उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती ( सू.वि. उ. प्र. ) । जिले में उद्योग को बढावा देने के लिए विभागीय अधिकारी उद्यमियों के प्रार्थना-पत्रों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश एडीएम रमेश चन्द्र ने दिया है। वे कलक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बैंक शाखा प्रबन्धको को निर्देश दिया है कि ऋण आवेदन पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित करें । 



उन्होने कहा कि तीन माह का समय वित्तीय वर्ष के बचे है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति अच्छी नही है। जिला उद्योग केन्द्र के 42 के सापेक्ष मात्र 08 और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का 29 लक्ष्य के सापेक्ष 10 तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग के 32 के सापेक्ष मात्र 01 ऋण प्रार्थना पत्र स्वीकृत किया गया है। इस स्थिति पर उन्होंने असंतोष भी व्यक्त किया। 
समीक्षा में उन्होने पाया कि एक जनपद एक उत्पाद में 40 के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 04 आवेदको को ऋण वितरित किया गया है। स्टैण्डअप इण्डिया योजना 71 के लक्ष्य के सापेक्ष एक भी ऋण नही दिया गया है। उन्होंने इसे सुधार करने का निर्देश दिया है। 
बैठक में लखनऊ से आये उद्योग बन्धु के सलाहकार विनय मौर्या ने निवेश मित्र का टेªनिंग दिया। उन्होंने बताया कि कोई भी उद्यमी सिंगल विण्डो सिस्टम पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। इस पोर्टल पर 20 विभगों की 118 सेवाए है। अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित शुक्ल आनलाइन ही जमा करते हुए वह निर्धारित समय सीमा में प्राप्त कर सकता है। इस पोर्टल पर कामन आवेदन पत्र है तथा इस पर आवेदन करने के बाद उद्यमी को किसी विभाग में नही जाना होगा। अमिताभ बनर्जी ने उ0प्र0 उद्योग नीति के बारे मंे जानकारी दिया। 
बैठक मंे उद्यमी हरिश्चन्द्र शुक्ला, केके उपाध्याय, वीरेन्द्र मिश्र, अनिल सिंह, लीड बैंक मैनेजर अभिनाश चन्द्रा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत संतोष कुमार, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी विजय, ग्रामोद्योग अधिकारी एके सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी, उद्यमी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने किया। 
            -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार