पहली बार बोले नीतीश - सरकार तो बनेगी ही

(संतोष दूबे) नई दिल्ली। देश की सियासत में फिलहाल नीतीश कुमार बड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं। देशभर की नजरें नीतीश कुमार पर टिकी हैं। वहीं देश में मची सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां पहुंचते ही नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार तो बनेगी ही, सरकार तो बनेगी ही। नीतीश कुमार दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं एनडीए की बैठक में जाने से पहले जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि हम एनडीए के साथ है और आज बैठक में नीतीश जी जायेंगे। इंडिया गठबंधन के साथ बातचीत पर कहा ये अफवाह है हम पूरी तरह से एनडीए के साथ है। इंडिया गठबंधन से हमारी कोई बातचीत नहीं है। तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंच गए हैं। तेजस्वी यादव ने भी दिल्ली पहुंचते ही बड़ा बयान देते हुए कहा कि देखिए आज की बैठक में क्या होता है ? वहीं नीतीश कुमार के साथ दिल्ली आने पर कहा दुआ सलाम हुई और क्या बात हुई ? धैर्य रखिए, देखिए क्या होता है, देखते रहिए ...