गोरखपुर ने बस्ती को और कानपुर ने मिर्जापुर को हराया : : प्रदेश स्तरीय बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता
(अमन पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन पूर्वाह्न में मैच कानपुर और मिर्जापुर के बीच खेला गया, जिसमें कानपुर की टीम 9 - 4 से विजयी रही। कानपुर की ओर से तमन्ना ने चार गोल किये। मिर्जापुर की टीम से भावना और खुशबू ने दो - दो गोल किये।
आज हुए दूसरे मैच में बरेली और देवीपाटन की बालिकाओं की टीम आमने सामने रही। रिया के शानदार तीन गोल की बदौलत बरेली 5 - 0 से मैच जीत गया। इस दूसरे मैच का शुभारम्भ सीआरओ नीता यादव ने किया। पहला क्वार्टर फाइनल मैच बनारस और बरेली के बीच खेला गया।बनारस ने यह मैच सुमन के दो गोल की बदौलत 5 - 0 से जीत लिया।दूसरा क्वार्टर फाइनल अयोध्या और प्रयागराज के बीच खेला गया। इस मैच में प्रयागराज ने नौ और अयोध्या ने चार गोल किये। इसमें सर्वोत्तम स्कोर सलोनी दो, चन्दा चार, रितू दो और रिद्धी ने तीन गोल किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में बस्ती का मुकाबला गोरखपुर की टीम से रहा। गोरखपुर की टीम ने यह मैच छ: गोल के मुकाबले बारह गोल से जीता। बस्ती की स्मिता ने तीन गोल और गोरखपुर की मुस्कान ने छ : गोल किये।
चौथा क्वार्टर फाइनल सहारनपुर और कानपुर के बीच खेला गया, जिसमें सहारनपुर ने दस के मुकाबले छ : गोलों से मैच जीता। सहारनपुर की ओर से शिवानी ने सात गोल और कानपुर की तमन्ना ने तीन गोल किये। मैच देर शाम तक खेले जाते रहे। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा, विकास सोनकर, अमन पाण्डेय, नेहा, प्रमेन्द्र, अंशुमान और सन्दीप यादव उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628