गोरखपुर से वाराणसी हवाई यात्रा शुरु

 

                            (विशाल मोदी) 

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  गोरखपुर से वाराणसी के लिए नई उड़ान सेवा की शुरुआत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया, इसमें नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए। यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के तहत शुरू की जा रही है। इस सेवा से यात्रियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी।

बता दें कि गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या आठ और कुल विमानों की संख्या 12 हो जाएगी. राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से प्रदेश में नागरिक उड्डयन सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बता दें कि गोरखपुर से वाराणसी की दूरी 219.3 किलोमीटर की है। यहां से सड़क के मार्ग से भी एनएच 24 और 31 के रास्ते वाराणसी तक जा सकते हैं।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार