12 दिसंबर से शुरू होगा सांसद खेल महाकुंभ 3.0 - हरीश द्विवेदी



                (विशाल मोदी)

बस्ती (उ.प्र.)। सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा इस वर्ष पुनः सांसद खेल महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 12 से 20 से दिसंबर तक चलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी स्टेडियम कार्यालय से फार्म लेकर पंजीकरण करा सकेंगे।

 आज सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्य और भव्य खेल प्रतियोगिता सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।
 सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि बस्ती में आयोजित होने वाला सांसद खेल महाकुंभ बहुत बड़ा आयोजन है। जिसमें लाखों प्रतिभागी भाग लेते हैं। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पंजीकरण फार्म स्टेडियम कार्यालय से प्राप्त व जमा किए जा सकेंगे। पूरे आयोजन की जरूरी तिथियों का कैलेंडर शीघ्र ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा। उसके उपरांत इच्छुक प्रतिभागी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में अपना पंजीकरण करा कर अभ्यास और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी लगभग 25 से 30 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में सांसद मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा भी मौजूद रहे।

  

आयोजन कैलेंडर की प्रमुख तिथियां

14 से 24 नवंबर तक पंजीकरण स्टेडियम कार्यालय एवं ब्लाक मुख्यालयों पर होगा 

3 से 10 दिसंबर तक ब्लॉकों पर खेल आयोजन होगा

12 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा

12 से 20 दिसंबर तक होगा सांसद खेल महाकुंभ

1 नवंबर से 13 नवंबर तक कार्यक्रम की तैयारी एवं प्रचार प्रसार होगा

        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत