उन्होंने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 03 लाख करोड़ रूपये के सहायता पैकेज के अन्तर्गत यह 20 प्रतिशत धनराशि उद्यमियों को दी जा रही है। जिससे कि वे कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की अवधि में धीमें पड़े उद्योग को गति मिल सकें। उन्होने 25 करोड़ का लोन लेने वाले उद्यमियों से वे यह लाभ लेने के लिए अपने बैंक से सम्पर्क करें।     उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि ऐसे उद्यमियों का डाटा सभी बैंको से प्राप्त कर उन्हें प्रस्तुत करे। इलाहाबाद/इण्डियन बैंक के प्रबन्धक आशीष गोयल ने बताया कि उन्होने 40 के सापेक्ष 26 उद्यमियों को

गोआश्रय : 3 दिन में उपभोग प्रमाण पत्र दें बीडीओ

चित्र
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गोआश्रय स्थलों पर पशुओं के भरण-पोषण के लिए प्रेषित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र 03 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है।          -   -   -   -   -   -   -   -   -   - देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

बिजली विभाग की लापरवाही से गई बन्दरों की जान : आशीष

चित्र
बस्ती (उ.प्र.) । शहर के मालवीय मार्ग पर मंगला काली मंदिर के मुख्य गेट के सामने स्थित मार्केट में शॉर्ट सर्किट से कल यानि रविवार को सात बंदरों की मृत्यु की सूचना मिलने पर पिकौरा शिव गुलाम के सभासद प्रतिनिधि व भाजपा नेता आशीष शुक्ल व उनके साथियों द्वारा मौके पर पहुंचकर वन विभाग, जिला पशु चिकित्सालय, कोतवाली बस्ती आदि को अवगत करवाकर पंचनामा लिखवा कर बंदरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।    भाजपा नेता आशीष शुक्ल ने कहा कि की यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुई है। अगर बिजली विभाग इस पर संज्ञान नहीं लेगा तो आगे भी इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी । उन्होंने बताया कि जब वो और उनके साथी मौके पर पहुंचे, तब तक बिजली का तार धू धू कर जल रहा था। बिजली का तार पुराना होने की वजह से शार्ट सर्किट की घटना घटित हुई है।     मौके पर रौता चौकी प्रभारी कन्हैया पांडेय, अखिलेश कुमार, अविनाश कुमार, सुधीर कुमार मोनू शुक्ल, पंकज श्रीवास्तव, श्रवण मिश्र, दीपक गुप्ता, अजय कुमार, सुधाकर तिवारी एवं राजन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।           ➖     ➖     ➖     ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग

चोरी की आधा दर्जन बाईक बरामद, दो गिरफ्तार

चित्र
(नीतू सिंह)  संतकबीरनगर (उ.प्र.) । पुलिस ने चोरी की छः मोटरसाइकिल, अवैध कट्टा व नाजायज चाकू के साथ दो शातिर अन्तर्जनपदीय बाईक चोरों गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है।     पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीश भदौरिया के पर्यवेक्षण में 28 जून को एसओजी, स्वाट व थाना महुली की संयुक्त टीम द्वारा महुली क्षेत्रान्तर्गत तिनहरी पुलिया के पास से दो अभियुक्तों रुद्र मिश्रा व संतोष चौरसिया को चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद अवैध कट्टा 12 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की निशानदेही पर मुखलिसपुर के पास से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया । रूद्र मिश्रा पुत्र प्रमोद मिश्रा गोण्डा के वजीरगंज थाने के बाबा कुटी एवं संतोष चौरसिया पुत्र रामलखन चौरसिया कुशीनगर जिले के थाना अहिरौली बाजार के नवापार का निवासी है।    उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना महुली पर मु0अ0सं0 184 / 2020 धारा 41 / 411 / 420 / 467 / 468 / 471 भादवि, मु0अ0सं

हाईस्कूल में रिया जैन इण्टर में अनुराग मलिक टॉपर

चित्र
(सुधीर शुक्ल)  यूपी बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित हो गया है। हाईस्कूल और इंटर दोनों में ही बड़ौत के श्रीराम इंटर कॉलेज के छात्रों ने टॉप किया है। इंटर में अनुराग मलिक ने 97 फीसदी मार्क्स लाकर टाॅप किया है जबकि हाईस्कूल में रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।          अनुराग ने कहा कि मैनें बहुत मन से पढ़ाई की थी। इसमें मेरे अध्यापकों के साथ साथ परिजनों का भी बहुत योगदान रहा। अनुराग ने इस सफलता के बाद भगवान का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे साथ साथ परिजनाें ने भी बहुत मेहनत की थी। पढ़ाई के दौरान मेरा ध्यान रखा। कब क्या पढ़ाना है इसका पूरा टाइम टेबल बनाया।       उन्हाेंने बताया कि वो आमतौर पर 15 से 16 घंटे पढाई करते थे। परीक्षा के दौरान 18 घंटे तक पढ़ाई की। अनुराग मलिक के पिता का नाम प्रमोद मलिक है और वह बड़ौत के ही रहने वाले हैं। उनका बड़ौत में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है।    अनुराग बताते हैं कि बिना ट्यूशन के उन्होंने टॉप किया है। वह आईएएस अफसर बनना चाहते हैं। अनुराग ने बताया कि सभी विषयों को एक तरह पढ़ा। अनुराग ने बताया कि मम्मी कोई काम नहीं करने

बस्ती शहर में एक जगह मरे सात बन्दर

चित्र
(सुधीर शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय शहर के मालवीय मार्ग पर डाक अधीक्षक कार्यालय के पास आज सुबह सात बन्दरों की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना का कारण करंट लगना बताया जा रहा है।         इस घटना से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर जरूरी कार्यवाही कर रही है। एकाएक इतनी बड़ी संख्या में बन्दरों के मरने की खबर पूरे शहर में फैल गयी है।      मालवीय रोड शहर का व्यस्त मार्ग है। जिसके कारण देखने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी मार्ग पर केनरा बैंक के निकट ही डाक अधीक्षक का कार्यालय है, जहां करंट लगने से बन्दरों की मौत हुई। इस सम्बन्ध में डीएफओ ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है, जो अपनी कार्यवाही करेगी और आवश्यकतानुसार पोस्टमार्टम भी कराया जा सकता है। देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628 

सिद्धार्थनगर में सात नये कोरोना पाजिटिव

चित्र
(विशाल मोदी)  सिद्धार्थ नगर (उ.प्र.) । सिद्धार्थनगर जनपद में सात नये कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने के साथ ही यहां अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या दो सौ इकतालिस हो गयी है।  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा रॉय ने बताया कि आज भी एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कोरोना (COVID - 19) के बावन एक्टिव केस हैं। यहां अभी तक उपचार के बाद 179 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है। जिले में अभी तक दस कोरोना (COVID - 19) पीड़ितों की मृत्यु हो चुकी है।          ➖    ➖    ➖    ➖     ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

भाजपा विधायक कोरोना पाजिटिव

चित्र
(बृजवासी शुक्ल)  लखनऊ । सूबे के विधान सभा क्षेत्र 190 लम्भुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार 27 जून को उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया।     राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों, चालक, गार्ड व अन्य कर्मचारियों को होम कोरेन्टीन करने की हिदायत दी गई है। रविवार को राजधानी में उनके परिवार के सदस्यों, चालक, गार्ड व अन्य कर्मियों के सैम्पल भी लिए जाएँगे।           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

बस्ती : ईवीएम हाउस का निरीक्षण 30 को

चित्र
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। मुख्य निर्वाचन अधिकरी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा ईवीएम, वीवीपैट के वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण दिनाॅक 30 जून 2020 को पूर्वान्ह 11.00 बजे किया जायेगा। उक्त जानकारी एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र ने दी है।         उन्होने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय पार्टी के अध्यक्ष/मंत्री/प्रतिनिधियों से अपील किया है कि तहसील बस्ती सदर के परिसर में स्थापित ईवीएम स्ट्रांग रूम निरीक्षण के समय उपस्थित होने का कष्ट करें।         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

यूपी बोर्ड के नतीजे, टापर्स को एक लाख और लैपटॉप

चित्र
(ऋषभ शुक्ल)  लखनऊ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे आज घोषित किए गए। इस बार भी नतीजे डिजिटल मोड में जारी किए गए। यूपी बोर्ड की इंटर या मैट्रिक की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 35 फीसदी अंक चाहिए। रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होने वाला है। इस बार टॉपर्स को एक लाख रुपए और लैपटॉप देंगे।    इस बार परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने के लिए बहुत सख्त इंतजाम किए गए थे। टास्क फोर्स, पुलिस, डीएम सभी ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए साझा प्रयास किए। नतीजे जारी होने से पहले स्टूडेंट्स बिल्कुल भी तनाव न लें। अच्छे या कम अंक आपके भविष्य का फैसला नहीं करते। जैसे-जैसे नतीजों की घड़ी पास आ रही है स्टूडेंट्स के दिल की धड़कने भी बढ़ रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही हैं पास फीसदी अच्छा रहेगा।

बस्ती : दो ही असलहा रख सकेंगे लाइसेंसी, 30 तक अंकित करायें यूआई न.

चित्र
बस्ती (सू.वि.)। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने  कहा है कि शस्त्र लाइसेंस धारक केवल दो शस्त्र रख सकता है। यदि किसी भी लाइसेंस धारक के पास पूर्व में तीन शस्त्र लाइसेंस या तीन शस्त्र अंकित हैं, तो संबंधित लाइसेंस धारक को किसी भी एक शस्त्र को किसी भी शस्त्र लाइसेंस धारक, आर्म्स डीलर या थाना (मालखाना) में निस्तारण कर शस्त्र लाइसेंस निरस्त /  सरेंडर करना होगा।   उन्होंने बताया कि आर्म्स (एमेंडमेंट) एक्ट 2019 के माध्यम से आयुध अधिनियम, 1959 की धारा 3(2)(1), 5(1) (ए),6 8(1) 13(3)(ए), (11), 15(1), 25(1), (ए)(बी)(डी), 25(1ए), 25(1एए), 25(1बी)(बी)(1),27(3), 44(2)(एफ) में संशोधन किए गए हैं तथा धारा 2(1)(ईए), 25(1एबी), 25(6), 25(7), 25(8) एवं 25(9) में कतिपय नए प्रावधान जोड़े गए हैं।   उन्होंने बताया कि शस्त्र लाइसेंस की अवधि धारा-15 के अनुसार 3 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दी गई है। प्रत्येक शस्त्र लाइसेंस धारकों को शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण हेतु, आगामी नवीनीकरण के समय 3 वर्ष के स्थान पर 5 वर्ष का नवीनीकरण शुल्क निर्धारित लेखाशीर्षक में जमा कर वांछित व प्रपत्रो के साथ आवेदन करना होगा।              उन्होंने

टिड्डियों के दल ने बोला हमला, पूरा गांव तैयारी में

चित्र
बस्ती (उ.प्र.) । बहादुरपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कराली में टिड्डी दल ने प्रवेश कर दिया है, और सारी फसल बर्बाद हो जा रही है। किसान बेहाल हैं। लोग थाली ढोलक तसला बजा रहे हैं जिससे टिड्डियों का दल रुकने ना पाए आगे बढ़ता रहे।  कोरोना जैसी महामारी के बाद किसान के लिए बहुत बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। इसके लिए शासन के निर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। सभी लोगों को शासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए जिस से आने वाली आपदा से बचा जा सके।    डीएम आशुतोष निरंजन ने लोगों से अपील की है की टिड्डियों का दल ढोलक थाली आदि का शोर करने से नीचे नहीं बैठता है और सभी को अलर्ट रहने की सलाह दी है।          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

बस्ती पुलिस मुठभेड़ : चार असलहा तस्कर गिरफ्तार

चित्र
(बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे  प्रभारी एसओजी. सर्वेश राय की टीम व थानाध्यक्ष कप्तानगंज हरेकृष्ण उपाध्याय की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान आज प्रातः उस समय चार अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया जब अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया।    पुलिस के अनुसार उक्त मामले में शहर कोतवाली क्षेत्र के बरगदवा निवासी उमेश चौधरी पुत्र रामाज्ञा चौधरी, संतोष चौधरी पुत्र रामबृक्ष चौधरी, पुरानी बस्ती क्षेत्र के हवेली खास निवासी धर्मेंद्र चौहान उर्फ धामू चौहान पुत्र स्व. राजाराम एवं वाल्टरगंज क्षेत्र के पलाने निवासी राजकुमार उर्फ हेटे चौधरी पुत्र बाबूराम द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस मुठभेड में अभियुक्तों को एसजेपीएस. इन्टरनेशनल स्कूल के सामने पुलिया के पास से अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया ।    उक्त गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने व बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज पर

डंफर से दबकर युवक की मौत, मां घायल

चित्र
(सौरभ श्रीवास्तव) टिनिच (बस्ती) । स्थानीय क्षेत्र के गटरा पुल के पास गिट्टी लदे अनियंत्रित डम्फर की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और युवक की मां गम्भीर रूप से घायल हो गयी है।      गौर थाने के टिनिच चौकी क्षेत्र के गटरा पुल के पास की इस घटना में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी तीस वर्षीय शिव दत्त पुत्र बुद्धिसागर शुक्ल की डंफर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। शिवदत्त की साठ वर्षीय मां सत्यवती गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं।    सीओ हरैया शिव प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे, चौकी प्रभारी टिनिच जय प्रकाश चौबे ने जेसीबी लगवाकर शव निकालकर रास्ता खाली करवाया ।           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

कल आ रहा है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

चित्र
(ऋषभ शुक्ल)  प्रयागराज । यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम एकसाथ कल शनिवार को 12:30 बजे घोषित होगा। 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक दो साल की मेहनत का नतीजा जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं कोरोना का संक्रमण फैलने से पहले क्रमश: 3 और 6 मार्च को समाप्त हो गई थी। कॉपी जांचने का काम 16 मार्च को शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के कारण 18 मार्च से टालना पड़ा था। उसके बाद 5 मई से ग्रीन जोन और 12 मई से ऑरेंज जोन में मूल्यांकन शुरू होकर जून के पहले सप्ताह तक सभी जिलों में कॉपियां जांचने का काम पूरा हो गया। समय से रिजल्ट देने के लिए पहली बार यूपी बोर्ड ने अलग से पोर्टल बनाकर छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल एवं लिखित परीक्षा समेत अन्य सूचनाओं को अपडेट किया। इससे एक तो बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को रिजल्ट तैयार करवाने के लिए दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ा और समय के अंदर रिजल्ट भी तैयार हो गया।  यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट द

बस्ती : विकास महरुम एक गांव

चित्र
(सौरभ श्रीवास्तव)  बस्ती (उ.प्र.) । विकासखंड कप्तानगंज की सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करने की होड़ लगी हुई है और कागजों में लगभग पूरा भी कर लिया गया है किंतु धरातल की स्थिति कुछ और बयां कर रही है जिसका पुख्ता सबूत ग्राम पंचायत सरैया मिश्र के राजस्व ग्राम बनकटा दुबे के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र राम मूर्त हैं, जो पूरी तरह से आवास विहीन और भूमिहीन हैं। किसी तरह से दीवार खड़ी कर टीन टप्पर से बने घर में जीवन यापन कर रहे हैं।      उक्त मनोज ने बताया कि  प्रधान से लेकर ब्लॉक स्तर तक शौचालय एवं आवास के लिए गुहार लगा चुके हैं, फिर भी विकासखंड कप्तानगंज के आला अफसर या तो मनोज कुमार की बात को समझ नहीं पा रहे हैं अथवा ग्राम प्रधान सरैया मिश्र उन्हें आवास और शौचालय का लाभ देना नहीं चाह रहे हैं ऐसे में कहीं ना कहीं प्रतीत होता है कि मनोज कुमार भेदभाव पूर्ण रवैया के शिकार हो रहे हैं।  वीडियो देखें : - इसका एक प्रमुख कारण यह भी प्रतीत होता है कि विकासखंड कप्तानगंज के संयुक्त विकास खंड अधिकारी कप्तानगंज विकासखंड के सुधि ना के बराबर लेते हैं जिसके कारण यहां पर गिने चुने प्रधान सरैया मिश्र जैसी स्थिति उ

दो ही असलहे रख सकेंगे लाइसेंसी

चित्र
(सौरभ श्रीवास्तव)  लखनऊ। गृह मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है कि राजधानी के लाइसेंसधारक दो से अधिक हथियार नहीं रख सकेंगे। जिनके पास दो से अधिक शस्त्र हैं, उनको तीसरा जमा कराना होगा। पिछले साल ही गृह मंत्रालय ने नयी आयुध नियमावली को मंजूरी दी थी। इसके तहत अब शस्त्र लाइसेंस तीन के बजाए 5 साल में नवीनीकरण कराया जा सकेगा। डीएम अभिषेक प्रकाश की ओर से इस आशय का आदेश आज जारी कर दिया गया।     लखनऊ के सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिंह ने बताया कि शस्त्र लाइसेंसधारकों को लाइसेंस रिन्यूवल कराते समय हलफनामा देकर यह बताना होगा कि उसके पास दो से ज्यादा शस्त्र नहीं हैं। आधिकारिक तौर पर लाइसेंस जमा न करने पर तीसरा लाइसेंस निरस्त माना जाएगा। शस्त्र लाइसेंस के रिन्यूवल के समय को भी 3 साल से बढ़ाकर 5 साल किया गया है।  लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश की ओर से आदेश जारी किया गया है।  सिंह के मुताबिक अब राजधानी में कोई भी शस्त्र धारक दो से अधिक असलहे नहीं रख सकेगा। जिनके पास दो से अधिक शस्त्र हैं उनको तीसरा थाने, पुलिस लाइन या शस्त्र की दुकान में जमा कराना हो

शिवम मिश्र को भारत लाने के प्रयास तेज, राना ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
(बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । यू पी हैंडबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने सूबे के खेल निदेशक डॉ आर पी सिंह तथा ओलंपिक संघ के प्रदेशीय महासचिव श्री आनंदेश्वर पाण्डेय से मिलकर बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्र को भारत लाने सम्बन्धी माँगपत्र सौपा। खेल निदेशक ने इस संदर्भ में वस्तु स्थिति से सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया है जबकि यू पी ओलम्पिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय ने आश्वस्त किया कि निजी स्तर पर आर्थिक सहयोग कराने का प्रयास करेंगे।      उक्त जानकारी देते हुए राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि खेल भवन में विभागीय डायरेक्टर से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी गयी। उन्होंने सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ाने शुरू होने के बाद सार्थक प्रयास किया जाएगा। इसी तरह के डी सिंह बाबू स्टेडियम परिसर में ओलंपिक संघ के कैम्प कार्यालय पहुच श्री राना ने महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय को भी माँगपत्र देकर मदद की गुहार लगाई। विदित हो कि जिले का बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्र निजी व्यय पर एक माह की ट्रेनिंग के लिए 15 मार्

इन्सपेक्टर शीला ने चलाया चेकिंग अभियान

चित्र
(अंकुर श्रीवास्तव)  बस्ती (उ.प्र.) । महिला थाना प्रभारी शीला यादव के नेतृत्व में रोडवेज तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चेकिंग किया गया।   इस दौरान महिला उपनिरीक्षक निधि यादव सहित अन्य महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रही। वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट, मास्क, सीट बेल्ट आदि चेक करके वाहनों का चालान किया।         महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने कहा कि वाहनों को नियम कानून के दायरे में रहकर चलाए। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें। कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क जरूर लगाएं।         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

12 साल से उसी पर टिका है मुकेश अंबानी का वेतन

चित्र
(प्रशांत द्विवेदी)  मुंबई। देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की अपनी मुख्य कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से सालाना सैलरी वित्त वर्ष 2019-20 में भी 15 करोड़ रुपए रही। उनकी सैलरी पिछले 12 सालों से इसी स्तर पर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कोविड-19 को देखते हुए इस वित्त वर्ष सैलरी नहीं लेने का फैसला किया  मुकेश अंबानी ने 2008-09 से सैलरी, अलाउंस और कमीशन सभी मिलाकर अपने मेहनताने को सालाना 15 करोड़ रुपए पर बरकरार रखा हुआ है। वह अब तक सालाना 24 करोड़ रुपए से अधिक छोड़ चुके हैं जबकि कंपनी के सभी पूर्णकालिक निदेशकों के मेहनताने में पिछले वित्त वर्ष के दौरान अच्छी वृद्धि हुई।     अधिकतर कर्मचारियों से 10-50% की कटौती का फैसला RIL ने 2019-20 के लिए अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 के कारण देश पर व्यापक सामाजिक और आर्थिक असर हुआ है। इसके मद्देनजर मुकेश अंबानी ने अपनी सैलरी छोड़ने का फैसला किया है। अंबानी ने अप्रैल अंत में अपनी सैलरी छोड़ने का फैसला किया था जब कंपनी के अधिकतर कर्मचारियों के वेतन में 10-50 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया गया है। कंपनी के म

कृष्णा मिशन हास्पिटल में आयुष्मान भारत योजना लागू

चित्र
(बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई है। इससे जुड़ी सभी सुविधायें अस्पताल की ओर से मरीजों को प्रदान की जा रही हैं। चेयरमैन बसंत चौधरी ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि भारत सरकार की इस महत्वांकाक्षी योजना के तहत हर प्रकार के मरीजों के इलाज व आपरेशन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।     उन्होंने कहा इस योजना के तहत डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, सांस फूलना, हृदयरोग, बुखार, पेट सम्बन्धी रोग, निमोनिया, मलेरिया, पीलिया, पित्त की थैली की पथरी, अपेन्डिक्स, बवासीर, हार्निया, बच्चेदानी आदि के आपरेशन की सुविधायें उपलब्ध हैं। अस्पताल का उद्देश्य है कि इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों।    डा. अजीज ने कहा कि अस्पताल की सेवाओं के बारे में जानकारी के लिये मो.न. 9984092900 पर संपर्क किया जा सकता है। यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस से फैले संक्रमण काल में सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे है साथ ही लाउडस्पीकर के जरिये मरीजों और तीमारदारों को कोविड प्रोटोकाल की जानकारी देते हुये उन्हे जागरूक किया जा रहा है।            ➖    ➖    ➖