बस्ती में इनकाउंटर : 3 लाख उड़ाने वाला 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार

                           (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय शहर के बीचोंबीच बाईक की डिक्की से तीन लाख रुपये उड़ाने वाले शातिर अपराधी को कोतवाल राधेश्याम राय और स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने इनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इसके ऊपर पचीस हजार का ईनाम रखा था। इसका एक साथी हाल ही में सत्रह मार्च को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।

      (बांये से कोतवाल राधेश्याम राय, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव व स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय) 

कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही मे गांधीनगर एसबीआई ब्रांच के पास से बाइक की डिग्गी से तीन लाख की चोरी करने वाला 25 हजार का फरार इनामी उमेश बरुआर पुत्र जुग्गल दत्त गोंडा के मूड़ाडीहा थाने के धानेपुर का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। स्वाट टीम के कांस्‍टेबल धीरज के दाहिने हाथ को छूकर गोली निकल गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ 29 /30 मार्च की रात करीब ढाई बजे बांसी रोड हर्दिया के पास हुई।
            (घायल अपराधी उमेश बरूआर बीच में) 

इसका एक साथी सुरेश बरूआर 17 मार्च को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उमेश ने पूछताछ में बताया कि वह और उसके गैंग के लोग बैंकों के आस-पास रेकी कर पब्लिक को चकमा देकर बैग और डिक्की में रखे रुपए और सामान लेकर फरार हो जाते हैं। करीब तीन हफ्ते पहले उन्‍होंने बस्ती में गांधी नगर स्टेट बैंक के पास से एक बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपए चोरी किए थे। यह घटना रौतापार निवासी दुर्गेश के साथ हुई थी। इन रुपयों का उन्‍होंने आपस में बंटवारा कर लिया था। इनमें से 75 हजार रुपये उसे मिले थे। मंगलवार को भी वह बस्ती में चोरी करने के मकसद से आया था। इसी दौरान पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

   (घायल बदमाश को उठाते कोतवाल राधेश्याम राय व पुलिस टीम) 

इसके पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, 1500 रु. नगद और एक मोटरसाइकिल यूपी 43 एस 8254 बरामद की गई है। इसके ऊपर अयोध्या (फैजाबाद) जिले में तीन तथा गोरखपुर, बस्ती व गोण्डा में एक एक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाल राधेश्याम राय, स्वाट टीम प्रभारी राज कुमार पाण्डेय, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेन्द्रनाथ, गांधी नगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष कुमार जायसवाल, बड़ेबन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मुनीन्द्र त्रिपाठी, कोतवाली के हेका. कमलेश यादव, स्वाट टीम के हेका. राकेश यादव, का. रविशंकर शाह, देवेन्द्र निषाद, धीरज यादव, कोतवाली बस्ती के का. अमित शाही, शैलेन्द्र यादव एवं शिव प्रसाद गौड़ शामिल रहे।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत