प्रियंका गांधी के साथ कोई बदसलूकी नहीं हुई : डा. अर्चना सिंह
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( अंकुर श्रीवास्तव ) लखनऊ । सीओ डॉ. अर्चना सिंह ने प्रियंका गांधी के उन आरोपों का खण्डन किया है , जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की । अर्चना सिंह ने कहा कि उनसे किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की गई । उन्होंने कहा कि बिना किसी जानकारी के उनके फ्लीट का रास्ता बदला गया ।
प्रियंका गांधी की फ्लीट की जिम्मेदारी सीओ अर्चना सिंह के पास थी । जो जानकारी थी , उसके मुताबिक उनका काफिला कौल हाउस जाने के लिए निकला , लेकिन रास्ते में बगैर जानकारी के फ्लीट का रास्ता बदल दिया गया था । अर्चना सिंह ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से रास्ता जानना चाहा था । उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर धक्का - मुक्की करने का आरोप लगाया है । महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि धक्का-मुक्की में वह गिर गई थीं । अर्चना ने कहा कि प्रियंका गांधी बगैर हेलमेट लगाए स्कूटी पर बैठी थीं । सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट लगाने को भी कहा गया । उसके बाद वह पैदल मार्च करने लगीं । उनके साथ कोई बदसलूकी नहीं हुई , मैंने अपना कर्तव्य निभाया ।
प्रियंका के आरोप पर एसएसपी लखनऊ ने बयान जारी करते हुए कहा कि गला पकड़ने और गिराने की बात पूरी तरह से गलत है । सीओ ने प्रियंका गांधी से दौरे की जानकारी मांगी थी , कांग्रेस नेताओं ने दौरे की जानकारी देने से मना किया ।
➖➖➖➖➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628