डीएम ने दिये प्रति ब्लाक प्रतिदिन 4500 टीकाकरण का लक्ष्य

                            (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने प्रति ब्लॉक 3000 सेकेण्ड डोज तथा 1500 प्रति ब्लॉक 14 प्लस किशोरों को कोविड-19 टीका लगाने का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया है। जूम माध्यम से देर शाम टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि टीकाकरण के अपडेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, इसलिए ब्लॉक पर इस कार्य में तैनात पंचायत सहायक और रोजगार सेवक को गांव में लोगों को टीकाकरण केंद्र पर लाने के लिए तैनात किया जाए। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने वाले लोगों का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाए ताकि उनका पोर्टल पर विवरण अपलोड किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है इसलिए दो-चार लोगों के आने पर भी वायल को खोला जाए।

         (गौर में घर - घर जाकर टीकाकरण करने निकली टीम) 

    उन्होंने कहा कि फर्स्ट डोज लगवाने वाले लोगों को सेकेण्ड डोज लगवाने के लिए ड्यू डेट पर मैसेज भेजा गया है, परंतु कहीं-कहीं उनका सर्टिफिकेट जनरेट हो जा रहा है। ऐसे लोगों का नाम रजिस्टर में दर्ज करते हुए सेकेण्ड डोज का टीका लगवा दिया जाए। समीक्षा मे जिलाधिकारी को जिला अस्पताल के अभिषेक ने बताया कि प्रतिदिन ऐसे 20 से 25 लोग जिला अस्पताल में आ रहे हैं। इसी प्रकार की जानकारी कोविड-19 एवं कंट्रोल सेंटर विकास भवन से भी बताई गई कि 10 से 12 फोन प्राप्त हो रहे हैं। एमओआईसी बनकटी ने बताया कि उनके द्वारा 13 ऐसे लोगों का सेकेण्ड डोज लगवाया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी का विवरण रजिस्टर में अलग से दर्ज किया जाए ताकि डुप्लीकेसी से बचा जा सके।


   जिलाधिकारी ने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बस्ती सदर में प्रतिदिन 4500 टीकाकरण कराने का लक्ष्य रहेगा। इस दौरान नगर पालिका परिषद बस्ती में संचालित सभी कोचिंग को टेक अप किया जाएगा। इसके अलावा नगर पालिका परिषद बस्ती कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद सफाई कर्मियों, सुपरवाइजर, लेखपाल तथा नगरपालिका के समस्त स्टाफ को लगाकर घर- घर भेज कर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 प्लस के 172000 लक्ष्य के सापेक्ष 87792 किशोरों का टीकाकरण किया गया है। अब आउट ऑफ स्कूल किशोरों को घर-घर संचालित अभियान में टीकाकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के 1871732 मे से 1800093 लोगों का टीकाकरण करके 96.17% लक्ष्य हासिल किया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु के 367410 लक्ष्य के सापेक्ष 364103 को फर्स्ट डोज तथा 274749 को सेकेण्ड डोज लगा दिया गया है। इसी प्रकार 74 263 के सापेक्ष 5535 को बूस्टर डोज लगाया गया है। उन्होंने टीकाकरण कार्य की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को बधाई दिया है तथा विश्वास व्यक्त किया है कि 20 जनवरी तक टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
  जिलाधिकारी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को कोविड-19 का टीका लगवाने में सक्रिय सहयोग न करने के लिए हरैया के शेर बहादुर इंटर कॉलेज तथा शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से छूटे हुए छात्र-छात्राओं को विद्यालय पर बुलाकर टीका लगवाने के लिए सोमवार से सभी स्कूलों एवं मदरसों में अभियान चलाया जाए। वहां टीकाकरण पूरा करके टीम निकट के गांव में जाकर लोगों का टीकाकरण करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी को उन्होंने निर्देशित किया कि अपनी टीम के माध्यम से सेकेण्ड डोज के ड्यू लोगों को सूची के अनुसार फोन कराएं तथा टीकाकरण केंद्र पर जाने के लिए प्रेरित करें। जूम मीटिंग में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉक्टर चंद्रशेखर, सी आर ओ नीता यादव, उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत, गुलाबचंद, डॉक्टर फखरे यार हुसैन, डीएस यादव, जगदीश शुक्ला, सभी बीडीओ, सीडीपीओ, एबीएसए, एमओआईसी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, यूनिसेफ के आलोक राय, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर स्नेहिल एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार