सेंट बेसिल्स में पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित, मुण्डेरवा में पुलिस ने की जागरूकता @ यातायात माह
माह नवम्बर यातायात माह जनपद में अभियान चलाकर मनाया गया
पूरे महीने यातायात के नियमों और विभिन्न प्रतीक चिन्हों के सम्बन्ध में जनता को जागरूक किया गया है ।
( विशाल मोदी )
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
यातायात जागरूकता माह में चलाये जा अभियान में पुलिस विभाग ने स्कूलों - कालेजों सहित तमाम तरीके से बच्चों एवं बड़ों सभी को सुरक्षित यातायात के टिप्स दिये गये हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारियों का स्वागत करते हुए सम्मानित भी किया गया है ।
मुख्यालय के एपीएन , केडीसी , सेंट बेसिल्स , सेंट जेवियर्स , इण्डियन पब्लिक स्कूल , डाॅन वास्को , यूनिक साइंस एकेडमी सहित जिले के ग्रमीण अंचलों तक में सघन जागरूकता अभियान चलाया गया ।
यातायात जागरुकता माह नवम्बर अभियान 2019 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना एवं क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह द्वारा सेंट बेसिल्स स्कूल जनपद बस्ती में दीप प्रज्वलित कर यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में स्कूल के छात्र - छात्राओं को सम्बोधन किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र - छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों, दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का प्रयोग करने एवं उसकी उपयोगिता ,कार ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट बाँधने , वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा बच्चो को बताया गया कि इस सम्बन्ध में अपने परिवार के लोगो को भी यातायात नियम का पालन करने के लिए जागरूक करें ।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शीला यादव , यातायात उप निरीक्षक कामेश्वर सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापकगण तथा यातायात के पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के दौरान सेंट बेसिल्स स्कूल द्वारा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना , क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश सिंह ,
महिला थाना इन्सपेक्टर शीला यादव को प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया है ।
यातायात जागरुकता माह नवम्बर अभियान 2019 के तहत पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देशन के क्रम में मुंडेरवा पुलिस द्वारा बुद्धा मॉडर्न पब्लिक स्कूल एवं गन्ना विकास इंटर कॉलेज थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती में छात्र - छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । जिसमे बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों, दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का प्रयोग करने, कार ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट बाँधने व तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की सलाह दी गयी एवं छात्र - छात्राओं को यातायात के सम्बन्ध में शपथ भी दिलायी गयी ।
ज्ञातव्य है कि नवम्बर का महीना यातायात माह के रूप में मनाया जाता है । जिसका उद्देश्य सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा के सम्बन्ध में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628