अरे वाह ! वोट देने पर सिनेमा हाल व शापिंग में 25 फीसदी डिस्काउंट

 

                (संतोष दूबे)

गाजीपुर। जिले की डीएम आर्यका अखौरी इस वक्त सुर्खियों में हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 1 जून को यहां वोट डाले जाएंगे और इसके लिए डीएम ने अनोखी पहल की है। मतदान करने वालों को सिनेमा हाल व शापिंग में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की डीएम आर्यका अखौरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 1 जून को यहां वोट डाले जाएंगे और इसके लिए डीएम ने अनोखी पहल की है। उन्होंने वोटिंग के लिए लोगों को प्रोत्‍साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सिनेमा हॉल और शॉपिंग पर डिस्‍काउंट की पेशकश की है।
     (जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी)

डीएम आर्यका अखौरी के मुताबिक, गाजीपुर में मतदाताओं को दो से चार जून तक कई चीजों में डिस्काउंट दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए वोटर्स को अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा। मतलब एक जून को वोट डालिए और दो से चार जून तक डिस्काउंट का लाभ उठाइए।

गाजीपुर डीएम ने कहा कि 1 जून को मतदान करें और दो से चार जून तक स्थानीय सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल में 25 प्रतिशत की छूट पाएं। छूट पाने के लिए मतदाताओं को अपनी उंगली पर लगी स्याही या वोटिंग मार्क दिखाना होगा। जिला प्रशासन के इस ऐलान के बाद लोगों और खासतौर पर युवाओं में खासा उत्साह है।

     ➖  ➖  ➖  ➖  ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत