25 करोड़ के ऋण धारकों को 20 फीसदी अति. धनराशि
(बृजवासी शुक्ल) बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । आत्मनिर्भर भारत के तहत लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग (एमएमएमई) के अन्तर्गत 25 करोड़ के ऋणधारक उद्यमियों को गारन्टी इमरजेन्सी क्रेडिट लाईन (जीईसीएल) के अन्तर्गत 20 प्रतिशत धनराशि अतिरिक्त दी जायेगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने बताया कि 29 फरवरी 2020 को ऋण खाते में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष यह अतिरिक्त धनराशि दी जायेंगी ताकि उद्योगों को बढावा मिल सके। उन्होंने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 03 लाख करोड़ रूपये के सहायता पैकेज के अन्तर्गत यह 20 प्रतिशत धनराशि उद्यमियों को दी जा रही है। जिससे कि वे कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की अवधि में धीमें पड़े उद्योग को गति मिल सकें। उन्होने 25 करोड़ का लोन लेने वाले उद्यमियों से वे यह लाभ लेने के लिए अपने बैंक से सम्पर्क करें। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि ऐसे उद्यमियों का डाटा सभी बैंको से प्राप्त कर उन्हें प्रस्तुत करे। इलाहाबाद/इण्डियन बैंक के प्रबन्धक आशीष गोयल ने बताया कि उन्होने 40 के सापेक्ष 26 उद्यमियों को