शिकायत निस्तारण के साथ बुधवार को उपस्थित हों अधिकारी
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण हेतु नियत समय के अन्दर कृत कार्यवाही की आख्या निर्धारित दिवस तक न प्रस्तुत करने वाले अधिकारी को स्वयं शिकायत निस्तारण के साथ अगले बुधवार को कलेक्ट्रेट में सुबह 10.00 बजे उपस्थित रहना होगा। उक्त निर्देश जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दिये हैं।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को भेजे गये पत्र में कहा है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि तहसील दिवस या जनसुनवाई में जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्रों के शिकायतो पर पारित आदेश का समयबद्ध निस्तारण नही किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप एक ही शिकायती प्रार्थना पत्र बार-बार प्रस्तुत किया जा रहा है। जनसुनवायी में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तहसील, विकास खण्ड एवं थाना स्तर पर शिकायतो को गम्भीरता से नही लिया जा रहा है। उन्होने निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराना अपरिहार्य बताते हुए कहा कि रचनात्मक व व्यवहारिक कार्य संस्कृति अपनाया जाय।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628