सावधान : जनता को लूट रहीं पोंजी कम्पनियां
अयोध्या ( उ0प्र0 ) ।
राम की नगरी अयोध्या में भी पोंजी कम्पनियों ने ठगी का अड्डा बना लिया है । जिससे जनता की गाढ़ी कमाई डूब जाती है और कई बार लोग अवसाद में भी चला जाते हैं । पोंजी स्कीमें बनाकर देश की भोली भाली जनता को ठगने का सिलसिला बहुत पुराना है । हैरत की बात ये है कि अनेकों बार ठगे जाने के बावजूद लालची लोग कोई मौका गंवाना नही चाहते और अमीर बनने के सभी शार्ट तरीके इस्तेमाल करते हैं। ताजा मामला अयोध्या का है।
अयोध्या जनपद में पोंजी कम्पनियों का धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। जबकि आधा दर्जन से अधिक कंपनियां जनपद वासियों को करोड़ों का चूना लगाकर पहले ही चंपत हो चुकी है । जिन पर अलग-अलग थानों में मुकदमे भी दर्ज है। हाल ही में एक ऐसी ही कंपनी जनपद वासियों का करोडों रुपए लेकर फरार हो गई, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर एसएसपी तक हुई। कम समय में धन दोगुना चार गुना करने की लालच में निवेशक इन पोजी कंपनियों में अपना पैसा लगाते हैं। शुरू में तो सब ठीक-ठाक चलता है, लेकिन कंपनी के पास जब करोड़ों रुपये ईकट्ठा हो जाते हैं, तो निवेशकों को चूना लगाकर कंपनी फरार हो जाती है। बीन डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पर 1 करोड़ से ज्यादा रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए दर्जनभर से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री से लेकर एसपी तक शिकायत की है।
आरोप है कि कंपनी ने पहले लुभावने सपने दिखाकर पैसे जमा करवाया और फिर बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने के बाद रुपए लेकर कंपनी फरार हो गई। बताया गया है कि एक निवेशक की सदमे से मौत भी हो चुकी है। इससे पहले खंडासा थाने मे इस प्रकार की कम्पनियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं लेकिन जिम्मेदार पकड़े नही गये। सवाल ये है कि आखिर भोली भाली जनता आखिर कब तक ठगी का शिकार होती रहेगी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628