यात्रियों की अमानत पर हाथ साफ करने वाली टैक्सी सहित मालिक गिरफ्तार @ पुरानी बस्ती
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( संजीव पाण्डेय ) बस्ती ( उ0प्र0 ) । पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है , जो टैक्सी में सवारियां बैठाकर उनके चोरी और ठगी जैसे घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से रफूचक्कर हो जाते थे । पुरानी बस्ती पुलिस ने न केवल अपराधी को पकड़ा , बल्कि ऐसी कारगुजारियों में प्रयोग की जाने वाली बोलेरो को भी अपने कब्जे में ले लिया है ।
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के दिशानिर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्वेश राय थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती एवं उनकी टीम द्वारा बस्ती रोडवेज से उक्त मामले में लिप्त टैक्सी मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
गिरफ्तार किया गया शिवकुमार यादव पुत्र संतराम यादव नरायनपुर धोबीघाट थाना कुरेभार जनपद सुल्तानपुर का निवासी है । इसके पास से घटना में प्रयोग की गयी बोलेरो सं0 - UP44 - AX - 2421 एवं चोरी किए गये 29500 /- नगद व पीड़ित गोविन्द जायसवाल का ड्राइविंग लाइसेन्स भी बरामद किया गया है । गिरफ्तारी से सम्बन्धित वीडियो क्लिप देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/o_gLM-6tX-c
उक्त घटना के सम्बन्ध में गोविन्द कुमार जायसवाल पुत्र रामचन्द्र जायसवाल निवासी बरगदवा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थ नगर ने सूचना दी थी कि वह बारह दिसम्बर को बड़ोदरा गुजरात से ट्रेन द्वारा अयोध्या (फैजाबाद) अपनी पत्नी के साथ आये । वहाँ से बस्ती आने के लिए साधन की तालाश में रोडवेज अयोध्या पर साधन का इंतजार कर रहे थे कि तभी एक बोलेरो चालक आकर पूछा कि बस्ती चलना है , तो मै अपनी पत्नी के साथ उसकी गाड़ी में आगे बैठ गया तथा चालक के साथ व्यक्ति ने मेरा सामान बैग व अटैची बोलेरो गाडी मे पीछे लेकर बैठ गया । रास्ते में मेरे अटैची का ताला तोड़कर उसमें रखे पैसे व सामान चुरा लिए तथा हमें पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हड़िया पुल के नीचे हाइवे पर उतारकर भाग गये इस सूचना पर थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 347/19 धारा 379 IPC पंजीकृत है । इस घटना में प्रयुक्त वाहन एवं अभियुक्त शिवकुमार यादव उपरोक्त की गिरप्तारी एवं चोरी गयी धनराशि की बरामदगी कर ली गयी ।
गिरफ्तार शिवकुमार यादव ने बताया कि वह वाहन सं0 UP44 - AX - 2421 का मालिक है जोकि अपने साथी पप्पू पुत्र अज्ञात निवासी नरायनपुर धोवीघाट थाना कुरेभार जिला सुल्तानपुर के साथ अयोध्या रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज से ऐसे व्यक्ति जो बाहर से कमा कर आते है , उन्हें बहला फुसलाकर सवारी के रुप में बैठाते है , तथा रास्ते में उनके बैग एवं अटैची आदी में रखे पैसे व समानो को चुरा लेते है । इसमें जो भी धनराशि प्राप्त होती है , गाडी का खर्च काटकर आधा-आधा बाँट लेते है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सर्वेश राय , उ0नि0 रामवशिष्ठ , हे0का0 अजय कुमार सिंह एवं का0 रामरतन तिवारी शामिल रहे ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628