बस्ती : डीएम ने किया टीकाकरण केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण

 

                           (विशाल मोदी) 

 बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । वृहद कोविड टीकाकरण महाभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने विकास खण्ड कुदरहा के टीकाकरण केन्द्र शुकुलपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय कड़जा अजमतपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शुुकुलपुरा टीका केन्द्र पर फर्स्ट डोज के 20 छूटे हुए लोगों के पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी जय प्रकाश व एमओआईसी डॉ. फैज वारिश को निर्देश दिया कि 2007 से पूर्व जन्म वाले बच्चें जिनकी आयु 14 प्लस है, का तत्काल टीकाकरण कराकर दो दिन के अन्दर सूची कोविन पोर्टल पर दर्ज करायें।
डीएम ने कड़जा अजमतपुर के कोटेदार पतिलाल तथा शुकुलपुरा के कोटेदार हरिश्चन्द्र को टीकाकरण में सहयोग न करने पर राशन उठान को रोके जाने का निर्देश डीएसओ को दिया। पूछताछ करने पर उन्हें ज्ञात हुआ था कि बिना टीका लगवाये ही दोनो कोटेदारों ने राशन कार्डधारक को राशन वितरित कर दिया।
उन्होने निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्र की ए.एन.एम., आगनबाडी, आशा, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, हल्का लेखपाल छूटे हुए लोगों को चिन्हित कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित