डीएम के पास पहुंचा कागजों में मुर्दा रिटायर इंजीनियर
(विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.) । सरकारी दफ्तर में बैठने वाले कर्मचारियों की गलतियों को आपने बहुत बार देखा होग लेकिन इस बार की गलती सचिव को माफ करने योग्य नहीं है। क्योंकि जिंदा डिप्टी चीफ इंजीनियर को बस्ती के सचिव ने दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया । मामला बस्ती जनपद के सल्टौआ ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दसिया का है जहां के निवासी रेलवे से रिटायर चीफ इंजीनियर गजेंद्र नाथ अपने पिता बृजलाल का मृत प्रमाणपत्र लेने के लिए सरकारी दफ्तर गए थे लेकिन हद तो तब हो गई जब सचिव अजय कुमार कनौजिया ने पिता बृजलाल की जगह जिंदा बेटे गजेंद्र नाथ को ही मृत घोषित कर दिया । मामले की शिकायत लेकर गजेंद्र नाथ प्रभारी डीएम एवं सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका के पास गए और उन्होंने बताया कि उनके पिता की मृत्यु 25 साल पहले हो गई थी लेकिन किसी कारण बस वह अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए थे । उन्होंने बताया कि नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद मृतक प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ने पर वह सरकारी कार्यलय में सपथ पत्र के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए अनुरोध किये थे लेकिन ग्राम