एक ही दिन एसपी . ने किया दो थानों का औचक निरीक्षण
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा लगातार थानों का निरीक्षण किया जा रहा है । श्री मीना ने शुक्रवार को रूधौली और कल शनिवार को मुण्डेरवा और लालगंज थाने का निरीक्षण किया ।
पुलिस अधीक्षक ने थाना लालगंज का औचक निरीक्षण किया । श्री मीना ने थाना कार्यालय के रजिस्टर नंबर 8 , अंगुष्ठ छाप रजिस्टर , अपराध रजिस्टर , एक्टिव लिस्ट , राजनैतिक सूचना रजिस्टर , बीट सूचना रजिस्टर , फ्लाई शीट रजिस्टर , हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया ।
एसपी. ने थाने पर आने वाले आगन्तुकों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष लालगंज को निर्देशित किया तथा थाना लालगंज के अधिकारी / कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628