पटेल एसएमएच हास्पिटल गोटवा में नि:शुल्‍क चिकित्सा शिविर कल

                               (नीतू सिंह) 

बस्ती (उ.प्र.)। पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में आगामी 27 मार्च रविवार को दिन में 11 बजे से सायं 4 बजे तक निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है।

यह जानकारी देते हुये प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि निःशुल्क परामर्श शिविर में प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन विशेषज्ञ डा. आशीष तोमर दूरबीन विधि से मस्तिष्क एवं रीढ की हड्डी का आपरेशन, मिर्गी के दौरे, दिमाग व रीढ की चोट, सर दर्द (माईग्रेन), दिमाग व रीढ में ट्यूमर, न्यूरोल्जिया (नसों का दर्द), चेहरे का दर्द या फालिज, पीठ का दर्द, पक्षघात (ब्रेन हैमरेज), सियाटिका, डिस्क सम्बन्धी रोग, पैदाइशी दिमाग व रीढ के रोग आदि के मरीजों का उपचार करेंगे। डा, अजय चौधरी, एम डी मेडिसिन, निदेशक डा. आलोक रंजन के साथ ही अनेक चिकित्सक मरीजों को परामर्श देंगे।
पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि अनेक मरीज धन के अभाव में बेहतर चिकित्सकों के परामर्श से वंचित रह जाते हैं। उनके लिये यह निःशुल्क परामर्श शिविर उपयोगी साबित होगा।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित