देश में कर्नाटक भ्रष्टाचार में अव्वल , हिमाचल सहित 3 राज्यों में भ्रष्टाचार कम 


नई दिल्ली। देश में भ्रष्टाचार के मामले में कर्नाटक सबसे अव्वल है । एक एनजीओ के सर्वे में इस बात का खुलासा दो साल पहले हो चुका है । सर्वे में बताया गया है कि कर्नाटक के बाद सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और पंजाब शामिल है।
सर्वे में देश के सबसे कम भ्रष्टाचार वाले राज्यों का भी खुलासा किया गया है ।


सर्वे का कहना है कि हिमाचल प्रदेश, केरल और छत्तीसगढ़ सबसे कम भ्रष्टाचार होता है । बता दें कि एनजीओ ने सर्वे की रिपोर्ट को सरकारी कामों को कराने के लिए दिए जाने वाले घूसों के आधार पर तैयार किया है।



यह सर्वे सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज ने कराया था । सर्वे में 20 राज्यों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 3,000 लोगों की राय ली गई है । रिपोर्ट का कहना है कि पिछले एक साल के दौरान  करीब एक तिहाई लोगों को सरकारी काम कराने के दौरान भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ा है । सर्वे रिपोर्ट का कहना है कि आधे से ज्यादा लोगों ने स्वीकारा है कि नवंबर और दिसंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान पब्लिक सर्विसेज में भ्रष्टाचार में गिरावट आयी है ।


      -   -   -   -   -   -   -   -   -   -   -   -   -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित