दुनिया का नौवां सबसे अमीर व्यक्ति भारतीय @ मुकेश अम्बानी

दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति की सूची शामिल हो गये हैं रिलायंस इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी । रिलायंस के शेयर्स ने इस वर्ष जहाँ 41 फीसदी की छलांग लगाई है , वहीं जियो में कम्पनी पैंसठ अरब का निवेश कर चुकी है और रिलायंस जियो की लिस्टिंग भी कराना चाहती है ।


                  ( प्रशान्त द्विवेदी )


मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं । फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार , अंबानी ने तीन पायदानों की छलांग लगाते हुए 12वें से नौवां स्थान हासिल किया है ।
साल 2019 की फोर्ब्स की सबसे धनवान लागों की सूची में अंबानी 13वें पायदान पर थे । यह लिस्ट इस साल की शुरुआत में जारी हुई थी । गुरुवार 28 नवम्बर 2019 को रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपये का मार्कटकैप हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई ।
गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार, फोर्ब्स की रीयल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार , रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख की कुल सम्पत्ति $60.8 अरब है । इस सूची में सबसे ऊपर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का नाम है , जिनकी कुल सम्पत्ति $113 अरब की है ।




रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने गुरुवार को 1,581.25 रुपये साल भर का उच्चतम स्तर हासिल किया । इस साल रिलायंस के शेयरों ने 41 फीसदी की छलांग लगाई है , जबकि बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स इस साल 13 फीसदी तक चढ़े हैं ।
भारतीय शेयर बाजार में मार्केटकैप के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नंबर आता है , जिसकी वैल्यूएशन करीब 7.8 लाख करोड़ रुपये है । इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर , एचडीएफसी जैसी कंपनियों का नाम आता है ।
इस साल अपनी वार्षिक साधारण सभा में रिलांयस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया था कि वित्त वर्ष 2019 - 20 के अंत तक कंपनी कर्ज मुक्त हो जाएगी ।इसके अलावा कंपनी ने अपने रिफाइनिंग बिजनेस की 20 फीसदी हिस्सा सऊदी अरामको को भी बेचने का ऐलान किया था ।



रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने सहयोगी डिजिटल प्लेटफॉर्म इकाई जियो प्लेटफॉर्म को भी शुरू करने का ऐलान किया था । इस कंपनी में रिलायंस 1.08 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है । रिलायंस ने जियो में 65 अरब रुपये का निवेश किया हुआ है ।
कंपनी जल्द ही रिलायंस जियो को लिस्ट करवाना चाहती है । इसके अलावा रिलायंस की रिटेल बाजार में भी मजबूत पकड़ है । यदि रिलायंस रिटेल शेयर बाजार पर सूचीबद्ध होती है , तो यह देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध रिटेल कंपनी बन जाएगी ।
      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450558628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार