बस्ती में पड़े सबसे ज्यादा वोट, संतकबीर नगर दूसरे नम्बर पर, सिद्धार्थ नगर फिसड्डी
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ. प्र.)। बस्ती मण्डल में तीनों जिलों की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। जिसमें सबसे अधिक मतदान बस्ती लोकसभा सीट पर हुआ। मतदान प्रतिशत के मामले में संतकबीरनगर दूसरे और डुमरियागंज तीसरे स्थान पर रहा। सायं 6 बजे चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बस्ती में सबसे अधिक 56.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत की बात करें तो बस्ती में सबसे अधिक वोट पड़े। संतकबीरनगर दूसरे नम्बर पर और डुमरियागंज यानि सिद्धार्थ नगर तीसरे नम्बर पर फिसड्डी रहा।
(अपने बूथ पर हरीश द्विवेदी ने सपत्नीक किया मतदान)बस्ती मण्डल के संतकबीरनगर जिले में शुरु में मतदान काफी धीमा रहा। दोपहर तीन बजे के बाद संत कबीर नगर में मतदान का प्रतिशत कुछ तेज हुआ। शाम पांच बजे डुमरियागंज को पीछे छोड़कर संत कबीर नगर 52.63 प्रतिशत मतदान के साथ दूसरे स्थान पर आ गया और डुमरियागंज 51.94 प्रतिशत पर आकर तीसरे नम्बर पर रहा। डुमरियागंज यानि सिद्धार्थ नगर में भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल और इंडी गठबंधन की ओर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी के बीच सीधा मुकाबला है।
(सपा प्रत्याशी कुशल तिवारी व भाजपा से जगदम्बिका पाल के बीच सीधा मुकाबला)
लोकसभा क्षेत्र 61 बस्ती में जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिले में कुल 56.67 % वोटिंग हुई है। जिले में कुल 19,02,898 (उन्नीस लाख दो हजार आठ सौ अट्ठानबे) मतदाता हैं। यहां नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। यहां बीजेपी से दो बार लगातार सांसद रहे हरीश द्विवेदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। इनका सीधा मुकाबला इंडी गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी से हैं।(संतकबीरनगर में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मीकांत निषाद के बीच सीधा मुकाबला)संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे समाप्त हो गई। यहां कुल 52.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। 5 बजे तक 51.11 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। युवाओं में खासकर फर्स्ट वोटर में मतदान को लेकर उत्साह दिखा। धनघटा विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों ने यहां मतदान बहिष्कार कर दिया। मेहनियां बूथ संख्या 2 पर सुबह 9 बजे तक सिर्फ 4 वोट पड़े। ग्रामीणों का कहना था कि रोड नहीं तो वोट नहीं। मेंहदावल विधानसभा के ग्राम मंझरिया पठान बूथ संख्या 235 पर वोट डालने जा रही जलधारी निषाद (75) गेट पर चक्कर खाकर गिर गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां मृत घोषित कर दिया।
(जलधारी निषाद (75) मतदान केंद्र के गेट पर चक्कर खाकर गिर गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया)संतकबीरनगर में 20,71,966 वोटर्स अपना सांसद चुनेंगे। इनमें महिला वोटर्स 9,68,603 और पुरुष वोटर्स 11,03,319 हैं। इस सीट पर बीजेपी से निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे सांसद प्रवीण निषाद दूसरी बार मैदान में हैं, ये 2019 में यहां से जीत कर लोकसभा पहुंचे थे। सपा से लक्ष्मीकांत निषाद और बसपा से नदीम अशरफ हैं। इस सीट पर भी भाजपा और सपा में सीधा मुकाबला है।
बस्ती जिले में एक लोकसभा सीट है। यहां कुल 56.67 प्रतिशत वोट पड़े हैं। पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर आने वाले इस लोकसभा क्षेत्र में 307 विधानसभा क्षेत्र हर्रैया में 56.64 प्रतिशत, 308 विधानसभा क्षेत्र कप्तानगंज में 58.04 प्रतिशत, 309 विधानसभा क्षेत्र रूधौली में 54.94 प्रतिशत, 310 विधानसभा क्षेत्र बस्ती सदर में 56.32 प्रतिशत और 311 विधानसभा क्षेत्र महादेवा में 57.33 प्रतिशत वोट पड़े। सबसे अधिक वोट पड़ने के मामले में कप्तानगंज क्षेत्र टाप पर रहा। दूसरे नम्बर पर महादेवा, तीसरे नम्बर पर हर्रैया, चौथे नम्बर पर बस्ती सदर और रूधौली विधानसभा क्षेत्र पांचवें नम्बर पर रहा।सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बस्ती जिले में 11 हजार 750 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। हर्रैया विधानसभा क्षेत्र में 526, कप्तानगंज में 497, रुधौली में 593, सदर में 520 और महादेवा विधानसभा क्षेत्र में 551 ईवीएम का प्रयोग किया जाना है। 1482 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है। सुरक्षा की जिम्मेदारी पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस पर रही।
बस्ती में बसपा प्रत्याशी लवकुश पटेल ने अपनी माता और पत्नी के साथ मतदान किया। हर्रैया विधानसभा से भाजपा विधायक अजय सिंह अपनी पत्नी के साथ लजहटा बूथ पर मतदान किया। कुछ मतदान शुरू होने के पहले मशीन खराब हुई। इसके चलते कई स्थानों पर मतदान बाधित रहा। हालांकि जिन बूथों पर मतदान सुचारू रूप से शुरू हुआ वहां पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गई।(भारत महा परिवार पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार पाठक, साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बरीष देव गुप्ता व समर्थक)➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें: - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628