लखनऊ : ट्राइंफ क्रिकेट एकेडमी बनी चैंपियन

                         (विशाल मोदी) 

विशाल चौधरी की हैट्रिक और ऋषभ मिश्रा के अर्धशतक ने दिलाया ट्राइंफ क्रिकेट एकेडमी को खिताब 

लखनऊ। ट्राइंफ क्रिकेट एकेडमी ने यंग चैलेंजर्स क्लब को चार विकेट से हराते हुए लखनऊ में चल रही बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग जीत ली । पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी यंग चैलेंजर की टीम 37 ओवर में नौ विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी।

प्रथुल मेहता ने नाबाद 75 रन बनाए । ट्राइंफ के विशाल चौधरी ने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए वही आशुतोष वर्मा को 2 , त्रिशाल त्रिवेदी और विजय कुमार को 1-1 विकेट मिले । जवाब में ट्राइंफ क्रिकेट एकेडमी के ऋषभ मिश्रा ने मात्र 52 गेंदों पर 77 रनो की शानदार पारी खेली जिसमें 12 चौके व 2 छक्के शामिल थे , वही त्रिशाल ने नाबाद 16 और विजय ने नाबाद 13 रन बनाकर ट्राइंफ क्रिकेट एकेडमी को 25 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर जीत दिलायी।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत