संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आधार पैन लिंकिंग डेट बढ़ी

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) नई दिल्ली । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार (30 दिसंबर) को आधार और पैन को जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दी । आयकर भरने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना बेहद जरूरी है । सीबीडीटी ने कहा कि 'आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139एए की उपधारा 2 के तहत आधार के साथ पैन को जोड़ने की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर, 2019 से 31 मार्च, 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।' सरकार की तरफ से कहा गया था कि अंतिम तारीख (31 दिसंबर) बीत जाने के बाद आपका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो सकता है। इसको लेकर आयकर विभाग ने कई बार सार्वजनिक सूचना भी जारी की थी। हालांकि आखिरी तक को आगे बढ़ाने के बाद फिलहाल करोड़ों लोगों को सरकार ने राहत दे दी है। लोगों को 3 महीने का अतिरिक्त समय मिला है । यह पहला मौका नहीं है जब सरकार ने इस डेट को आगे बढ़ाया हो इससे पहले 31 सितंबर को आधार-पैन लिंकिंग के लिए अंतिम तारीख घोषित की गई थी , जिसे बढ़ाकर 30 दिसंबर किया गया था । बता दें कि वित्त मंत्रालय द्वारा 31 मार्च को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, जिसके पास भी पैन कार्ड

मनोरंजन का खजाना

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) मनोरंजन का कोई जवाब नहीं । ये जो फोटोग्राफर आप देख रहे हैं कमाल का है । ये व्हाट्सएप पर वायरल बहुत ज्यादा पसन्द किया जाने वाला वीडियो है । देखने के लिए नीचे लिखे ब्लू लिंक पर क्लिक करें  : - https://youtu.be/Jy_OZj55tpM देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें  : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0  : - 9450557628

उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) बस्ती ( सू.वि. उ. प्र. ) । जिले में उद्योग को बढावा देने के लिए विभागीय अधिकारी उद्यमियों के प्रार्थना-पत्रों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश एडीएम रमेश चन्द्र ने दिया है। वे कलक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बैंक शाखा प्रबन्धको को निर्देश दिया है कि ऋण आवेदन पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित करें ।  उन्होने कहा कि तीन माह का समय वित्तीय वर्ष के बचे है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति अच्छी नही है। जिला उद्योग केन्द्र के 42 के सापेक्ष मात्र 08 और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का 29 लक्ष्य के सापेक्ष 10 तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग के 32 के सापेक्ष मात्र 01 ऋण प्रार्थना पत्र स्वीकृत किया गया है। इस स्थिति पर उन्होंने असंतोष भी व्यक्त किया।  समीक्षा में उन्होने पाया कि एक जनपद एक उत्पाद में 40 के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 04 आवेदको को ऋण वितरित किया गया है। स्टैण्डअप इण्डिया योजना 71 के लक्ष्य के सापेक्ष एक भी ऋण नही दिया गया है। उन्हो

जनवरी ग्राम उत्सव माह 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) बस्ती ( सू.वि. उ. प्र. ) । नववर्ष नवउत्कर्ष के अन्तर्गत जनवरी माह को ग्राम उत्सव माह के रूप में मनाया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। इसके अन्तर्गत सभी गाॅव में 01 जनवरी को कम से कम एक कार्य अवश्य शुरू किया जायेंगा।  उन्होने बताया कि 01 जनवरी को 129 सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू किया जायेंगा, जिसकी लागत 709.5 लाख है। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 224 विद्यालयों के मरम्मत/जिर्णोधार का कार्य शुरू कराया जा रहा है। जिसकी लागत 544.26 लाख रूपये है। इसके अलावा मनरेगा के अन्तर्गत 20 खेल मैदानों का निर्माण शुरू कराया जा रहा है। मनरेगा के अन्तर्गत 129 कम्पोस्ट गड्ढे, 336 सोकपिट, 235 पशु चरन, 991 सम्पर्क मार्ग, 66 तालाब निर्माण, 77 नाला सफाई एवं 403 अन्य कार्य शुरू किए जायेगे। इसकी कुल लागत 2967.70 लाख रूपये है।  इस संबंध में सीडीओ अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा डारीडीहा प्राथमिक विद्यालय पर शौचालय का शिलान्यास किया जायेगा। मा0 विधायक सदर दयाराम चैधरी द्वारा श्रीपालपुर में अन्तेष्टि स्थल का शिलान्यास किया जायेगा। मा0 विधायक हर्रैया अ

बस्ती : 1 जनवरी से शुरू होंगे 50 करोड़ के काम : डीएम

चित्र
 बस्ती ( उ0प्र0 ) ।  “नववर्ष नव उत्कर्ष” अभियान अंतर्गत बस्ती जनपद में जनवरी माह को ग्राम उत्सव माह के रूप में मनाया जाएगा। १ जनवरी को ग्रामों में शुरू कराए जाने वाले कार्यों की संख्या एवं अनुमानित लागत ५० करोड़ है । 1)129 सामुदायिक शौचालय  2)224 विद्यालयों में अवस्थापन के कार्य। 3)मनरेगा के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्य - A)२० खेल के मैदान B)129 कम्पोस्ट पिट C)336 सोकपिट D)235 पशु चरन E)991 संपर्क मार्ग F)66 तालाब निर्माण, 77 नाला सफाई एवं 403 अन्य कार्य ।        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

सात जनवरी तक दस बजे से खुलेंगे स्कूल : डीएम

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने म शीतलहर तथा ठण्ड को ध्यान में रखते हुये आदेश दिये है कि जनपद बस्ती अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय परिषदीय वित्तविहीन केंद्रीय राज्य सरकार मदरसा बोर्ड सहित समस्त विद्यालय दिनांक 01 जनवरी 2020 से 07 जनवरी 2020 तक प्रातः 10:00 बजे से खोले जायें । भीषण ठण्ड को देखते हुए इसके पहले दस दिनों से प्ले ग्रुप से जूनियर हाई स्कूल तक स्कूलों को बन्द किया गया था ।  जिलाधिकारी ने आदेश दिये है कि इसका कड़ाई से पालन  किये जाने को कहा है । देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें  : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0  : - 9450557628

बस्ती : एटीएम तोड़कर 30 लाख की चोरी 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)     बस्ती  ( उ0प्र0 ) । स्थानीय दक्षिण दरवाजा पर स्थित स्टेट बैंक का एटीएम तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली । करीब तीस लाख की चोरी का अनुमान बताया जा रहा है ।     पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अपराधी अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं । यह एटीएम तोड़कर की गयी चोरी बड़ी घटना के साथ ही साथ पुलिस के लिए चुनौती भी है । चोरी गयी सही धनराशि का पता लगाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पंकज , सीओ गिरीश सिंह और एसओ पुरानी बस्ती सर्वेश राय की मौजूदगी में जांच पड़ताल और नोटों की गिनती की जा रही है । फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया है । एटीएम का शटर लाॅक कर सील कर दिया गया है ।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने भी घटना स्थल का जायजा लिया । एटीएम बीती रात बन्द था । शटर लाॅक था । चोरों ने पहले शटर तोड़ा , उसके बाद अन्दर घुसकर एटीएम तोड़कर बैंक के माल पर बड़े पैमाने पर हाथ साफ किया और चलते बने । किसी को कानों कान न खबर हुई न ही कोई हलचल । बता दें कि अभी हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक लूटकाण्ड में लुटेरों ने चालीस लाख रूपये एक झटके में

अक्षरा और पवन सिंह के गाने की धूम , देखें वीडियो

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) मुंबई । भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह और अक्षरा सिंह ब्रेकअप के बाद एक साथ कभी नजर नहीं आए हैं । जिस फिल्म या गाने में ये दोनों एक साथ नजर आ जाते थे वो पहले से ही हिट मान लिया जाता था । लोग आज भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं । यही कारण है कि आए दिन पवन सिंह और अक्षरा सिंह का कोई न कोई भोजपुरी गाना ट्रेंड करता नजर आ जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही गाना ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है । इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा जबरदस्त डांस और रोमांस करते नजर आ रहे हैं । पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ये गाना है तो काफी पुराना लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिख जाता है । यही गाना एक बार फिर से तेजी से व्यूज बटोर रहा है । हम बात कर रहे हैं इस जोड़ी के एक जबर्दस्त गाने 'दोल्हा पत्ती' की । हाल ही में ये गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को 6 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है ।  भोजपुरी फिल्म 'धड़कन' का सुपरहिट गाना 'दोल्हा पत्ती' अक्षरा और पवन सिंह के पॉपुलर रोमांटिक गानों में से एक है । वीडियो देखने के

केरल के राज्यपाल को सीएए पर बोलने से रोका

चित्र
  तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) नई दिल्ली  । केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं । उनका आरोप है कि प्रसिद्ध इतिहासकार इरफान हबीब ने स्टेज पर चढ़कर उन्हें बोलने से रोका , जब वो संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शन पर चर्चा कर रहे थे । इस संबंध में केरल के राज्यपाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है । जिसमें उन्होंने बताया है कि मंच से बोलने के दौरान कैसे इरफान हबीब उन्हें रोकने पहुंच गए ? इस दौरान उनके सुरक्षागार्ड्स के साथ हल्की धक्का - मुक्की भी हुई है । केरल के राज्यपाल ने इस घटना की निंदा की है । केरल गवर्नर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में कहा गया है, 'इरफान हबीब ने राज्यपाल के उद्घाटन भाषण को बाधित करने की कोशिश की । उन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद को कोड करने पर राज्यपाल के कहा कि उन्हें गोडसे को कोड करना चाहिए । उन्होंने राज्यपाल के एडीसी और सुरक्षाकर्मी को धक्का भी दिया ।' उन्होंने थोड़ी देर बाद एक और ट्वीट किया । इसमें उन्होंने लिखा , 'मैं पहले के वक्ताओं का जवाब दे रहा था और लोगों को संविधान की मूल भा

कलवारी पुलिस ने पकड़े गौ तस्कर

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) बस्ती  ( उ0प्र0 ) । जिले की कलवारी पुलिस ने डीसीएम में वध हेतु ले जाते हुए चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है ।      कलवारी पुलिस ने महुआपार कला से एक डीसीएम नंबर यूपी 62 T 0 874 जिसपर दो राशि गोवंश पशु के साथ 4  नफर अभियुक्त गण को  मौके से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से सभी के पास से एक एक अदद नाजायज चाकू भी  बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 284 /19 धारा 3/ 5A / 8 गोवध निवारण अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या  285 /19,  286 /19, 287 / 19 ,288 /19 धारा 4 /25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा सभी के खिलाफ पंजीकृत  कराया गया ।   इस मामले में पुलिस टीम ने शैलेंद्र पुत्र गुल्लर निवासी  माझा उल्टा  थाना टांडा कोतवाली जिला अंबेडकर नगर ,  रमजान पुत्र बैतुल्लाह निवासी महुआपार कला थाना कलवारी बस्ती , मजनू पुत्र जैनुला निवासी महुआपार कला थाना कलवारी बस्ती एवं कन्हैया उपाध्याय पुत्र रमापति उपाध्याय निवासी धारूपुर थाना करौदी को गिरफ्तार किया गया ।          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshw

झारखंड : सोरेन ने आंदोलन में दर्ज मुकदमें वापस लिए

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) रांची ।  हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं । झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने हेमंत सोरेन को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई । हेमंत सोरेन के साथ तीन मंत्रियों ने भी शपथ ली । शपथ लेने के कुछ घंटों बाद देर शाम हेमंत सोरेन ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक ली । हेमंत सोरेन ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में दो साल पहले पत्थलगड़ी को लेकर हुए आंदोलन के दौरान दर्ज मामले वापस लेने का फैसला किया । इसके साथ - साथ राज्य के पारा शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं समेत सभी अनुबंधकर्मियों के बकाये का जल्द से जल्द भुगतान किये जाने का भी फैसला लिया गया । झारखंड के मंत्रिमंडल सचिव अजय कुमार सिंह ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक रविवार को सचिवालय में हुई । मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी एक्ट) एवं संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम (एसपीटी एक्ट) में संशोधन का विरोध करने तथा पत्थलगड़ी करने के संबंध में दर्ज किए गए मामले वापस लेने की प्रक्रिया प्रारंभ क

अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) नई दिल्ली । बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 77 वर्षीय अभिनेता को उनके 'सिनेमा की दुनिया में दिए गए उत्कृष्ट योगदान' के लिए फिल्म उद्योग का सर्वोच्च सम्मान मिला है । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैl उन्होंने बॉलीवुड में 50 वर्षों से ज्यादा की लंबी यात्रा तय की हैl बिग बी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जो आज भी टीवी पर आते समय लोग उतने ही चाव से देखना पसंद करते हैंl उन्होंने एंग्री यंग मैन से लेकर एक बूढ़े लेकिन फाइटर वकील तक की भूमिका निभाई है और न जाने कितने शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से अमिट छाप दर्शकों के मन में छोड़ी हैl अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक भी कहा जाता है और उनके द्वारा किए गए अभिनय का लोहा बॉलीवुड का हर कलाकार मानता हैl आज भी वह रविवार को अपने घर जलसा के बाहर इंतजार कर रहे फैन्स से मिलते हैं और उनका आभार प्रकट करते हैंl अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव प

टीईटी परीक्षा आठ जन. को

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) लखनऊ । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा  ( यूपी टीईटी ) की परीक्षा आठ जनवरी को होने वाली है । इस आशय के पत्र जारी करते हुए परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित महाविद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है ।  उत्तर प्रदेश शासन उच्च शिक्षा अनुभाग - 1 अनु सचिव हरेन्द्र कुमार सिंह की आज्ञा से संयुक्त सचिव डॉ. अमित भारद्वाज द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 द्वारा  आठ जनवरी 2020 दिन बुधवार को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता ( यूपी टीईटी ) परीक्षा के आयोजन के दृष्टिगत उच्च शिक्षा विभाग उ0प्र0 के अधीन महाविद्यालयों में आठ जनवरी 2020 को अवकाश घोषित किया जाता है ।             ➖ ➖  ➖  ➖  ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

जीआईसी ग्राउंड से तुरन्त अतिक्रमण हटवाने केनिर्देश दिये डीएम ने

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) बस्ती ( सू.वि. उ.प्र. ) । 'एक बस्ती श्रेष्ठ बस्ती' लोगों के साथ बस्ती महोत्सव 2020 की तैयारियों का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कार्यक्रम स्थल राजकीय इण्टर कालेज ग्राउन्ड का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया । जिलाधिकारी यह देख कर दंग रह गये जीआईसी ग्राउण्ड में कुछ लोग झोपड़ी डालकर रह रहे है तथा खेती भी कर रहे है। प्रधानाचार्य ने इसके बारे में कभी कोई जानकारी नही दिया। प्रधानाचार्य से पूछ-ताछ किए जाने पर वे इसका कोई समुसिच जवाब नही दे पाये। उन्होंने एसडीएम सदर तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि झोपड़ियां तत्काल हटवाएं । जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव के दौरान काफी भीड़ होने की सम्भावना है। इसलिए चहारदीवारी तोड़कर एक नया गेट लगवाये। एक गेट प्रवेश द्वार तथा दूसरा गेट निकास होगा। वाहन पार्किंग के लिए पुराने स्थल को ही चिन्हित किया गया है ।  उन्होने मुख्य मंच के मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया है। मुख्य पाण्डाल के अलावा उन्होने विभागों के प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग एवं अन्य स्थलों का स्थान निर्धारण करने के बारे में अधिकारियों से चर्चा किया। इस दौरान सीडीओ अरविन्द प

5 सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस : डीएम.

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) बस्ती ( सू.वि. उ. प्र. ) ।  पोषण पुर्नवास केन्द्र में अतिकुपोषित बच्चों को न भेजने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने हर्रैया, कप्तानगंज, दुबौलिया , सदर तथा बहादुरपुर के सीडीपीओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। कलक्टेªट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक में उन्होने पाया कि हर्रैया में 07 में 01, कप्तानगंज में 05 में शून्य, दुबौलिया में 09 मे 02 शहर में 04 में शून्य बहादुरपुर में 04 में 01 बच्चों को पुर्नवास केन्द्र भेजा गया है ।  जिलाधिकारी ने साऊघाॅट, रामनगर तथा विक्रमजोत में सभी अतिकुपोषित बच्चों को पुर्नवास केन्द्र भेजने पर प्रशंसा किया है। उन्होने कहा कि पुर्नवास केन्द्र में आने वाले बच्चों के माता को एक कम्बल भी दिया जायेगा। उन्होने कहा कि पुर्नवास केन्द्र में मेडिकल आफीसर की तैनाती के लिए कार्यवाही की जायेंगी।  उन्होने संतोष व्यक्त किया कि अतिकुपोषित सभी 73622 बच्चों के परिवार को मनरेगा का जाॅब कार्ड, खाद्या्रन्न के लिए राशन कार्ड तथा शौचालय निर्माण करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगनबाडी कार्यकर्ती के द्वारा शौचालय क

यात्रियों की अमानत पर हाथ साफ करने वाली टैक्सी सहित मालिक गिरफ्तार @ पुरानी बस्ती

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)        ( संजीव पाण्डेय )  बस्ती  ( उ0प्र0 ) । पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है , जो टैक्सी में सवारियां बैठाकर उनके चोरी और ठगी जैसे घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से रफूचक्कर हो जाते थे । पुरानी बस्ती पुलिस ने न केवल अपराधी को पकड़ा , बल्कि ऐसी कारगुजारियों में प्रयोग की जाने वाली बोलेरो को भी अपने कब्जे में ले लिया है । पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के दिशानिर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्वेश राय थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती एवं उनकी टीम  द्वारा बस्ती रोडवेज से उक्त मामले में लिप्त टैक्सी मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।  गिरफ्तार किया गया शिवकुमार यादव पुत्र संतराम यादव नरायनपुर धोबीघाट थाना कुरेभार जनपद  सुल्तानपुर का निवासी है । इसके पास से घटना में प्रयोग की गयी बोलेरो सं0 - UP44 - AX - 2421 एवं  चोरी किए गये 29500 /- नगद व पीड़ित गोविन्द जायसवाल का ड्राइविंग लाइसेन्स भी बरामद किया गय

नये साल पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं @ 31

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)           ( विशाल मोदी ) लखनऊ । नए साल के स्वागत पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों से निपटने की पुलिस ने तैयारी कर ली है । पुलिस को हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। नए साल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को लेकर डीजीपी कार्यालय से सभी जिला पुलिस प्रमुखों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान भीड़ वाले इलाकों और प्रमुख बाजारों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को भी कहा गया है ।        निर्देश दिए गए हैं कि नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं न होने पाएं। इसके लिए जिलों के पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। यह भी चेताया गया है कि चेकिंग के नाम पर किसी से अभद्रता न हो। सीसीटीवी कैमरों के जरिए हुड़दंग मचाने वालों पर नजर रखी जाए। खुफिया तंत्र को सक्रिय किया जाए और डायल 112 पर आने वाली शिकायतों पर तत्काल ऐक्शन लिया जाए। वहीं, 31 दिसंबर की शाम से ही शराब की दुकानों और उसके आसपास पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बिना अनुमति के लाउडस्पीकरों का प्रयोग होने पर कार्रवाई क

दस दिन बन्द रहेंगे बैंक

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)         ( ऋषभ शुक्ल )   नई दिल्ली । नयासाल 2020 शुरु होने में अब चन्द दिन बचे हैं । लोग जनवरी महीने की प्लानिंग कर रहे हैं । ऐसे में आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि इस महीने 10 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा । बता दें कि इन 10 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं ।            कब और कहां बंद रहेंगे बैंक ? 1 जनवरी- नए साल 2020 के पहले दिन 1 जनवरी को आइजॉल, चेन्नई, गंगटोक और शिलॉन्ग में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। 2 जनवरी- आइजॉल और चंडीगढ़ में गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 11 जनवरी- महीने का पहला शनिवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 14 जनवरी- मकर संक्रांति के अवसर पर अहमदाबाद में बैंक हॉलिडे है। 15 जनवरी- इस दिन उतरायण पून्यकाल मकर संक्रांति त्योहार, पोंगल, माघ बिहू और टुसू पूजा की वजह से बेंगलुरू, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे। 16 जनवरी- तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे। 17 जनवरी- उजहवार थिरुनाल पर चेन्नई में बैंक

पैन आधार लिंक करने की अन्तिम तिथि कल , ऐसे करें लिंक

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)  ( प्रशान्त द्विवेदी )   नई दिल्ली । पैन-आधार को 31 दिसंबर तक लिंक कराना अनिवार्य है । ऐसा न करने पर पैन कार्ड रद्द माना जाएगा। अगर आपने अभी तक आधार-पैन को लिंक नहीं कराया है तो जल्द से जल्द इसे लिंक करा लें। इन्हे लिंक कराने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से या एक SMS करके इन्हे लिंक करा सकते हैं। हम आपको इन्हे करने के दोनों तरीकों के बारे में बता रहे हैं।           एक SMS से करें लिंक आयकर विभाग ने करदाताओं को ऑप्शन दिया है कि वह SMS के जरिए भी आधार-पैन को लिंक कर सकते हैं। यह तरीका सबसे आसान है ।  इसके लिए आपको अपने फोन में UIDPN टाइप करना है। इसके बाद स्पेस देकर अपना आधार नंबर और उसके बाद पैन नंबर दर्ज करना है।  उदाहरण के लिए UIDPAN<space><12-digit Aadhaar><space><10-digit PAN> लिखकर 567678 या 56161 पर भेजना है ।  इसके बाद आयकर विभाग आपके दोनों नंबर को लिंक प्रोसेस में डाल देगा ।          ऑनलाइन कर सकते हैं लिंक सबसे पहले अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो पहले खुद को रजिस्टर कीजिए । इसके बाद आयकर वि

मुलायम अस्पताल में भर्ती : डाॅ0 ने दी छुट्टी

चित्र
    तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) लखनऊ । समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मुंबई के एक अस्पताल में उपचार के बाद रविवार को छुट्टी दे दी गई । पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था । सूत्रों ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि श्री यादव को तीन दिनों पहले यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । देश के रक्षा मंत्री रह चुके सपा नेता के करीबी सहायक ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर ऐसा किया गया था । उन्होंने बताया कि उपचार पूरा होने के बाद रविवार को सपा संस्थापक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसके बाद वह लखनऊ लौट गए । पार्टियों की पटरियां बदलते हुए मुलायम सिंह यादव वैसे तो तीन दशक की सियासी यात्रा में वर्ष 1989 तक मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गए थे लेकिन उनकी राजनीति की असल जमीन इसके बाद अयोध्या से ही तैयार हुई थी। 1990 में जब मुलायम ने कहा था कि अयोध्या में परिंदा पर भी पर नहीं मार सकता तो अपनी बात को गलत साबित न होने देने के लिए उन्होंने निहत्थे कारसेवकों

एक ही दिन एसपी . ने किया दो थानों का औचक निरीक्षण

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0) बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।  पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा लगातार थानों का निरीक्षण किया जा रहा है । श्री मीना ने शुक्रवार को रूधौली और कल शनिवार को मुण्डेरवा और लालगंज थाने का निरीक्षण किया ।    पुलिस अधीक्षक ने थाना  लालगंज का  औचक निरीक्षण किया । श्री मीना ने थाना कार्यालय के रजिस्टर नंबर 8 , अंगुष्ठ छाप रजिस्टर , अपराध रजिस्टर , एक्टिव लिस्ट , राजनैतिक सूचना रजिस्टर , बीट सूचना रजिस्टर , फ्लाई शीट रजिस्टर , हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया । एसपी. ने थाने पर आने वाले आगन्तुकों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु  थानाध्यक्ष लालगंज को निर्देशित किया तथा थाना  लालगंज  के अधिकारी /  कर्मचारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

प्रियंका गांधी के साथ कोई बदसलूकी नहीं हुई : डा. अर्चना सिंह

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)      ( अंकुर श्रीवास्तव )   लखनऊ । सीओ डॉ. अर्चना सिंह ने प्रियंका गांधी के उन आरोपों का खण्डन किया है , जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की । अर्चना सिंह ने कहा कि उनसे किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की गई । उन्होंने कहा कि बिना किसी जानकारी के उनके फ्लीट का रास्ता बदला गया । प्रियंका गांधी की फ्लीट की जिम्मेदारी सीओ अर्चना सिंह के पास थी । जो जानकारी थी , उसके मुताबिक उनका काफिला कौल हाउस जाने के लिए निकला , लेकिन रास्ते में बगैर जानकारी के फ्लीट का रास्ता बदल दिया गया था । अर्चना सिंह ने बताया कि उन्‍होंने सुरक्षा की दृष्टि से रास्ता जानना चाहा था । उन्‍होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर धक्का - मुक्की करने का आरोप लगाया है । महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि धक्‍का-मुक्‍की में वह गिर गई थीं । अर्चना ने कहा कि प्रियंका गांधी बगैर हेलमेट लगाए स्कूटी पर बैठी थीं । सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट लगाने को भी कहा गया । उसके बाद वह पैदल मार्च करने लगीं । उनके साथ कोई बदसलूकी नहीं हुई , मैंने अपना कर्तव्य निभाया । प्रियंका के आरोप पर एसएसपी लखनऊ ने बयान

भाई की मौत के बाद भी प्रियंका की सुरक्षा करती रहीं डाॅ0 अर्चना @ प्रियंका का लखनऊ दौरा

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)               ( अंकुर श्रीवास्तव ) लखनऊ। जिस भाई की कलाई पर इतने वर्ष तक राखी बांधकर सीओ डॉ. अर्चना सिंह ने रक्षा की कामना की। उस भाई की मौत का दुखद समाचार जब मिला तो डॉ. अर्चना कुछ पल के लिए सहम गईं। जब उनको भाई की मौत की सूचना मिली, तब वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में तैनात थीं ।      डाॅ0 अर्चना ने इस भयंकर दुख की घड़ी में भी खुद को संभाला और फर्ज निभाने की ठानी। उनके कंधों पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। डॉ. अर्चना ने अपने भाई की मौत की सूचना किसी को भी नहीं दी। प्रियंका वाड्रा की सुरक्षा की डयूटी पूरी और फिर एसएसपी को अपने भाई की मौत की सूचना दी। प्रियंका वाड्रा के सीओ पर धक्कामुक्की कराने के आरोप पर डॉ. अर्चना आहत हैं। डॉ. अर्चना माडर्न कंट्रोल रूम में सीओ हैं। उनके चचेरे भाई को पीलिया हो गया था। पीलिया होने के कारण शरीर में संक्रमण भी हो गया। दिल्ली के एक अस्पताल में चचेरा छोटा भाई जिंदगी और मौत से लड़ रहा था। डॉ. अर्चना भाई से मिलने के लिए छुट्टी मांग रही थी। हालांकि उनको छुट्टी ही

बस्ती - लावारिश मन्दबुद्धि को प्रसव : मदद को उठे अनेकों हाथ 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)                 ( गंगा पाण्डेय ) बस्ती  ( उ0प्र0 ) । जिले के रूधौली कस्बे में आज अपराह्न एक मन्दबुद्धि लावारिश महिला को प्रसव हो गया । स्थानीय युवा समाजसेवियों ने प्रसव पीड़ा होने पर उसे बीमार समझकर समझकर अस्पताल में भर्ती कराया , जहाँ उसके एक बच्चे को जन्म दिया । घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में कौतूहल है ।         रूधौली विकास खण्ड के निकट क्षेत्र में लावारिश घूम रही और मांग कर खा रही मन्दबुद्धि महिला दर्द से कराह रही थी । उसे हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष राजकुमार सोनी , दिनेश चौरसिया , विवेक गौड़ , वीरू सिंह , रोहित , उपनवत पाण्डेय आदि ने आटो में लादकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया । जहां स्टाफ नर्स श्वेता गुप्ता और दाईयों की मदद से उसे नार्मल डिलीवरी हुई । उसे तीन किलो एक सौ ग्राम का बच्चा पैदा हुआ और जच्चा - बच्चा दोनों स्वस्थ हैं । इस निरीह गरीब की सेवा करके अस्पताल परिवार भी निहाल हो रहा है और लोग खुशियाँ मना रहे हैं । इस घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रूधौली ने भी अस्पताल पहुंच कर उसका हालचाल

प्ले वे से 8 तक के स्कूल 31 तक बन्द 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।        मौसम में लगातार जारी गिरावट और बढ़ती जा रही ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बच्चों के स्कूल की छुट्टियाँ बढ़ाकर इकतीस दिसम्बर तक कर दी हैं ।       जिलाधिकारी श्री निरंजन ने बताया है कि प्लेग्रुप से लेकर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को ठण्ड के मद्देनजर अब 31 दिसम्बर तक बन्द कर दिया गया है । पहले यह छुट्टी 24 दिसम्बर तक की गयी थी , बाद में इसे बढ़ाकर 28 दिसम्बर तक कर दिया गया था ।               ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

सीएए पर जनजागरण हेतु भाजपा का प्रशिक्षण सम्पन्न

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0 )  बस्ती  (उ0प्र0) । आज भाजपा कार्यालय पर नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में जन-जागरण करने हेतु विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । भाजपा मीडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा ने बताया की कचहरी स्थित भाजपा कार्यालय पर रविवार को जन जागरण अभियान के तहत हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में नागरिकता संशोधन कानून के प्रचार-प्रसार पर विचार विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि विपक्ष सीएए को लेकर अफवाह फैलाकर माहौल खराब करना चाहता है, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रत्नाकर जी ने कहा कि पार्टी नागरिकता संशोधन कानून को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू की है। इसके लिए जिले के संपर्क एवं संवाद के संयोजक राजेंद्र नाथ तिवारी सहयोग में पुष्कर मिश्र, एवं सभा एवं रैली के संयोजक यशकांत सिंह सहयोग में राम चरन चौधरी, मीडिया एवं सोशल मीडिया के लिए अमृत वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है साथ में सभी मंडलो में एक संयोजक और एक सह संयोजक बनाकर घर-घर इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इससे नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विपक्ष की ओर से फैलाई गई भ्रांत

सांसद और डीएम ने ओपेन जिम में की एक्सरसाइज

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) बस्ती ( सू०वि० उ.प्र. ) । सांसद हरीश द्विवेदी तथा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज नगर वासियों एवं अधिकारियों के साथ नवनिर्मित ओपन जिम में एक्सरसाइज किया तथा नवनिर्मित लगभग 1 किलोमीटर के पाथवे पर मॉर्निंग वाक किया । इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों में इस बात की प्रसन्नता थी के उन्हें एक साथ टहलने के लिए तथा एक्सरसाइज करने के लिए अवसर प्राप्त हो गया है ।            सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि यहां और भी उपयोगी मशीनों को  लगवाएं ताकि जनता को इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जाकर्स क्लब ने  जिले में इस उपलब्धि के लिए सांसद हरीश द्विवेदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बधाई दिया ।                इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रमेश चंद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी तिवारी,जिला कृषि अधिकारी संजय श्रीवास्तव, उद्यान अधिकारी राजेंद्र यादव,   ई ओ नगरपालिका अखिलेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, कमांडेंट होमगार्ड कुलदीप सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शुभ नारायण

हेमराज मीना ने किया थाने का औचक निरीक्षण

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) बस्ती  ( उ0प्र0 ) । पुलिस कप्तान हेमराज मीना ने जिले के रूधौली थाने का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण में कोई खामी नहीं मिली । श्री मीना ने थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये । सत्ताईस दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा थाना रूधौली जनपद बस्ती का  औचक निरीक्षण किया गया ।  पुलिस कप्तान ने थाना कार्यालय के रजिस्टर नंबर आठ , अंगुष्ठ छाप रजिस्टर , अपराध रजिस्टर , एक्टिव लिस्ट , राजनैतिक सूचना रजिस्टर , बीट सूचना रजिस्टर , फ्लाई शीट रजिस्टर , हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया ।     श्री मीना ने थाने पर आने वाले आगन्तुकों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष रूधौली को निर्देशित किया गया तथा थाना रूधौली  के अधिरकारी /  कर्मचारीयो को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

डीएम. एसपी. ने बांटीं बस्ती महोत्सव की जिम्मेदारियां

चित्र
बस्ती ( सू.वि. उ. प्र. ) । बस्ती महोत्सव समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि कमेटी के नामित सदस्य अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर लें। कार्यक्रम स्थल, कार्यक्रम चयन, पंडाल निर्माण सहित वित्तीय प्रबन्धन पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि तीन दिवस में लिखित आख्या प्रस्तुत करें । जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता के लिए पूर्व तैयारी के क्रम में टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र करा लें। उन्होंने एडीएम को निर्देश दिया कि प्रतिदिन सांय तैयारी की समीक्षा अपने स्तर से करें। स्थानीय स्तर पर जिले के होनहार कलाकारों को शामिल किया जायेगा । उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम चयन में विशेष सावधानी होनी चाहिए। इस महोत्सव में जन प्रतिनिधियों/कारपोरेट को उनके नाम से पत्र जारी कर सीधे आमंत्रित किया जाय, जिससे आमजन की भागेदारी सुनिश्चित हो सके।      मुख्य पंडाल व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, मंच की साज सज्जा के लिए एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट

हर्रैया बार एसो. चुनाव , इन्द्रजीत , राम बली और राजमणि जीते

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) बस्ती  ( उ0प्र0 ) । हरैया बार एसोसिएशन के वार्षिक  चुनाव में इन्द्रजीत सिह अध्ययक्ष और रामबली रोशन उपाध्यक्ष  तथा राजमणि पाण्डेय महामन्त्री चुने गये ।    अध्यक्ष पद पर इन्द्रजीत सिंह को बानबे  ( 92 )  मत मिले जबकि निकटतम प्रत्याशी महिनाथ तिवारी को मिले 49 मत मिले । उपाध्यक्ष पद पर रामबलि रोशन को 107 मत और निकटतम प्रत्याशी अरविन्द कुमार पान्डेय को 104  मत मिले । महामंत्री पद पर राजमणि पान्डेय को 103 मत मिले , जबकि  निकटतम प्रत्याशी पाँचू को 86 मत मिले ।               ➖  ➖  ➖  ➖  ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

लखनऊ : प्रियंका पैदल पहुंच गयीं दारापुरी के घर

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) लखनऊ । नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने पर पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए रिटायर्ड आईपीएस एसआर दारापुरी के परिवारीजनों से मिलने जाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी । पुलिस ने उनकी गाड़ी को जबरन लोहिया पार्क के सामने रोक लिया । कहा कि बिना पूर्वसूचना के सुरक्षा कारणों से प्रियंका के इस तरह से जाने के चलते उन्हें रोका जा रहा है । इस पर प्रियंका ने आपत्ति जताई कहा कि जिस तरह से पुलिस ने उन्हें रोका उससे हादसा भी हो सकता था । उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनका गला दबाकर रोका । पुलिस ने  मुझे धक्का दिया , जिसके कारण में गिर गई । इसके बाद प्रियंका ने कुछ दूर पैदल फिर स्कूटी से पुल पार किया । प्रियंका स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के कुछ देर बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए एसआर दारापुरी और पार्टी की पूर्व प्रवक्ता सदफ जफर के परिवारीजनों से मिलने जा रही थीं । छह बजकर 10 मिनट पर वे इंदिरानगर स्थित एसआर दारापुरी के आवास पर पहुंचीं । यहां उन्होंने दारापुरी की बीमार पत्नी से मुलाकात की और उनका हालच