बस्ती - लावारिश मन्दबुद्धि को प्रसव : मदद को उठे अनेकों हाथ 

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


                ( गंगा पाण्डेय )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) । जिले के रूधौली कस्बे में आज अपराह्न एक मन्दबुद्धि लावारिश महिला को प्रसव हो गया । स्थानीय युवा समाजसेवियों ने प्रसव पीड़ा होने पर उसे बीमार समझकर समझकर अस्पताल में भर्ती कराया , जहाँ उसके एक बच्चे को जन्म दिया । घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में कौतूहल है । 



       रूधौली विकास खण्ड के निकट क्षेत्र में लावारिश घूम रही और मांग कर खा रही मन्दबुद्धि महिला दर्द से कराह रही थी । उसे हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष राजकुमार सोनी , दिनेश चौरसिया , विवेक गौड़ , वीरू सिंह , रोहित , उपनवत पाण्डेय आदि ने आटो में लादकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया । जहां स्टाफ नर्स श्वेता गुप्ता और दाईयों की मदद से उसे नार्मल डिलीवरी हुई । उसे तीन किलो एक सौ ग्राम का बच्चा पैदा हुआ और जच्चा - बच्चा दोनों स्वस्थ हैं ।



इस निरीह गरीब की सेवा करके अस्पताल परिवार भी निहाल हो रहा है और लोग खुशियाँ मना रहे हैं । इस घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रूधौली ने भी अस्पताल पहुंच कर उसका हालचाल जाना और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उसे देखने वालों की भीड़ लगी रही और उसकी मदद को तमाम हाथ उठने लगे ।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत