कोरोना रिटर्न : बस्ती में नौ एक्टिव केस : रहें सतर्क
%20(1)%20(1).jpg)
(बृजवासी शुक्ल) बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से जनपद में नौ (09) कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। जनपद में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसकी रोकथाम हेतु बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय तथा सतर्कता प्रबन्धन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने राजस्व विभाग के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी, एवं पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक एवं विकास विभाग के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी तथा अन्य समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्ष को नोडल अधिकारी नामित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नही है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। इस बीमारी का फैलाव संक्रमित व्यक्ति के द्वारा खासने और छीकने पर मुंह एवं नाक से निकलने वाले ड्रापलेट्स के माध्यम से होता है। उन्होने बताया कि छीकते-खांसते समय रूमाल अथवा टिशू पेपर इस्तेमाल करने के साथ ही साथ साबुन एवं पानी से ...