नये साल में वाराणसी को पीएम देंगे सौगात

                          (विशाल मोदी) 

 वाराणसी (उ.प्र.) । रिंग रोड के जरिए पूर्वांचल से अपनी कनेक्टिविटी मजबूत कर रही वाराणसी को नए साल से पहले इनर रिंग रोड की सौगात मिल जाएगी। दिसंबर तक फुलवरिया फोरलेन पर वाहनों को फर्राटा भराने की तैयारी की जा रही है। फुलवरिया इलाके में फ्लाईओवर और सड़क का काम पूरा कर लिया गया है।

अब लहरतारा और बौलिया इलाके में रैंप उतारने की कवायद जारी है। इसके शुरू होते ही लहरतारा से कचहरी और शिवपुर पहुंचने में वाहन चालकों को जाम से राहत के साथ ही 30 मिनट तक का समय बचेगा। जीटी रोड को कनेक्ट कर रही फुलवरिया फोरलेन शहरवासियों के लिए इनर रिंग रोड की सौगात होगी। क्योंकि लहरतारा के जरिए कचहरी, शिवपुर सहित बाबतपुर रोड के जरिए आउटर रिंग रोड से शहर जुड़ जाएगा। कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और अंधरापुल पर जाम से लोगों को राहत मिलेगी। फुलवरिया फोरलेन बनने के साथ लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा।

पीएम मोदी देंगे सौगात

लहरतारा से जेपी मेहता और शिवपुर फोरलेन का करीब 90 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो गया है। इस परियोजना को दिसंबर 2021 में पूरा किया जाना है। माना जा रहा है कि अगले दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी इस परियोजना की सौगात देंगे। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि फुलवरिया फोरलेन को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके लिए दैनिक समीक्षा शुरू कराई गई है। रैंप का काम पूरा होते ही फुलवरिया फोरलेन का काम गति पकड़ लेगा।

जीटी रोड से जुड़ेंगी पांच लेन

प्रयागराज सहित अन्य शहरों को जाने वाले वाहन जीटी रोड के जरिए आगे निकलेंगे। इसमें फ्लाईओवर की एक लेन लहरतारा चौराहे पर और दो लेन बौलिया पर उतरेगी। इसके साथ ही दो लेन लहरतारा चौराहे को पार करेगी। इसमें एक वरुणा नदी पर पुल, दो रेलवे ओवरब्रिज और एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है।

                महत्वपूर्ण बातें 

- फुलवरिया फोरलेन में सड़क की दूरी- 5.3 किमी

- परियोजना में दो रेलवे ब्रिज, एक फ्लाईओवर और एक वरुणा नदी का पुल

- 60 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन का निर्माण

- फुलवरिया शिवपुर संपार चार पर 627 मीटर का आरओबी 54.37 करोड़ की लागत से बनेगा

- समपार-5 पर 643 मीटर का आरओबी 52.60 करोड़ की लागत से तैयार होगा

          ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर