दस दिन बन्द रहेंगे बैंक

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


        ( ऋषभ शुक्ल )  नई दिल्ली । नयासाल 2020 शुरु होने में अब चन्द दिन बचे हैं । लोग जनवरी महीने की प्लानिंग कर रहे हैं । ऐसे में आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि इस महीने 10 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा । बता दें कि इन 10 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं ।



           कब और कहां बंद रहेंगे बैंक ?
1 जनवरी- नए साल 2020 के पहले दिन 1 जनवरी को आइजॉल, चेन्नई, गंगटोक और शिलॉन्ग में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।
2 जनवरी- आइजॉल और चंडीगढ़ में गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
11 जनवरी- महीने का पहला शनिवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
14 जनवरी- मकर संक्रांति के अवसर पर अहमदाबाद में बैंक हॉलिडे है।
15 जनवरी- इस दिन उतरायण पून्यकाल मकर संक्रांति त्योहार, पोंगल, माघ बिहू और टुसू पूजा की वजह से बेंगलुरू, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
16 जनवरी- तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।


17 जनवरी- उजहवार थिरुनाल पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
23 जनवरी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
25 जनवरी- महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
30 जनवरी- सरस्वती पूजा या वसंत पंचमी के अवसर पर अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे ।
            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖   
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत