कृष्णा मिशन हास्पिटल में आयुष्मान भारत योजना लागू


(बृजवासी शुक्ल) 


बस्ती (उ.प्र.) । मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई है। इससे जुड़ी सभी सुविधायें अस्पताल की ओर से मरीजों को प्रदान की जा रही हैं। चेयरमैन बसंत चौधरी ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि भारत सरकार की इस महत्वांकाक्षी योजना के तहत हर प्रकार के मरीजों के इलाज व आपरेशन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।    



उन्होंने कहा इस योजना के तहत डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, सांस फूलना, हृदयरोग, बुखार, पेट सम्बन्धी रोग, निमोनिया, मलेरिया, पीलिया, पित्त की थैली की पथरी, अपेन्डिक्स, बवासीर, हार्निया, बच्चेदानी आदि के आपरेशन की सुविधायें उपलब्ध हैं। अस्पताल का उद्देश्य है कि इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों।   



डा. अजीज ने कहा कि अस्पताल की सेवाओं के बारे में जानकारी के लिये मो.न. 9984092900 पर संपर्क किया जा सकता है। यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस से फैले संक्रमण काल में सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे है साथ ही लाउडस्पीकर के जरिये मरीजों और तीमारदारों को कोविड प्रोटोकाल की जानकारी देते हुये उन्हे जागरूक किया जा रहा है।


           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर