यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में 22 गिरफ्तार, 24 जिलों की परीक्षा निरस्त
(संतोष दूबे) लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा में कल बलिया जिले में पेपर लीक मामले में नौ और लोगों को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही अब तक कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कल इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मामले में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र को भी गिरफ्तार किया गया है और इन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है। पर्चा लीक मामले में दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्यवाही होने की भी संभावना है। यूपी बोर्ड परीक्षा के छठवें दिन 30 मार्च को 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद 24 जिलों में दूसरी पाली के तहत दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने पेपर लीक कांड के बाद लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में प्रथम दृष्टया