नये साल पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं @ 31

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


         ( विशाल मोदी )
लखनऊ । नए साल के स्वागत पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों से निपटने की पुलिस ने तैयारी कर ली है । पुलिस को हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। नए साल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को लेकर डीजीपी कार्यालय से सभी जिला पुलिस प्रमुखों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान भीड़ वाले इलाकों और प्रमुख बाजारों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को भी कहा गया है ।



       निर्देश दिए गए हैं कि नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं न होने पाएं। इसके लिए जिलों के पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। यह भी चेताया गया है कि चेकिंग के नाम पर किसी से अभद्रता न हो। सीसीटीवी कैमरों के जरिए हुड़दंग मचाने वालों पर नजर रखी जाए। खुफिया तंत्र को सक्रिय किया जाए और डायल 112 पर आने वाली शिकायतों पर तत्काल ऐक्शन लिया जाए।
वहीं, 31 दिसंबर की शाम से ही शराब की दुकानों और उसके आसपास पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बिना अनुमति के लाउडस्पीकरों का प्रयोग होने पर कार्रवाई के लिए भी कहा गया है। यातायात संचालन दुरुस्त रखने के साथ ही ओवर स्पीड और ड्रंक ऐंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश हैं।
नए साल की दस्तक के साथ पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस की कई टीमों ने रविवार को अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। हजरतगंज में पैदल गश्त भी की। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कई इलाकों में ग्रुप बनाकर खड़े लोगों से पूछताछ भी की गई। इसके अलावा वाहनों को भी चेक किया गया ।
            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित